आज हम आपको इस लेक में बताने वाले हैं की, Instagram Account Deactivate कैसे करे। आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहें है, सभी का इंस्टाग्राम में अकाउंट है, और नहीं है तो वो अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं।
आज के समय में Social Media का इस्तेमाल हम बहौत ज्यादा करने लगे हैं, और ऐसे में कई लोगो के लिए ये बहौत ज्यादा मोह लेने वाली चीज़ बन गयी है।
बहौत सारे लोग सोशल मीडिया की दुनिया में इतने ज्यादा खो गए हैं की वो पूरा दिन इसे चलाते रहते हैं। बहौत से लोग इससे परेशान भी होजाते हैं।
ऐसे में बहौत सारे लोगो को इसे बंद करना पड़ता है। लेकिन अगर हमारे मोबाइल में सोशल मीडिया की ऐप है तो हम एक बार उसका इस्तेमाल जरूर करते हैं।
इसी सिलसिले में हमने देखा और हमारे कुछ पाठकों ने भी हमसे पूछा की वो अपना Instagram Account Deactivate कैसे कर सकते हैं। तो आज हम इस लेख में यही बताने वाले हैं।
कई बार हमे कोई जरुरी काम होते हैं, या फिर बहौत सारे लोगो के एग्जाम आपने वाले होते हैं, ऐसे में वो सोशल मीडिया की वजह से अपनी पड़ही में ध्यान नहीं लगा पाते हैं।
तो ऐसे में क्या करें? तो वो ये सोचते हैं की वो अपने Instagram Account को Delete या Deactivate करदें, ताकि उनको कोई डिस्टर्ब न करे, और वो अच्छे से अपनी पड़ही कर सके।
तो चलिए आपको बताते है, की कैसे आप अपना Instagram Account Deactivate कर सकते है, अपने मोबाइल से।
Table of Contents
मोबाइल से Instagram Account Deactivate कैसे करे?
अपने मोबाइल से इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र में इंस्टाग्राम को ओपन करना होगा।
इंस्टाग्राम app में अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ओपन होगा, सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ओपन करें, फिर निचे बातये जा रहे निर्देश का पालन करें।
1- अपने मोबाइल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ओपन करें।
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम की वेबसाइट ओपन करना है, वेबसाइट ओपन करने के लिए http://instagram.com/ में जाए, आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र में इंस्टाग्राम की website ओपन कर सकते हैं। हमने क्रोम ब्राउज़र में ओपन किआ है, जैसा की आप निचे देख सकते है।
जैसा ऊपर स्क्रीशॉट में दिखाया गया है, आपको वहां पर अपना इंस्टाग्राम username और password डालना है, अपना username और password डालें और फिर login वाली बटन में क्लिक करें।
2- अब Edit Profile में क्लिक करें।
जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब यहाँ पर आपको Edit Profile वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- Temporarily Disable My Account में क्लिक करें।
अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा, यहाँ पर आपको सबसे निचे जाना है, और फिर सबसे निचे आपको Temporarily Disable My Account वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- अब अकाउंट डिलीट करने का रीज़न सेल्क्ट करें।
Temporarily Disable My Account में क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन ओपन होंगे, अब यहाँ पर आपको सबसे पहले जहाँ पर लिखा होगा, why are you disabling your Account आपको वहां पर कोई एक रीज़न सेलेक्ट करना है, की आप अकाउंट क्यू डीएक्टिवेट करना चाहते हैं।
5- पासवर्ड डालें।
अब आपको आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड डालना होगा, जहाँ पर To continue, please re-enter your Password लिखा होगा, वहां पर अपना पासवर्ड डालें।
6- Temporarily Disable Account में क्लिक करें।
पासवर्ड डालने के बाद अब आपको Temporarily Disable Account वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपका अकाउंट डीएक्टिवेट होजायेगा।
ध्यान रखें, आप मोबाइल में सिर्फ अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं, न की परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं। अगर आपको आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना है।
तो इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होगी, तभी आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
Instagram account permanently delete कैसे करे, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमने इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें इसके बारे में बताया हुआ है, आप ऊपर वाली लिंक में क्लिक करके जान सकते हैं।
तो इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की कैसे आप मोबाइल में Instagram Account Deactivate कैसे करे। आज हमने आपको सभी चीज़ बताई है की कैसे इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करते है।
अगर आपको ऊपर बताई गयी प्रोसेस में कोई चीज़ जो की समझ में नहीं आयी हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप इसे अपने Social Media एकाउंट्स में भी जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।
Read More-
My Instagram account is by mistake delete
Give me
Sorry sir
I am really sorry
Sorry sir ??
Mujhe Apni ID deactive karni hai