रील्स विडियो डाउनलोड करे? (Instagram Reels Download Hindi)

इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड वीडियो, instagram se reels download kare, Instagram Reels कैसे डाउनलोड करे, instagram reels download kaise kare, instagram se reels kaise download kare

आजकल Instagram Reels का चल बहौत ज्यादा है, जहाँ हर कोई वीडियो बना रहा है, तो एही बहौत से लोग ये ढूंढ रहे हैं की Instagram Reels कैसे डाउनलोड करे?

जैसा की ज्यादा तर लोग मोबाइल से रील्स video download करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आज आपको यही बताने वाले हैं की आप कैसे अपने मोबाइल से रील्स वीडियो को download कर सकते हैं।

एक समय था की जब लोग टिकटोक में वीडियो बनाना पसंद करते थे, लेकिन अब समय के साथ सब कुछ बाद रहा है, और अब लोग टिकटोक की जगह Instagram Reels का इस्तेमाल ज्यादा करना पसंद कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम में रील्स बनाना बेहद आसान है, और साथ हे ये बहौत सारे options के साथ आता है, जहाँ आप बहौत सारे फिलटर्स के साथ साथ म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स को इंस्टाग्राम ने एक शार्ट वीडियो के तौर पर लाया था। जब इसे इंस्टाग्राम ने लाया था, तब इसमें 15 सेकण्ड्स की वीडियो को अपलोड किआ जा सकता था, लेकिन अब इसमें 30 सेकंड तक के वीडियोस को अपलोड किआ जा सकता है।

इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जहाँ पर करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसी के साथ अभी कुछ सालों में इंस्टाग्राम में बहौत सारे नए फीचर्स जैसे Story, IGTV और reels जैसे खास फीचर्स लाए गए, जोकी बहौत पसंद किए गए।

Instagram Reels एक शार्ट वीडियो शेयरिंग फीचर है, जिसमे 15 सेकॅन्ड तक के वीडियो गाने के साथ शेयर किए जा सकते हैं। इंस्टाग्राम रील्स में आप अपनी पसंद का कोई भी गाना चुनकर उसपर वीडियो बना सकते हैं।

आइए आपको बताते हैं की, रील्स Video कैसे डाउनलोड करें।

रील्स कैसे डाउनलोड करे? (Reels Download)

Instagram Download कैसे करें? जानने के लिए निचे बताये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें ताकि आपको रील्स Video Download करने के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके।

1- रील्स Download करने के लिए आपको सबसे पहले जिस भी रील्स वीडियो को डाउनलोड करना है उसको ओपन करना होगा. और फिर वीडियो में आपको 3 डॉट्स दिखाई देंगे जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. आपको उन 3 डॉट्स में क्लिक करना है।

Reels Download

2- जब आप डॉट्स में क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ नए ऑप्शन ओपन होंगे अब वहां पर आपको कॉपी लिंक (Copy Link) वाले ऑप्शन को कॉपी करना है. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

reels download 8324

3- लिंक कॉपी करने के बाद आपको saveinsta.app वेबसाइट में जाना है और जहाँ पर insert instagram Link Here लिखा होगा वहां पर लिंक पेस्ट करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

reels download 7314

4- जब आप लिंक Paste कर लेंगे तो आपके सामने रील्स वीडियो डाउनलोड करने का एक ऑप्शन आएगा. जैसा की निचे लिखा हुआ है Download तो आपको वहां पर क्लिक करना होगा.

डाउनलोड बटन में क्लिक करने के बाद आपका रील्स Download होजाएगा। और आप उसे अपनी गैलरी में देख भी सकते हैं, और लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

एक जरुरी बात –

आपको बता दें की अगर आप जिस किसी का भी रील्स Video Download करना चाहते हैं, उसका अकाउंट प्राइवेट नहीं होना चाइए। नहीं तो वीडियो download नहीं किआ जा सकता है।

जिस तरह से आपने जाना की रील्स Video कैसे Download किआ जाता है। उसी तरह से आप इंस्टाग्राम के और भी वीडियोस को Download कर सकते हैं।

आपको जिह भी वीडियो को दोव्न्लोड करना हो, बस आपको उसका लिंक कॉपी करना है, और फिर उसे वेबसाइट में लेजाकर के पेस्ट कर देना है। जिसके बाद आप इंस्टाग्राम का कोई भी वीडियो download कर सकते हैं।

FAQ

Q: क्या रील्स की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप रील्स की वीडियो डाउनलोड कर सकते।

Q: रील्स डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट?

Ans: रील्स डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट Saveinsta, Snapinsta

Also Read :-

इंस्टाग्राम रील्स आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर कही से भी रील्स download कर सकते हैं। आपको बस वेबसाइट में जाना है, और वहां से फिर कोई भी वीडियो download कर सकते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे की मोबाइल में रील्स Video कैसे डाउनलोड किआ जाता है। अगर आज हमने आपको जो कुछ भी बताया है, उसके बाद भी अगर कोई चीज़ समझ नहीं आता है,तो आप हमसे निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Go to Homepage >

Leave a Comment