Instagram Reels में वीडियो कैसे बनाये? रील्स वीडियो कैसे बनाते हैं।

Instagram par reels kaise banaye, Reels kaise banaye, Reels kaise banate hain, How to make reels on instagram, Instagram par video kaise banate hain

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की Instagram Reels में वीडियो कैसे बनाये, क्या आप इंस्टाग्राम रील्स में वीडियो कैसे बनाते हैं ये जानना चाहते हैं, तो आज हम आपको यही बनाते वाले हैं की, कैसे आप रील्स में अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

आज कल हर कोई रील्स में वीडियो बनान रहा है, सभी लोग, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रील्स के वीडियो को को डालना पसंद करने लगे हैं, सभी लोग इंस्टाग्राम रील्स में वीडियो के साथ उसमे गाने को लगा कर शेयर करते हैं।

क्या है Instagram Reels?

Instagram Reels एक शार्ट विडियो शेयरिंग app है जो उपयोगकर्ता को छोटे 1530 second के शार्ट विडियो ऑडियो, म्यूजिक के साथ पोस्ट करने की सुविधा देता है। Reels पर आप Audio के साथ 15 सेकंड से 30 सेकंड के Multi-Clip videos बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जहाँ पर करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसी के साथ अभी कुछ सालों में इंस्टाग्राम में बहौत सारे नए फीचर्स जैसे Story, IGTV और reels जैसे खास फीचर्स लाए गए, जोकी बहौत पसंद किए गए।

Instagram Reels असल में एक नयी Video-Music remix feature है जिसे की Instagram के द्वारा launch किया गया है. वहीँ यह नयी feature “Reels” के नाम से भारत में काफ़ी ज्यादा पॉपुलर होने लगा है।

Instagram Reels में वीडियो कैसे बनाये?

आइए अब आपको बताते हैं की Instagram Reels उपयोग कैसे करें, वैसे तो इसका उपयोग करना आसान है, लेकिन आइए आपको बताते हैं, बस आप निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते जाएँ, और जानिए की Instagram Reels में वीडियो कैसे बनाये अपने मोबाइल में।

1- सबसे पहले तो, आप ये देख लें की आपका इन्स्टाग्राम अपडेट है, या नहीं, और वो आप प्ले स्टोर में जाकर के देख सकते हैं। अपडेट करने के बाद, इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2- ऐप को ओपन करने के बाद आपको जहाँ पर स्टोरी वाला ऑप्शन दिखाई देगा, या जहाँ पर कैमरा बना रहता है, वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Instagram Reels क्या है
reels kya hai

3- जब आप स्टोरी में क्लिक करेंगे, तो उसके बाद आपके सामने वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, अब यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, Live, Story, और Reels, तो आपको Reels वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Instagram Reels me video kaise banaye

4- जब आप Reels में क्लिक करेंगे तो आपके सामने वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा, जहाँ पर आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Instagram Reels video kaise banate hain

5- अगर आपको आपके वीडियो में कोई गाना लगाना हो तो, उसके लिए आपको म्यूजिक वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अपनी पसंद का कोई भी गाना अपने वीडियो में लगा सकते हैं।

अगर आप अपने रील्स वीडियो में किसी भी प्रकार का effects add करना चाहें अपने videos पर, तब tap करें smiley button और swipe right करें बड़े white circle को।

ऐसा करने पर आपको सभी available effects नज़र आ जायेंगे और यहाँ से आप अपने जरुरत के अनुसार कोई भी चुन सकते हैं। उस बड़े white circle के बिच में आपको effect icon नज़र आएगा, इसमें आप tap कर recording शुरू कर सकते हैं।

Instagram Reels में कितना बड़ा वीडियो अपलोड कर सकते हैं?

आपको बता दें की, आप इंस्टाग्राम रील्स में 15 सेकंड से लेकर के 30 सेकंड तक के वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। हालांकि जब आप पहली बार रील्स में वीडियो डालते हैं तो, आपको 15 सेकंड के वीडियो को अपलोड करने की इजाजत होती है, लेकिन फिर आप कुछ दिनों बाद 30 सेकंड के वीडियोस को भी अपलोड कर सकते हैं।

क्या इंस्टाग्राम रील्स के वीडियो डाउनलोड किये जा सकते हैं?

जी हाँ बिलकुल इंस्टाग्राम रील्स के वीडियो को डाउनलोड किआ जा सकता है, अगर आपको ये जानना है की इंस्टाग्राम रील्स के वीडियो कैसे डाउनलोड करे तो यहाँ क्लिक करें

इंस्टाग्राम रील्स में Views कैसे बढ़ाये?

अब रील्स में वीडियो तो बना लिया लेकिन अब views कैसे बढ़ाएं, तो आइये आपको बताते हैं की आप कैसे इंस्टाग्राम रील्स में Views बढ़ा सकते हैं।

  • Private Account:- अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील्स में व्यूज बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अगर आपका instagram account private है तो, उसको Public Account करें। तभी आपका रील्स वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहोच पायेगा, और लोग उसको देख और लाइक कर पायेंगे।
  • Posting Time:- अगर आप एक निर्धारित समय में जब ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का यूज़ कर रहें हों, मतलब वो जब ऑनलाइन हों, तब पोस्ट करें। ये आपको तय करना होगा की आपको कब वीडियो अपलोड करना है, और उसी निर्धारित समय में वीडियो को अपलोड करदें। और रील्स में वीडियो डालने के बाद रील्स वीडियो को अपनी स्टोरी में भी शेयर करें।
  • Attractive & Entertaining Content:- पॉपुलर होने के लिए आपको अच्छा कंटेंट भी बनाना पड़ेगा, अगर आपको फनी कंटेंट बनाना आता है तो उसको अच्छे से करें, आपको बस जो भी करना है, वो अच्छे से करें।
  • Hashtags:- आपको रिलेवेंट हैशटैग का यूज़ करना चाइये, आप कोई अच्छे हैशटैग का यूज़ करे, Hashtag के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Read More-

Go to Homepage >

4 thoughts on “Instagram Reels में वीडियो कैसे बनाये? रील्स वीडियो कैसे बनाते हैं।”

  1. काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा

    Reply

Leave a Comment