एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले? (Aadhaar Card With Enrolment Number)

enrollment number se aadhar card download, enrollment number se aadhar card kaise nikale, Enrollment Number से Aadhar Card, enrolment no se aadhar card download, एनरोलमेंट नो से आधार कार्ड डाउनलोड

अगर आप Enrollment Number से Aadhar Card कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, (download aadhar card with enrollment no id) (aadhar card download by enrollment number) इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज आपको इसके बारे में सभी कुछ जानकारी मिल जाएगी। बस आप इसे अच्छे से और पूरा पढ़ें, ताकि आपको सभी चीज़ अच्छे से पता चल सके।

आधार कार्ड का होना सभी के लिए अनिवार्य है आज बिना आधार कार्ड के कोई भी सरकारी काम नहीं हो रहा है। जहाँ देखो वहां आधार कार्ड की जरुरत पर रही है। इसलिए, भारत देश के हर नागरिक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।

देश के नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ (Benefits of welfare facilities) लेने के लिए Adhaar Card की आवश्यकता है।

आधार Card किसी भी नागरिक के पते और पहचान पत्र का प्रमाण होता है। आधार कार्ड में 12 डिजिट का एक नंबर है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है।

आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत सरल हो गया है. आपको UIDAI के official Site पर जाना होगा आधार कार्ड के Electronic Copy को डाउनलोड करने के लिए इसको e-Aadhaar भी बोलते है

यह आपको PDF Format में मिलेगा Download करने के बाद. इसका मान्यता आधार कार्ड के Physical Copy के बराबर है, आप इसका इस्तेमाल कही भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड की तरह, ई-आधार में आपके बायोमेट्रिक डेटा, जनसांख्यिकीय विवरण, आधार संख्या, फोटोग्राफ, और सामान्य जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, और सेक्स जैसी सभी आवश्यक जानकारी होती है।

आइये आगे आपको बताते हैं की Enrollment Number से Aadhar Card कैसे निकाले, या कैसे डाउनलोड करें।

Enrollment Number से Aadhar Card कैसे निकाले?

आइए अब आपको बताते हैं की एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है। अगर अभी तक आपको अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं मिला है या फिर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं, इसके बावजूद आप आधार एनरोलमेंट नंबर (EID) डालकर अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान दें – एनरोलमेंट नंबर नंबर से वो लोग ही आधार कार्ड डाउनलोड करें जिन्होंने नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई किआ था, या फिर अगर किसी ने करेक्शन करवाया था। तो आइए जाने की एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं।

1- एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट में जाना होगा- https://myaadhaar.uidai.gov.in/

2- अब निचे आपको एक Download Aadhaar वाला ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। उस ऑप्शन में क्लिक करें।

download aadhaar card online 31

2- अब आपको आपका 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर डालना है, जैसा की आपको आपकी स्लिप में दिया गया होगा। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Enrollment Number से Aadhar Card
enrollment number se aadhar number kaise nikale

3. इसके बाद इमेज कैप्चा कोड डालें और फिर ओटिपी के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

4. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा, OTP डालें और फिर “Download Aadhaar” पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड होजाएगा।

Aadhar Card Password कैसे जाने?

जब आप अपना आधार कार्ड Download कर लेंगे, तो आपसे उसको ओपन करने के लिए एक पासवर्ड पूछा जाएगा। लेकिन आपको तो उसका पासवर्ड पता ही नहीं होगा, और मिला भी नहीं होगा तो क्या करे ?

घबराने की जरुरत नहीं है, जब आपसे पासवर्ड पूछे तो वहां आपको जिसके नाम से आधार कार्ड है उसके नाम के पहले 4 अक्छर और जन्म के साल को लिखना है, जैसे की मान लीजिये की आधार कार्ड जिसके नाम से है,

उसका नाम है Anil Singh और उसके जन्म का साल है 1970 तो आपको पासवर्ड में लिखना होगा ANIL1970 और फिर आपका आधार कार्ड खुल जाएगा।

आधार डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान।

  • यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ पंजीकृत नहीं है, तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • आधार पीडीएफ डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले यूआईडीएआई प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजता है।
  • आप ओटीपी के बिना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • डाउनलोड किए गए ई-आधार का उपयोग आपके मूल आधार कार्ड के स्थान पर हर जगह किया जा सकता है।
  • आप जितनी बार चाहें ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड के लिए योग्यता एवं शर्तें।

आधार को भारत में रहने वाले लोगों के लिए इसलिए लागू किया गया था जिससे कि वो एक ही पहचान पत्र को कई जगह इस्तेमाल कर सकें। यह सिर्फ एक पहचान पत्र नंबर से कहीं ज्यादा है।

हालांकि ऐसी बात नहीं है कि  सिर्फ भारतीय आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधार के लिए योग्यता मानदंड इतना भी मुश्किल नहीं है जितना कि सबको लगता है। एक व्यक्ति आधार के लिए आवेदन कर सकता है अगर:-

  • वह भारत में रहने वाला एक भारतीय नागरिक है, या
  • वह भारत में रहने वाला एक अनिवासी भारतीय/नॉन रेजिडेंट इंडियन है, या
  • वह भारत में रहने वाला एक विदेशी है
  • यहाँ तक ​​कि नवजात शिशु भी आधार बनाने के लिए योग्य हैं

UIDAI क्या है?

यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक विशेष पहचान नंबर यानि आधार नंबर या पहचान पत्र यानि आधार कार्ड देने के लिए बनाया गया है।

इस कार्ड के सही-गलत होने की पहचान ऑनलाइन की जा सकती है और इसकी नकल करना या नकली बनाना मुश्किल है।

तो UIDAI आधार कार्ड की योजना के साथ आया है जो कि अब ज़्यादातर सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ गया है। यह संगठन केंद्र सरकार के तहत काम करता है और हरियाणा के IMT मानेसर में इसका डेटा सेंटर है।

Aadhaar Card के फायदे क्या हैं?

Aadhaar Card एक ऐसा विशेष पहचान नंबर है जो देश के हर कोने में, हर व्यक्ति के लिए माना जाने वाला एक पहचान प्रमाण है।

आधार कार्ड के कई फायदे हैं जिनका लाभ भारत में रहने वाले लोग ले सकते हैं अगर वो आधार कार्ड बनवाने, रजिस्टर करने का फ़ैसला करते हैं तो।

हालांकि, आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी नहीं है, फिर भी लोगो को आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए क्योँकि हर कोई इस कार्ड की अहमियत महसूस करता है। ज़्यादातर बैंक की योजनाओं और इनकम टैक्स (आय कर) से जुड़े फॉर्म्स में आधार कार्ड की जानकारी देना ज़रूरी होता है।

नए Aadhaar Card के लिए आवेदन कैसे करें?

जिसे भी आधार कार्ड बनवाना है वो किसी भी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे UIDAI की वेबसाइट पर जाकर पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर को ऑनलाइन ढूँढ सकते हैं।

उन्हें आधार एनरोलमेंट/करेक्शन फॉर्म भरना होगा और ज़रूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे और एनरोलमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना बॉयोमेट्रिक डेटा देना होगा।

आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट

आवेदकों को एनरोलमेंट के समय दो दो दस्तावेज जमा करने होते हैं– पते का प्रमाण (POA) और पहचान का प्रमाण (POI)। UIDAI इनमें से किसी भी दस्तावेज को उस व्यक्ति के पहचान के सबूत के तौर पर स्वीकार करेगा।

इन दस्तावेजों में व्यक्ति का नाम और फोटोग्राफ होता है जो पहचान के प्रमाण के तौर पर काम करता है। यहाँ आधार कार्ड के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी जा रही है जो आधार के लिए आवेदन करते समय लगते हैं।

  • आवेदक का पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • NREGA जॉब्स कार्ड
  • फोटो बैंक एटीएम कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र

आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q: ई आधार कार्ड क्या है?

Ans: ई-आधार आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिस पर यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं।

Q: ई-आधार कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: ई-आधार यूआईडीएआई की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: ई आधार का पासवर्ड क्या होता है?

Ans: ई-आधार आपके नाम के पहले चार अक्षर CAPITAL में और जन्म वर्ष (YYYY) का संयोजन
उदाहरण के लिए:-
उदाहरण 1
नाम: SURESHSURESH
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SURE1990
उदाहरण 2
नाम: SAI KUMARI
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SAIK1990

Q: कैसे पता चलेगा कि आधार बन चुका है?

Ans: आधार बन जाने पर, आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर संदेश प्राप्त हो जाएगा। आप “चेक आधार स्टेटस” या https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar.पर क्लिक कर के आधार की अवस्था भी देख सकते हैं।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना e Aadhar Enrollment Number से Aadhar Card Download कर सकते हैं, हम आशा करते हैं की आज हमने आपको जो भी चीज़ें आपके e aadhar को download करने के बारे में बताई हैं वो आपको अच्छे से समझ में आई होंगी, और आप अपना आधार कार्ड भी डाउनलोड कर पाए होंगे।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में आ आई हो, या कही पर आपको कोई बात समझ में नहीं आरही हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे आज कोई मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को।

Read More-

4 thoughts on “एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले? (Aadhaar Card With Enrolment Number)”

Leave a Comment