D mart ka malik kaun hai, डी मार्ट का मालिक कौन है, DMart का मालिक, d mart owner, d mart owner name, d mart ka malik kaun hai
क्या आपको पता है की DMart का मालिक कौन है? क्या आप डी मार्ट के मालिक के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम हम आपको DMart के मालिक के बारे में, और डी मार्ट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें ताकी आपको सभी बातों के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके।
आज के समय में डी मार्ट को कौन नहीं जानता है, और अगर नहीं जानता है, तो कभी न कभी तो नाम जरूर सुना होगा। DMart ज्यादा तर शहरों में फेमस है। लोग यहाँ अपने घर के सामान के लिए शॉपिंग करने जाते हैं।
DMart में आपको सभी चीज़ें मिल जाती हैं, और जरुरत के सभी सामान भी। D’Mart को सुरु करें और उसे उचाईयों तक पहुंचाने के लिए किसी ने बहोत म्हणत की है, और साथ-साथ बहौत अच्छी मार्केटिंग तकनिकी का भी इस्तेमाल किआ है। तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
Table of Contents
- DMart का मालिक कौन है?
- D Mart क्या है? What is Dmart in hindi
- राधा कृष्णन दमानी का व्यक्तिगत जीवन (Radhakishan Damani personal life)
- D Mart की क्या पालिसी है? (D mart Business Policy)
- डी मार्ट की सफलता का क्या राज़ है?
- डी-मार्ट से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।
- Q: क्या डी-मार्ट में सिर्फ स्टोर में जाकर सामान खरीदा जा सकता है ?
- Q: राधाकिशन दमानी का जन्म कब हुआ?
- Q: डी-मार्ट की वेबसाइट क्या है?
- Q: डी-मार्ट के पूरे भारत में कितने स्टोर है?
- Share this:
- Related
DMart का मालिक कौन है?
DMart के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) हैं। और D’Mart को राधाकिशन दामनी और उनके परिवार द्वारा साल 2002 में मुंबई के Powai में शुरू किया गया था।
DMart की शुरुआत साल 2002 में एक स्टोर से हुई थी, और आज के समय में D’Mart के पुरे भारत में 221 से ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं।
Radhakishan Damani रिटेल बिजनेस के किंग माने जाते हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी।
राधाकृष्ण दामनी जिन्होंने रिटेल बिजनेस में रिलायंस और बिरला जैसी बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया। शुरुआत में दमानी पिता के बियरिंग बिजनेस के साथ जुड़े थे लेकिन पिता के देहांत के बाद बिजनेस बंद हो गया।
इस वक्त पर राजेंद्र दमानी को उनके भाई का साथ मिला और दमानी भाई के साथ स्टॉक ब्रोकिंग के बिजनेस में लग गए। स्टॉक मार्केट का काम सीखा और इस काम में मास्टर हो गए।
लेकिन जेहन में व्यापार नाम का खून दौड़ रहा था और फिर शुरू हुआ डी-मार्ट जिसने बिजनेस इतिहास के एक कोने को अपने नाम कर लिया।
राधाकिशन दामनी को कछुए की चाल चलना ज्यादा पसंद है। उन्हें किसी भी काम मई जल्दबाजी पसंद नहीं है। इसीलिए उनको लम्बी अवधी के निवेशक मन जाता है।
यह भी एक वजह है की Dmart को सफलता की वजह मन जाता है। उनका मानना है की छोटे छोटे कदम बढ़ानेसे भविष्य में बड़ी योजना बनाने का समय मिल जाता है।
D Mart क्या है? What is Dmart in hindi
दोस्तों DMart एक सुपरमार्केट चेन (Supermarket Chain) है जिसमें लोगों की रोज़मर्रा की जरूरतों का सामान मिलता है।
इसका संचालन Avenue Super Marts LTD द्वारा किया जाता है. इसका हेड ऑफिस मुंबई में है और Dmart आज की तारीख में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला Supermarket है।
Also Read:- Adani का मालिक कौन है? जानिए अडानी कंपनी के बारे में सब कुछ।
ये पूरे भारत में नहीं है लेकिन जहां-जहां पर भी इसके Store हैं वहाँ ये खूब मुनाफा कमा रहा है। इसके देशभर में कुल 221+ स्टोर हैं. डी मार्ट भारत का ही Supermarket है और इसके संस्थापक राधाकिशन दमानी हैं. इसका पहला स्टोर 2002 में पवई, महाराष्ट्र में शुरू किआ गया था।
अगर बात करे सुपर मार्केट की तो Dmart को सबसे अच्छा माना जाना जाता है, क्योंकि यह सभी घरेलू उत्पादों को प्रदान करता है जो एक ही महिला, पुरुष परिवार द्वारा एक छत के नीचे आसानी से संचालित किया जा सकता है।
आज की महंगाई की दौर में Dmart आम जनता की पसदं बन गया है, क्योंकि यहाँ सभी को बहौत डिस्काउंट में सामान मिलता है।
राधा कृष्णन दमानी का व्यक्तिगत जीवन (Radhakishan Damani personal life)
राधाकृष्णन दमानी बहुत ही दिल के धनी व्यतित्तव के व्यक्ति है। वो बहुत कम बोलने और ज्यादा सुनने में विश्वास रखते है। दमानी दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों 500 तक अमीरों की फोब्र्स सूची में 98 वे नम्बर पर अपनी जगह बना चुके है।
उनकी कंपनी डी मार्ट में उनकी पत्नी और उनके भाई की हिस्सेदारी लभभग 82.2 % है, जिनकी बाजार में कीमत 33123 हजार करोड़ रूपये तक है।
अचानक से उनके शेयर के दामों में आये उछल से वो अनिल अंबानी जैसे अमीर बिजनेसमैन को भी अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिए है।
D Mart की क्या पालिसी है? (D mart Business Policy)
डी-मार्ट ने अपने सभी सामानो पर छुट देकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की नीति अपनाई और बहुत से ब्रांडो के उत्पाद पर भी छुट दिया। लोग डी मार्ट को इसलिए ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि उन्हें अपने जरूरतों की सारी सामाग्री एक जगह से ही प्राप्त हो जाती है।
लोग बेवजह भटकने से बच जाते है. डी मार्ट अपने तीन रूपों में बाजार में अपनी पैठ बनाये हुए है, जिसमें हायपरमार्केट शामिल है जो कि 30000 से 35000 स्क्वायर फीट तक फैला हुआ है।
इसके अलावा इसमें एक्सप्रेस फॉर्मेट यह 7000 से 10000 स्क्वायर फीट तक फैला हुआ है, सुपर सेंटर जो कि 1 लाख स्क्वायर फीट तक में फैला है आदि भी शामिल हैं. डी मार्ट कंपनी का लक्ष्य मध्यम वर्गीय परिवार को अपनी तरफ आकर्षित करना है, ताकि बिक्री को ज्यादा बढ़ाया जा सके।
तीन बाते है जो डी मार्ट कंपनी को सफलता दिलाने में ध्यान में रखी गई है, एक है ग्राहक दूसरा विक्रेता और तीसरा है कर्मचारी।
राधाकृष्णन दमानी धीरे चलने और दूर तक चलने वाली नीति में विश्वास रखने वाले व्यक्ति है। इसलिए वो इन तीन मूल बातो का बहुत अच्छे से ख्याल रखते है जो की एक व्यापारी के लिए बहुत जरुरी भी होता है।
डी मार्ट की सफलता का क्या राज़ है?
आपको बता दें की डी मार्ट की सफलता का पूरा श्रेय इनके संस्थापक राधाकिशन दमानी को जाता है। जिन्होंने इस तरह की सुपरमार्केट चेन बनाई जो लोगों के लिए भी फायदेमंद है और उनके खुद के लिए भी फायदेमंद है।
राधकिशन दमानी खुद एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में वे आम आदमी की जरूरत को जानते हैं।
इसके अलावा वे शेयर बाजार के भी एक्सपर्ट है जिस कारण से उन्हें ये बहुत अच्छी तरह पता है की किस जगह पर किस तरह निवेश करना है ताकि वो फायदेमंद रहे। और साथ साथ लोगों को भी फायदा हो।
बता दें की d-mart इस किराए के झंझट से काफी दूर रहता है. डी मार्ट कोई भी स्टोर खोलने के लिए अपनी खुद की जमीन खरीदता है ताकि उसे आगे चलकर जमीन के किराए का भार न रहे।
अगर डी मार्ट उस जगह पर जमीन नहीं भी खरीद पाता है तो वो कुछ सालों के लिए लीज पर ले लेता है जिससे उसे एक बार पैसा इन्वेस्ट (Money investment) करके कई सालों तक पैसे नहीं देना पड़ते हैं।
कोई भी Retail Store अच्छी जगह खोलने के लिए आपको जमीन की जरूरत होती है. अब जमीन या तो खुद की हो या किराए पर ली जाए।
अगर आप जमीन को किराए पर लेते हैं तो आपको जीवनभर उसका किराया चुकाना पड़ता है जिससे आप पर अतिरिक्त भार हर महीने पड़ता है। इस भार को आप अपने Business के जरिये ही निकाल पाते हैं।
अब जब डी मार्ट ने जमीन के किराए का पैसा बचा लिया तो सामान तो सस्ता मिलेगा ही. कई सुपरमार्केट किराए की जमीन का पैसा आपके द्वारा खरीदे गए सामान से ही वसूलते हैं जिसके कारण उनकी कीमत काफी बढ़ जाती है, और बहौत फायदा होता है।
डी-मार्ट से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।
Q: क्या डी-मार्ट में सिर्फ स्टोर में जाकर सामान खरीदा जा सकता है ?
Ans. नहीं, आप डी-मार्ट की वेबसाइट से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
Q: राधाकिशन दमानी का जन्म कब हुआ?
Ans. राधाकिशन दमानी का जन्म 12 जुलाई 1955 को बीकानेर में हुआ था।
Q: डी-मार्ट की वेबसाइट क्या है?
Ans. डी-मार्ट की वेबसाइट dmart.in हैं।
Q: डी-मार्ट के पूरे भारत में कितने स्टोर है?
Ans. डी-मार्ट के पूरे भारत में 250 से ज्यादा स्टोर हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की DMart का मालिक कौन है। और कैसे Dmart भारत का सबसे बाद सुपर मार्केट बन चुका है।
आज हमने आपको Dmart के बारे सब कुछ अच्छे से बताने की कोसिस की है, और हम आसा करते हैं, की आपको सबकुछ अच्छे से समझ में भी आया होगा।
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमे आप निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए, और अगर आपको किसी और कंपनी के मालिक के बारे में जानना, हो तो वो भी आप हमे बताए, ताकि हम उस पर भी लेख लिख सकें। इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें।
Read More-