मोबाइल को गर्म होने से बचाएं। जानिए 6 तरीके।

Mobile ko garam hone se bachaye, Phone garam hone se kaise bachaye, Mobile garam hone per kya karen, मोबाइल गर्म होने पर क्या करें, Mobile को गर्म होने से कैसे बचाएं

क्या आपका भी स्मार्टफोन या मोबाइल गर्म हो जाता है? क्या आप भी आपके मोबाइल गर्म हो जाने से परेशां हैं। तो चिंता मत करिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप अपने मोबाइल को गर्म होने से बचा सकते हैं।

स्मार्टफोन हमारी जिंदिगी का एक बहौत जरुरी चीज़ बन चुकी है, जिसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी है। अगर हमारे मोबाइल में कोई दिक्कत आजाती है तो हम परेशान हो जाते हैं। कई बार तो हमारा दिमाग खरब हो जाता है की अब तो ये मोबाइल को बदलना ही पड़ेगा।

लेकिन कई बार ऐसी परेशानी हमे नए मोबाइल को खरीदने पर भी झेलनी पड़ती है। और फिर हम परेशान हो जाते हैं। हमारे मोबाइल में ऐसी बहौत सी प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन एक प्रॉब्लम ऐसी भी जिससे हमारा मोबाइल गर्म हो जाता है।

बहौत सारे लोगों का स्मार्टफ़ोन कभी भी गर्म हो सकता है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब आपने इसकी उम्मीद न की हो.

मोबाइल गर्म क्यू होते हैं ?

जैसा की आप जानते होंगे के पहले जो मोबाइल आया करते थे उनकी बैटरी निकलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है। अब जो नए स्मार्टफोन आ रहे हैं, उनमे inbuilt बैटरी लगी हुई आती है, इसका मतलब है की हम मोबाइल की बैटरी को निकाल नहीं सकते हैं।

आपका मोबाइल इसलिए भी गर्म हो सकता है, उसमे कोई वायरस वाली ऐप आगई हो, या फिर धुप में ज्यादा देर तक रखने या इस्तेमाल करने से भी हो सकता है।

इनबिल्ट बैटरी की वजह से ही आपका मोबाइल गर्म होता है। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसे कैसे? तो आपको बता दें की जो इनबिल्ट बैटरी वाले स्मार्टफोन्स आते हैं उनकी बैटरी न निकलने की वजह से पूरे मोबाइल को अच्छे से पैक किआ जाता है, जिसकी वजह से कहीं से भी हवा या जो जो मोबाइल की गर्म हवा होती है उसे निकलने की जगह नहीं मिल पाती है। जिसकी वजह से मोबाइल गर्म होने लगता है।

मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं
Mobile Phone Garam Hone Se Kaise Bachaye
Mobile garam kyu hota hai..

स्मार्टफोंस में प्रोसेसिंग पॉवर की बढ़ोत्तरी और जल्दी चार्ज होने वाली बडी साइज़ बैटरी ने यूजर्स के लिए खतरा बढ़ा दिया है। इन बदलावों के कारण, स्मार्टफोन के ओवरहीट होना आम बात हो गई है। स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान, वीडियो गेम्स खेलने के दौरान और हैवी एप्स के इस्तेमाल के दौरान गर्म हो जाते हैं।

ऐसा नहीं है की सिर्फ इनबिल्ट बैटरी की वजह से ही आपका मोबाइल गर्म हो, उसके गर्म होने की और भी बहौत सारे कारन होते हैं। जिको की आज हम आपको बताएँगे की आप वो गलतियां न करे।

आज आप क्या जानेंगे ?

आप आज के पोस्ट में फ़ोन हीटिंग के बारे में जानेंगे की, आखिर क्या कारण है, जिससे आपका फ़ोन गरम होने लगता है और मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं, तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है की आखिर हमारा स्मार्ट फ़ोन हीट (Mobile Phone Heating) क्यों करता है। तो आइए जानते हैं।

किसी भी स्मार्टफोन का गरम होना एक सामान्य बात है ऐसे कई कारणों से हो सकता है. जैसे – लगातार फ़ोन पर बात करना या गेम खेलना आदि.

लेकिन अगर आपका फ़ोन जरुरत से ज्यादा हीट होने लगे तो ये आपके फ़ोन के लिए सही नहीं ऐसे में कौन से उपाय है जिन्हें अपनाकर आप अपने मोबाइल के हीटिंग प्रॉब्लम को काफी कम कर सकते है उसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है, तो इसे अच्छे से पढ़ें।

Mobile को गर्म होने से कैसे बचाएं

1. फ़ोन के लगातार इस्तेमाल से –

आपके मोबाइल का गर्म होने का पहला कारण उसका ज्यादा उसे हो सकता है। बहौत सारे लोग मोबाइल को लगातार यूज़ करते रहते हैं। क्यू की वो भी एक मशीन है उसको भी आराम मिलना चाइए।

घंटों तक गेम खेलने और ज्यादा देर तक कैमरा या बड़ी ऐप्प्स का देर तक इस्तेमाल करने से भी आपका मोबाइल गर्म हो सकता है। जब आप गम खेल रहे हों तो अपने मोबाइल को थोड़ा रेस्ट भी दें।

आपके फ़ोन का रेम और ग्राफ़िक कार्ड और प्रोसेसर और भी बहोत साड़ी चीजों को एक साथ हाई स्पीड पे काम करना पड़ता है और इसी की वजह से आपका मोबाइल फ़ोन हीट यानि गरम होने लगता है अब ऐसे में आप सोचते है की आपका फ़ोन ख़राब हो गया है।

यदि आप काफी देर तक फ़ोन पर बात करते है या इन्टरनेट चला रहे है या गेम खेल रहे है तोह आपका मोबाइल बहुत जल्दी गरम हो जाता है. इसलिए फ़ोन के ज्यादा गरम हो जाने पर थोड़ी देर के लिए उसका यूज़ न करें।

अगर आपको ऐसा लगे की आपका मोबाइल कुछ ज्यादा ही गर्म हो रहा है, तो आपको उसका यूज़ करना बंद करना होगा, और थोड़ी देर के लिए उसको स्वीट ऑफ कर दें।

जब आप फोन के एक ही ऐप लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हों तो थोड़ी देर के लिए सुस्ता लें. आपके फोन को एक ब्रेक के ज़रूरत है, ये आपको समझना होगा।

2. आपके फ़ोन का कवर-

कई बार बहौत सारे फ़ोन्स, और ज्यादा तर chinese फ़ोन्स के साथ ऐसा होता है की उनमे जो फ़ोन के कवर होते हैं, उनकी वजह से भी मोबाइल ज्यादा गर्म होने लगता है।

एक तो इनबिल्ट स्मार्टफोन्स में वैसे ही एयर निकलने की जगह नहीं रहती हैं, और ऊपर से हम उसमे कवर लगा देते हैं, जिसकी वजह से उससे और भी एयर निकलना बंद हो जाती है। इसलिए आप थोड़ा ओपन वाला कवर का यूज़ करें।

अगर आपका मोबाइल हर वक्त कवर में है तो उसका कवर निकाल दें। इससे हीट को बाहर निकलने के लिए जगह मिलेगी। चार्ज और हैवी एप्स के उपयोग के दौरान खासतौर पर कवर निकाल दें, ताकी उसकी हीट बहार निकल सके।

3. मोबाइल ब्राइटनेस से –

आपने देखा होगा या सायद आप भी ऐसा करते होंगे की आपके मोबाइल की ब्राइटनेस बहौत ज्यादा पसंद होगी। लेकिन आपके मोबाइल हीट होने की वजह आपके मोबाइल की ब्राइटनेस भी होसकती है।

जब मोबाइल की ब्राइटनेस ज्यादा होती है, और आप कोई ऐप का यूज़ करते रहते हैं, साथ ही आप ज्यादा मल्टी टास्किंग करते रहते हैं तो उससे भी फर्क पड़ता है।

कोशिश करे की स्मार्टफोन की Brightness कम हो, ज्यादा Brightness होने से मोबाइल गरम होने के चान्सेस ज्यादा बढ़ जाता है। ज्यादा Brightness से Battery ज्यादा उपयोग में आती है। जिससे Phone गरम हो जाता है। तथा अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को हमेशा Auto Mode में रखे।

4. इंटरनेट का लगातार इस्तेमाल –

आपके मोबाइल में heating की प्रॉब्लम इंटरनेट की वजह से भी हो सकती है। जिन मोबाइल्स में कम RAM होती है उनमे ऐसी प्रॉब्लम होती है। कई बार जब आप मोबाइल में ज्यादा इंटरनेट का यूज़ करते हैं तो उससे भी आपके मोबाइल पे हीटिंग प्रॉब्लम होती है, क्यू की इंटरनेट का यूज़ करते समय जब आप सोशल मीडिया ऐप्प्स या गेम खेलते हैं तो यूज़ RAM का यूज़ ज्यादा कर लेते हैं जिससे ये प्रॉब्लम हो सकती है।

