Aadhaar PVC Card क्या है? पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

पीवीसी आधार कार्ड क्या है, Aadhaar PVC Card क्या है, aadhar pvc card kaisa hota hai, aadhar pvc card kaise banaye

आज हम आपको बताने वाले हैं की, Aadhaar PVC Card क्या है (What is Aadhaar PVC Card in Hindi), और आप इसे कैसे आर्डर कर सकते हैं।

या अपने घर में मांगा सकते हैं। तो आइए आपको आज Aadhaar PVC Card के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ें और जाने Aadhaar PVC Card के बारे में पूरी जानकारी।

जैसा की आपको पता हे होगा की आधार (AADHAAR) कार्ड पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है.

इसके साथ ही आधार में दी गई जानकारी का इन दस्तावेजों में दी गई जानकारी से मेल खाना भी जरूरी है. यदि आपकी जानकारी आधार की जानकारी से मेल नहीं खाती, तो उसे लिंक करवाना संभव नहीं है.

आधार कार्ड के बिना आपके ज्यादातर काम नहीं हो सकते हैं. हर जगह Aadhar Card की मांग आपसे की जाती है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड को कोई नुकसान पहुंचता है या फिर वह खो जाता है तो आरको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. व

हीं, आपका आधार अब नए अवतार में दिखेगा. जी हां.. अब यह बिल्कुल ATM कार्ड के जैसा होगा और आपको अगल से लैमिनेट कराने की भी जरूरत नहीं होगी.

Aadhaar PVC Card क्या है?

Aadhaar PVC Card एक प्लास्टिक का आपका आधार कार्ड है, जोकि अब पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराया जा सकता है।

यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। साथ ही, इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी क्यू की ये प्लास्टिक का बना हुआ होगा।

आधार PVC कार्ड ज्यादा टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स का इस्तेमाल किआ गया है।

पहले आधार कार्ड एक कागज का कार्ड होता था, लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा।

आधार बनाने वाली संस्था UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में भी आजएगा।

दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूएडीएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश में आधार प्रोजेक्ट को 2010 में लागू किया गया था।

Aadhaar PVC Card में क्या खास है?

आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है।

अपने Aadhaar PVC Crad को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।

सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए आपको 50 रुपये देने पड़ेंगे और फिर आप इसे मगावा सकते हैं।

Aadhaar PVC Card कैसे बनवाएं?

अगर आपको भी Aadhaar PVC Card चाइए है, तो आप निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप अपना नया Aadhaar PVC Card ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।

1- सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in की वेबसाइट में जाना होगा। अब यहाँ पर My Aadhaar वाले ऑप्शन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Aadhaar PVC Card क्या है

2- अब आपको Order Aadhaar PVC Card वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

3- अब अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालें जहाँ पर आधार नंबर डालने को बोला जा रहा है।

4- अब Enter Security Code वाले में दिया गया सिक्योरिटी कोड यानी की कैप्चा डालें।

Aadhaar PVC Card क्या है kaise download kare

5- अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को डालने के बाद Send OTP वाली बटन में क्लिक करें।

6- अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, OTP आपके उसी नंबर में आएगा जोकि आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा। अब OTP डाले और फिर Terms & Condition वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें, और फिर Submit बटन में क्लिक करें।

aadhaar pvc card kaise download kare

7- अब आपको आपका आधार कार्ड दिखाई देगा, जिसको की आप आर्डर कर सकते हैं, अब आपको 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, पेमेंट करने के लिए Make Payment वाले ऑप्शन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Aadhaar PVC Card क्या है

8- अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Debit/Credit Card, UPI, या Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब ऑनलाइन पेमेंट करें।

Aadhaar PVC Card क्या है

9- जब ऑनलाइन आपकी पेमेंट सक्सेफुल होजायेगी तो, आपके सामने एक एसा पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब आपको Download acknowledgement slip वाली बटन में क्लिक करना है।

aadhaar pvc card kaise download kare 6

अब आपकी आधार कार्ड acknowledgement slip और पेमेंट स्लिक्प डाउनलोड होजायेगी जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। इसको आप अपने पास सेव कर के रख लें, ताकि आपको बाद में आपके Aadhaar PVC Card का status देख सकते हैं।

aadhaar pvc card kaise download kare 7

तो इस तरह से आप अपना आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। आपको कार्ड आपको स्पीड पोस्ट से 1 हप्ते में आपके एड्रेस में आजएगा। आपका आधार कार्ड उसी पते पर आएगा जोकि आपके आधार कार्ड में डला होगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

FAQ

Q. पीवीसी आधार कार्ड क्या है?

Ans. पीवीसी आधार कार्ड डिजिटली साइन किया हुआ सुरक्षित क्यूआर (QR) कोड का एक ऐसा कार्ड होता है जिसे वाॅलेट/पर्स में डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह रखा जा सकता है। इस कार्ड में माइक्रो टेस्ट, होलोग्राम और घोस्ट इमेज भी होते हैं। इसमें ओरिजिनल आधार कार्ड की सारी डिटेल्स होती हैं।

Q. पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. पीवीसी आधार कार्ड https://uidai.gov.in से बनवा सकते हैं।

Q. पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करे की वेबसाइट क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने की वेबसाइट https://uidai.gov.in है।

Q. आधार पीवीसी कार्ड के लिए भुगतान किए जाने वाले शुल्क क्या हैं?

Ans. आधार पीवीसी कार्ड के लिए भुगतान किए जाने वाले शुल्क रु.50/- हैं (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित)

Q. आधार पीवीसी कार्ड आधार कार्ड से कैसे अलग है?

आधार कार्ड लैमिनेटेड पेपर आधारित दस्तावेज है जो नामांकन और अद्यतन के बाद निवासियों को जारी किया जाता है। आधार कार्ड सुरक्षा सुविधाओं के साथ एक टिकाऊ और आसानी से ले जाने वाला पीवीसी कार्ड है। आधार के सभी रूप (ईआधार, एम आधार, आधार पत्र, आधार कार्ड) समान रूप से मान्य हैं। निवासी के पास यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार के इन रूपों में से किसी एक का उपयोग करने का विकल्प है।

तो आज आपने जाना की Aadhaar PVC Card क्या है? और इसे कैसे Download करें। हमने आपको आधार पीवीसी कार्ड के बारे में सभी जानकारी अच्छे से देदी है।

अगर फिर भी अगर हमसे कुछ छूट गया हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो, और इस आर्टिकल से आपको आज कुछ अच्छा सीखने को मिला हो। तो इस आर्टिकल को आपने सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे की Facebook, Twitter, या Whatsapp पर जरूर शेयर करें आपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ, और उन्हें भी इसकी जानकारी दें।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment