इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? (Instagram Story Kaise Download Karen)

स्टोरी सवेर इंस्टाग्राम, instagram story download india, इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें, इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें, story saver instagram app, इंस्टा की स्टोरी कैसे डाउनलोड करें, instagram story kaise download karen, instagram me story kaise download kare, instagram story kaise download karen

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें- इंस्टाग्राम आजकी तारीख में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ सभी अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं, अब भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, इंस्टाग्राम में अपने बहोत सारे एकाउंट्स को भी फॉलो किआ होगा।

इंस्टाग्राम का फीचर Instagram Story जोकि सभी यूज़ करते हैं, और ये फीचर फेसबुक में भी है, आप इंस्टाग्राम से डायरेक्ट फेसबुक में अपनी स्टोरी को शेयर कर सकते हैं।

आपमें से बहोत से लोग हैं जो भी इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड करते होंगे. और आप जिनको फॉलो कर रहे होंगे आपने उनकी भी स्टोरी देखी होगी।

कई बार एसा होता है की, हमे किसी किसी की अपलोड की हुई स्टोरी पसंद आजाती है, और हम भी वो स्टोरी सेव करना चाहते हैं, लकिन नहीं कर पाते हैं, अगर आपके साथ भी एसा होता है तो आइये आज हम आपको बताते हैं की Instagram Story कैसे सेव करे, तो चलिए जानते हैं।

Related:- Instagram me story kaise dale? janiye puri jankari

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?

वैसे तो इंस्टाग्राम का कोई ऑफिसियल फीचर नहीं है की आप किसी की Story को डाउनलोड कर सकें लेकिन, एसी 3rd पार्टी apps और websites हैं जहाँ से आप किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं की इंस्टाग्राम स्टोरी को कैसे डाउनलोड करे?

एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?

एंड्राइड फ़ोन में अगर आपको किसी की स्टोरी डाउनलोड करनी है तो आप उसमे Screenshot ले सकते हैं, लेकिन अगर आपको वीडियो डाउनलोड करना है तो उसके लिए क्या करे?

तो उसके लिए सबसे पहले आपको Google Play स्टोर से instagram Story saver एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा, आप प्ले स्टोर में कोई सी भी instagram photo या Story saver app को इनस्टॉल करके स्टोरी सेव कर सकते हैं, स्टोरी सेव करने के लिए आप इस app का यूज़ कर सकते हैं, – Story Saver App

Instagram Story कैसे सेव करे?

Story Saver App को आपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आप उसमे आपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करे, और फिर आप जिसकी स्टोरी डोनलोड करना चाहते हैं, उसकी स्टोरी को आपने करें, जिसके बाद आपको उनकी स्टोरी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा जिसके बाद आप किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं।

Main page आपको उन सभी Story को दिखाता है जिन्हें आपके Followers या जिन्हे आप Follow कर रहे हैं उनने पोस्ट किया है, अपने पसंद की फ़ोटो या वीडियो को सेलेक्ट करें और फिर Save पर टैप करें।

iPhone मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपके पास iPhone है, तो उसके लिए आपको App store में जाना है और वहाँ सर्च करना है, Story Reposter और उसको इनस्टॉल कर लेना है।

Story Reposter में फोटो, वीडियो और स्टोरी डाउनलोड करना बहोत आसान है, इसके लिए आपको जिसकी फोटो, वीडियो या स्टोरी डाउनलोड करनी है, उसका username सर्च बार में search करना है, और उनका अकाउंट सर्च में से सेलेक्ट करके ओपन करना है, जिसके बाद आप स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।

Browser या Computer में इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

Instagram Story Download

Browser या computer में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको StorySaver.net पर जाना होगा या फिर गूगल में सर्च करे instagram Story saver तो आपको बहोत सारी वेबसाइट मिल जायेंगी जहाँ से आप इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं.

तो फ्रेंड्स अब आपको पता चल गया होगा की आप कैसे इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं, और आपको अगर ये पोस्ट Instagram Story कैसे सेव करे अच्छी लगी हो तो इसे आपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ भी जरूर शेयर करे,

और अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Video

FAQ

Q: क्या इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड की जा सकती है?

Ans: जी हाँ आप किसी भी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी को डाउनलोड करते हैं।

Q: इंस्टाग्राम स्टोरी कहाँ से डाउनलोड करे?

Ans: इंस्टाग्राम स्टोरी StorySaver.net से की जा सकती है।

निष्कर्ष-

इस तरह से आज आपने जाना की इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें, आप बड़ी आसानी से Instagram Story Download कर सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Also Read:-

एसी पोस्ट्स के लिए HindiMeInfo को फॉलो करे  FacebookTwitter, Join FB Group और Subscribe करे YouTube Channel  को

5 thoughts on “इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? (Instagram Story Kaise Download Karen)”

  1. इंस्ट्राग्राम से वीडियो सेव करने का बहुत अच्छा तरीका बताया है धन्यवाद।

    Reply
  2. Nice Article But I suggest you
    for downloading and viewing Instagram stories because you use this tool on any device. And it’s totally free.

    Reply

Leave a Comment