अगर आप WiFi का इस्तेमाल करेंगे तो आपको ये प्रॉब्लम बहौत कम होगी। क्यू की WiFi में मोबाइल गर्म होने के बहौत कम चान्सेस होते हैं। अगर आप Net का इस्तेमाल नहीं कर रहे है, तो उस समय Mobile Data Off रखे। आप लगातार Phone का इस्तेमाल ना करे इससे आपका Phone गर्म होने से बचेगा।

आपने अक्सर देखा होगा की जब आपने फ़ोन को बिना इन्टरनेट के यूज़ करते है तो फ़ोन हीट नहीं होता है तो ऐसे में Internet कनेक्शन आपका फ़ोन हीट होने का कारण बन सकता है।

5. बैटरी में प्रॉब्लम होना –

मोबाइल के गर्म होने का एक सबसे बड़ा कारण ये भी हो सकता है की सायद आपके मोबाइल की बैटरी ख़राब होगयी हो, या वो ज्यादा देर तक पावर को स्टोर नहीं कर पा रही होगी, जिसकी वजह से उससे ज्यादा हीट निकल रही हो।

आपको बता दें की लीथियम बैटरियां बेहद नाजुक होती हैं. आपके फोन के गर्म होने का एक कारण उसकी बैटरी की स्थिति हो सकता है. कुछ मामलों में तो फोन में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, और इसकी वजह कमजोर बैटरी ही होती है।

आप जब आपने फ़ोन को चार्ज करे तो अच्छी क्वॉलिटी के चार्ज़िंग केबल यूज़ करें। कभी-कभी ख़राब क्वॉलिटी के केबल से चार्ज़ करना भी नुक़सानदेह साबित हो सकता है। और आपने मोबाइल कंपनी के ही चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

बहौत सारे लोगों की आदत होती है, की वो पूरा दिन मोबाइल चलाते हैं और फिर रात को चार्ज में लगा कर के सो जाते हैं, वैसे आजकल के स्मार्टफोन स्मार्ट हो गये हैं, और वो एक बार बैटरी फुल होने के बाद पावर को लेना बंद कर देते हैं, लेकिन कई बार एसा नहीं होता है। और ये भी आपके मोबाइल की बैटरी खराब होने और हीटिंग की प्रॉब्लम होने की वजह हो सकती है।

6. दूसरे चार्जर का इस्तेमाल

आपके मोबाइल का गर्म होना इसलिए भी हो सकता है, की सायद आप दूसरी कंपनी का चार्जर इस्तेमाल कर रहे हों। कई बार बहुत सारे मोबाइल में दूसरी कंपनी के चार्जर के इस्तेमाल से भी फ़ोन गर्म होने लगता है। इसलिए हमे हमेशा अपने मोबाइल के साथ मिले हुए चार्जर से ही चार्ज करना चाइए।

Dark Mode का इस्तेमाल करें।

आजकल बहौत सारे फ़ोन्स या लगभग सभी फ़ोन्स में डार्क मोड का ऑप्शन आता है, आपको उसका इस्तेमाल जरूर करना चाइए, और ऐसी बहौत सारी एप्स हैं जिमे अब डार्क मोड आने लगा है, जैसे WhatsApp, Instagram, या Twitter

डार्क मोड का इस्तेमाल करने से आप आपने मोबाइल की बैटरी को बचा सकते हैं, साथ ही आपकी आँखों के लिए भी डार्क मोड बहौत अच्छा है। जब हम रात को मोबाइल का यूज़ करते हैं तो इससे हमारी आखों में भी प्रॉब्लम हो सकती है।

ReadDark Mode क्या है? Android मोबाइल में डार्क मोड कैसे चालू करें

तो अब आपको समझ में आज्ञा होगा की आप अपने Mobile को गर्म होने से कैसे बचाएं। अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो, निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

FAQ

Q. मोबाइल गर्म क्यों होता है?

Ans. मोबाइल का ज्यादा देर तक उपयोग करने से या फिर किसी मोबाइल ऐप की वजह से भी गर्म होता है। आपका मोबाइल इसलिए भी गर्म हो सकता है, उसमे कोई वायरस वाली ऐप आगई हो, या फिर धुप में ज्यादा देर तक रखने या इस्तेमाल करने से भी हो सकता है।

Q. मोबाइल गर्म होने पर क्या करें?

Ans. मोबाइल गर्म होने पर उसकी ब्राइटनेस काम करदें, मोबाइल में चल रही सभी ऐप्स को बंद कर दें, मोबाइल को पंखे के निचे रखें, मोबाइल में अगर कवर लगा हो तो उसे निकल दें, और जब मोबाइल गर्म हो तो चार्ज में ना लगाएं।

Leave a Comment