जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले? (Change Gmail Password)

Gmail का पासवर्ड चेंज करने की जानकरी

दोस्तों आजकल हमारे पास इतने सारे अकाउंट है, की सबका Password याद रखना मुश्किल है, और एसे में हम बहौत बार Passwords भूल भी जाते हैं, तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की आप Gmail का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं. और हमे रेगुलर अपने सभी Accounts के Password को change करते रहना चाइये ताकि कोई हमारा अकाउंट हैक न कर सके.

आप Gmail का पासवर्ड Forgot करके भी Gmail के password को reset कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको बिना पासवर्ड रिसेट किये आपके gmail की settings में जाकर आप अपने Gmail का password चेंज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, Step- by -Step की जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज किआ जाता है.

Gmail पासवर्ड चेंज करने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करे

Step 1: सबसे पहले आपको Browser में Gmail ओपन करना है, और वह पर जहा पर आपकी प्रोफाइल शो होरही होगी वह पर click करके, Google account में click करना है, जैसा की आपको निचे डिगै image में show हो रहा होगा.

Gmail का पासवर्ड, gmail password reset

Step 2: अब जैसे हे आप Google Account में click करेंगे, आपके सामने एक new page ओपन होगा, जैसा की आपको निचे दीगई image में show होरहा होगा. वहाँ पर आपको जहाँ पर Left Side में Settings लिखा होगा, वहाँ पर click करना है.

Gmail का पासवर्ड

Step 3: अब Settings में click करने के बाद आपके सामने कुछ options शो होंगे, वहाँ पर आपको Signing in तो Google वाले Option में जहाँ पर Password लिखा होगा, वहाँ पर click करना है, जैसा की निचे दीगई image में शो होरहा होगा.

Also Read:- इंटरनेट के बिना जीमेल का यूज़ कैसे करे?

Step 4: अब जब आप Password वाले ऑप्शन में click करंगे तो आपके सामने, आपके account में login करने के लिए आपका Old password Enter करने को बोला जायेगा, आपको वहाँ पर आपका Old password Enter करना है, जैसा की निचे दीगई image में show होरहा होगा.

gmail password 4

Step 5: जब आप अपना पुराना Password enter करके Sign in करेंगे, तो आपके सामने एक new page ओपन होगा, वहाँ पर आपको आपका new Password enter करना है, फिर new password को एक बार और confirm करना होगा, उसके बाद आपको Change Password में click करना होगा, और आपका Password Change होजयेगा.

Gmail का पासवर्ड

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, अगर आपको पासवर्ड चेंज करने में या फिर और भी कोई परेशानी हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

FAQ

Q. क्या जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

Q. जीमेल का पासवर्ड कहाँ से चेंज करें?

Ans: जीमेल का पासवर्ड आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से चेंज कर सकते हैं।

Leave a Comment