eAadhaar कैसे Download करें? ईआधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी।

eAadaar kaise download kare, eAadhaar कैसे Download करें, eAadhaar card download kaise kare, eAadhaar download kaise kare

क्या आप अपना eAadhaar Download करना चाहते हैं? क्या आपको भी ऑनलाइन e aadhar card download करना है। तो आज इस लेख में आपको ऑनलाइन आधार कार्ड Download करने की जानकारी मिलने वाली है।

बहौत से लोग होते हैं, जिनका आधार कार्ड या तो गुम जाता है, या फिर पुराना हो जाता है। या फिर चोरी हो गया होता है, ऐसे में वो अपने आधार कार्ड को फिर से पाने के लिए क्या करें। अगर पोस्ट से मगवाएंगे तो उसमे 1-2 हफ्ते लग जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं, की आप अपना Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अब जब कही भी आपको ऑनलाइन आधार कार्ड दिखाने की जरुरत होगी, तो आप वहां पर अपना eAadhaar Card दिखा सकते हैं। ऑनलाइन आधार कार्ड को आप डाउनलोड करके अपने पास सेव करके रख सकते हैं और, जरुरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार (Aadhaar) की आवश्यकता है। आधार (Aadhaar) किसी के पते और पहचान पत्र का प्रमाण है। आधार 12 डिजिट का एक नंबर है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है।

कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र (Aadhaar Center) या बैंक/ पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार के लिए एनरोल कराकर एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा दिए गए आधार नंबर (Aadhar Number) का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) और प्रिंट कर सकता है। नंबर जारी होने के बाद, व्यक्ति कई तरीकों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। चेक आधार कार्ड ऑनलाइन, आधार कार्ड डाउनलोड।

eAadhaar कैसे डाउनलोड करें?

eAadhaar Download करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और जाने की कैसे आप e Aadhar Card Download कर सकते हैं।

1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा, वेबसाइट ओपन करें।

2- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब आपको Aadhaar number वाले कालम में अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है। अपना आधार नंबर डालें।

e aadhar download kaise karen

3- आधार नंबर सही से डालने के बाद दिए गए कैप्चा को डालें। और फिर Send OTP वाली बटन में क्लिक करें।

4- अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा, उसमे आपको SMS की माध्यम से एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को एंटर करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

e aadhar kaise download karen

5- अब अगर आपसे कोई सर्वे पूछा जा रहा हो, तो उसको भरें, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब जहाँ पर Verify and Download लिखा होगा वहां पर क्लिक करे, जैसा की ऊपर की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

जब आप Verify and Download वाली बटन में क्लिक करेंगे, तो आपका आधार कार्ड डाउनलोड होजाएगा।

Aadhar Card Password कैसे जाने?

जब आप अपना आधार कार्ड Download कर लेंगे, तो आपसे उसको ओपन करने के लिए एक पासवर्ड पूछा जाएगा। लेकिन आपको तो उसका पासवर्ड पता ही नहीं होगा, और मिला भी नहीं होगा तो क्या करे ?

घबराने की जरुरत नहीं है, जब आपसे पासवर्ड पूछे तो वहां आपको जिसके नाम से आधार कार्ड है उसके नाम के पहले 4 अक्छर और जन्म के साल को लिखना है, जैसे की मान लीजिये की आधार कार्ड जिसके नाम से है, उसका नाम है Anil Singh और उसके जन्म का साल है 1970 तो आपको पासवर्ड में लिखना होगा ANIL1970 और फिर आपका आधार कार्ड खुल जाएगा।

Virtual ID से Aadhar Card Download कैसे करें?

आप Virtual ID यानी की VID से भी अपना e aadhar Download कर सकते हैं। Virtual ID से Aadhar Card Download कैसे करें जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1. Virtual ID (VID) से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएँ।

2. अब जहाँ पर आधार डाउनलोड करने का ऑप्शन है वहां पर Virtual ID (VID) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। और फिर वहां पर अपने 16 Digit का VID Number एंटर करें।

e aadhar download download karne ki jankari

3. अब ओटिपी के लिए “Send OTP” पर क्लिक करें।

4. इसके अलावा, आप प्रमाणिकता के लिए TOTP विकल्प का भी प्रयोग कर सकते हैं, ई-आधार आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा। आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) पासवर्ड डालकर इसे ओपन कर सकते हैं। और अगर आपको पासवर्ड पूछता है तो हमने ऊपर बताया हुआ है की CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मवर्ष को एंटर करें।

Enrollment Number से aadhar card निकालने की जानकारी।

एनरोलमेंट नंबर नंबर से वो लोग ही आधार कार्ड डाउनलोड करें जिन्होंने नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई किआ था, या फिर अगर किसी ने करेक्शन करवाया था। तो आइए जाने की एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं।

1- एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में Download Aadhaar वाले ऑप्शन में जाना है। जैसा की हमने सबसे पहले आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले स्टेप में बताया था, वो आप ऊपर देख सकते हैं।

2- अब आपको एनरोलमेंट नंबर वाले ऑप्शन में जाना है, और वहां पर अपने 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर डालना है, जैसा की आपको आपकी स्लिप में दिया गया होगा। और साथ ही Date और Time को भी डालना होगा, दोनों को डालें।

online aadhaar caard kaise download karen 4

3- सब कुछ भरने के बाद कैप्चा एंटर करें, और फिर Face Auth वाली बटन में क्लिक करें। जिसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपना Masked Aadhaar डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1: सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in/
2: ‘Enter Your Personal Details’ के सेक्शन में आधार, वीआईडी या एनरोलमेंट नंबर को चुनें।
3: ‘Select Your Preference’ सेक्शन में ‘Masked Aadhaar’ पर क्लिक करें और आपनी जानकारी जैसे आधार नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, और सिक्योरिटी कोड डालें।
4: UIDAI के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक करें।
5: UIDAI द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रयोग करने के लिए ‘I Agree’ पर क्लिक करें।
6: अपने रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजने के लिए ‘I Confirm’ पर क्लिक करें।
7: मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP डाले और ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण) (UIDAI) को आधार कार्ड को शुरू करने और जारी करने के लिए बनाया गया था। भारत सरकार ने इस एजेंसी की स्थापना जनवरी 2009 में की थी जो कि केंद्र सरकार के तहत काम करती है। भारत की यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) का मक़सद भारत के हर निवासी की बायोमेट्रिक (उँगलियों के निशान और आँखों की पुतलियों की पहचन) के साथ-साथ डेमोग्राफिक(नाम, पता, जन्म-तिथि, फोटोग्राफ आदि) जानकारी इकट्ठा करना है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना eAadhaar download कर सकते हैं, हम आशा करते हैं की आज हमने आपको जो भी चीज़ें आपके eAadhaar को download करने के बारे में बताई हैं वो आपको अच्छे से समझ में आई होंगी, और आप अपना आधार कार्ड भी डाउनलोड कर पाए होंगे।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में आ आई हो, या कही पर आपको कोई बात समझ में नहीं आरही हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे आज कोई मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment