ईमेल आईडी कैसे बनाएं? (How to create Email ID)

क्या आप जानना चाहते हैं की Email ID कैसे बनाये? या ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं। Gmail ID कैसे बनाये। आज हम आपको Email ID कैसे बनाये और कैसे उसको चालू करें इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, आप बस इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ते रहें।

आजकल Gmail या Email ID सभी के पास होती है,और सब इसका यूज़ करते हैं।कई बार एसा होता है की, किसी को कुछ भेजना होता है, या फिर कोई Email Forward करना होता है, लेकिन हम यूज़ कर नहीं पाते हैं। तो ऐसे में क्या करें।

आपको बता दें की Email ID बनाना बहौत ही आसान है, लेकिन बहौत सारे लोगों को इसे बनाने में बहौत परेशानी होती है, और उन्हें ये काम बहौत कठिन लगता है, लेकिन क्या आपको पता है, की ईमेल आईडी बनाना कितना आसान है।

आज हम आपको Email Id कैसे बनाये इसके बारे में सभी जानकरी देंगे।

Email क्या है? (What is Email in Hindi)

ईमेल एक प्रकार का डिजिटल मैसेज होता है। जिसे की एक यूजर दुसरे यूजर के साथ संवाद करने के लिए इस्तमाल करता है। Email में text, files, images, या कोई भी मीडिया अटैचमेंट्स भी हो सकता है, जिसे की network के माध्यम से किसी एक व्यक्ति या बहौत सारे व्यक्तियों को भेजा जा सकता है, जिसे Email कहते हैं।

एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजने के लिये कंप्यूटर नेटवर्क जैसे Internet का उपयोग होता है। प्रत्येक व्यक्ति का एक यूनिक E-mail Address होता है। अगर आप किसी व्यक्ति को ऑनलाइन मेल भेजना चाहते है, तो आपको उसका ईमेल एड्रेस पता होना चाहिये।

Email क्या फुल फॉर्म क्या है?

Full Form होता है Electronic mail. इसे लोग e-mail, email या Electronic Mail भी कहते हैं।

Email ID कैसे बनाये?

ईमेल आईडी बनाने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की ईमेल आईडी कैसे बनायीं जाती है।

1- नई ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में Create Gmail Account सर्च करना होगा, या फिर डायरेक्ट जाने के लिए इस लिंक में क्लिक करें – https://accounts.google.com/signup?hl=en

2- जब आप Sign Up वाले पेज में पहोच जायेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब यहाँ पर आपको पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना है।

First Name- यहाँ पर आपको आपका पहला नाम लिखना है, जैसे की मेरा पहला नाम अमन है तो मई वहां पर Aman लिखूंगा।
Last Name- यहाँ पर आपको आपका लास्ट नाम लिखना है, जैसे की मेरा लास्ट नाम दुबे है तो मई वहां पर Dubey लिखूंगा।

Email ID कैसे बनाये, ( Email id ) कैसे बनाते है

Username- यहाँ पर आपको नया username लिखना है, जैसे की example के लिए aman9032, aman0124, या फिर आपको जो username बनाना हो, वो वहां पर डाले।

Password- अब आपको अपने जीमेल आईडी के लिए पासवर्ड बनाना है, कोई भी पासवर्ड बनाये, जो आपको हमेशा याद रहे।
Confirm- अब कन्फर्म वाले में भी एक बार और अपना पासवर्ड डालें।

Also Read:- Password कैसे बनाये? जानिए अच्छा पासवर्ड बनाने के टिप्स

सब कुछ अच्छे भरने के बाद अब Next बटन में क्लिक करें।

3- अब यहाँ पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है, याद रखें की वही नंबर डाले जो हमेशा चालू रहे, ताकी बाद में आपको कोई परेशानी न आये।

Email ID कैसे बनाये, ( Email id ) कैसे बनाते है

4- अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद अब Next बटन में क्लिक करें, जैसा की ऊपर इमेज में दिखाया गया है।

5- अब आपको आपका नंबर वेरीफाई करना होगा, आपको एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जोकि आपको आपके दिए गए नंबर में मिला होगा, उसको एंटर करें।

Gmail ID kaise banaye

6- नंबर डालने के बाद Verify बटन में क्लिक करें।

7- इसके बाद अब आपको आगे आपकी कुछ इनफार्मेशन देना होगा, जहाँ पर आपको सबसे पहले आपका अगर कोई और ईमेल आईडी हो तो उसको Recovery Email Address वाले बॉक्स में डालें, अगर नहीं है तो खाली चोर दें।

nayi Email ID kaise banaye

अब आपका बर्थडे सेलेक्ट करें, और फिर उसके बाद अपना जेंडर सेलेक्ट करें और फिर, Next बटन में क्लिक करें, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

8- अब आपको नेक्स्ट पेज में कुछ चीज़ें पूछी जायँगी, वहां पर आपको Yes, I’m in वाली बटन में क्लिक करना होगा।

Email ID kaise banate hain

9- अब आगे आपको टर्म्स एंड कंडीशन को अल्लोव करने के लिए एक पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको I Agree वाली बटन में क्लिक करना होगा, जैसा की निचे दीगयी इमेज में दिखाया गया है।

how to create Email ID in hindi

10- I Agree बटन में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जो कुछ एसा होगा जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब यहाँ पर आपको जीमेल ओपन करना है।

Gmail ki ID kaise banaye hindi me

gmail ओपन करने के लिए, अब आपको सबसे ऊपर राइट साइड में 9 डॉट्स वाला एक आइकॉन दिखाई देगा, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, वहां पर क्लिक करें।

अब आपके सामने कुछ नए ऑप्शन दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको एक gmail का भी ऑप्शन दिखाई देगा, gmail वाले ऑप्शन में क्लिक करें। जिसके बाद आपका gmail account ओपन होजाएगा। और इस तरह से आपको Email Id बन गयी। अब आप किसी का भी मेल मगवा सकते हैं और किसी को भी मेल भज सकते हैं।

Mobile से ईमेल आईडी कैसे बनाते है?

यदि आप ये जानना चाहते हैं की अपने Mobile से Email ID कैसे बनाये, तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Email ID बनाने का पूरा तरीका वहीँ समान है, बस मोबाइल में आपको कोई browser खोलकर वहीँ सभी प्रक्रिया का पालन करना होता है जैसे की हमने ऊपर बताया है।

ईमेल आईडी बनाने के क्या फायदे हैं?

अब आपको ये मालूम हो गया है की आखिर ये Email क्या होता है, और आप अपनी Email Id कैसे बनाये. अब चलिए Email के फायेदे के विषय में जानते हैं.

  • ई मेल भेजने के लिए आपको कोई भी पैसों का भुकतान नहीं करना पड़ता है.
  • E-Mail का उपयोग मुख्य रूप से Information का आदान प्रदान करने के लिए होता है।
  • इसमें आपने कब किसे क्या भेजा उसकी जानकारी भी save होकर रह जाती है, जिसे बाद में दुबारा देख सकते हैं.
  • ई मेल का उपयोग बिज़नेस, विज्ञापन तथा सर्विस या प्रोडक्ट की प्रमोशन में किया जाता है.
  • Email आप तुरंत किसी को कभी भी भेज सकते हैं, फिर चाहे वो व्यक्ति कहीं पर भी क्यूँ न हो.
  • जहाँ traditional तरीकों में पन्नो की बर्बादी होती थी वहीँ Email में कागजों की बचत होती है.
  • ईमेल की आवयकसकता कभी भी पद सकती है, इसलिए आपके पास आपकी एक ईमेल आईडी जरूर होना चाइये।

ईमेल आईडी क्यू बनाये?

सायद आपके मन में ये सवाल भी आया होगा कभी की आखिर ईमेल क्यू बनाये, ईमेल आईडी इसलिए बनाना जरुरी है क्यू की इसकी जरूरत आपको हर जगह पड़ती है, जैसे की अगर आप नया मोबाइल लेते हैं तो, आपको उसको सेटअप करने के लिए उसमे Apps डाउनलोड इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर की जरूररत होती है।

और बिना ईमेल आईडी के आप प्ले स्टोर से कोई भी app को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आपको आपके मोबाइल में एक ईमेल आईडी होना जरुरी है।

बहौत साड़ी चीज़ों के लिए भी ईमेल आईडी की जरूरत होती है, जैसे की Aadhaar Card अपडेट करने के लिए या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको ईमेल आईडी की जरूरत होती है।

आज आपने क्या सीखा।

FAQ

Q: क्या मोबाइल से ईमेल आईडी बना सकते हैं?

Ans: जी हाँ मोबाइल से ईमेल आईडी बनाई जा सकती है?

Q: मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है?

Ans: आपकी ईमेल आईडी का पासवर्ड जो आपने लॉगिन करते समय यूज़ किआ होगा वो होगा।

दोस्तों आज आपने जाना की आप Email ID कैसे बनाये, Gmail ID कैसे बनाते हैं। हमने आपको सब कुछ अच्छे से बताने की कोसिस की है, अगर आपको कोई चीज़ समझ नहीं आया हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो, आप हमसे निचे दिये गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment