क्या आपको पता है की Airtel का मालिक कौन है (Airtel company ka malik kaun hai)? क्या आप Airtel का मालिक कौन है के मालिक के बारे में जानते हैं?
अगर नहीं तो आज हम हम आपको Airtel के मालिक के बारे में, पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें ताकी आपको सभी बातों के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके।
आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते ही होंगे, और आपके पास Jio या airtel के सिम होगी, या फिर आईडिया, वोडाफोन की, लेकिन सबसे ज्यादा लोगों के पास जिओ या एयरटेल की ही सिम है। एयरटेल इंस्टरनेट की स्पीड के मामले में सबसे तेज़ माना जाता है।
एयरटेल की इंटरनेट स्पीड, मोबाइल डाटा और Wifi दोनों में ही बहौत अच्छी स्पीड मिलती है।
इंटरनेट में बहुत से लोग खोजते रहेते है की भारती एयरटेल कंपनी के मालिक कौन है | एयरटेल कंपनी के मालिक की फोटो दिखाए |
तो हमने इस आर्टिकल में आपको बता दिया है की भारती एयरटेल के मालिक कौन है, आगे पढ़िए और जानिए की Airtel का मालिक कौन है।
Table of Contents
Airtel का मालिक कौन है? (Owner of Airtel)
Airtel के मालिक सुनील भर्ती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) हैं, जिन्होंने 7 जुलाई 1995 को अपनी कंपनी एयरटेल की स्थापना की थी। इन्हें आप एयरटेल के संस्थापक भी कह सकते हैं। इन्होने अपनी कंपनी की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली से की थी। और ये आज भारत के साथ साथ 18 देशों में फैला हुआ है।
सुनील भारती मित्तल के मेहनत और लगन के कारण ही एयरटेल कंपनी ने 1 साल के अंदर ही 20 लाख से अधिक लोगों को अपने यूजर बना लिया।
अपने पिता से मात्र 20,000 रूपये लेकर सुनील भारती जी ने एयरटेल कंपनी की शुरुआत की उनकी कड़ी मेहनत से जल्द ही यह कंपनी कॉर्पोरेट की दुनिया में मशहूर हो गई।
सुनील भारती मित्तल का जन्म पंजाब के लुधियाना में 23 अक्टूबर 1957 को हुआ था। उनके पिता सतपाल मित्तल एक राजनेता थे और दो बार सांसद भी चुने गए। सुनील की शुरुआती पढ़ाई मसूरी के विनबर्ग स्कूल में हुई।
इसके बाद वो ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ने चले गए। सुनील ने 1976 में पंजाब यूनिवर्सिटी के आर्य कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। सुनील का कहना है कि उन्हें कक्षाओं से ज्यादा सड़कों पर जीवन की सीख मिली। लुधियाना का ऐसा माहौल था कि उन्होंने कारोबार करने का फैसला किया।
सुनील ने सबसे पहले सुजुकी की डीलरशिप हासिल की और भारत में उनके इलेक्ट्रिक पॉवर्ड जनरेटर्स बेचने लगे। इसमें उन्हें काफी मुनाफा हुआ और कारोबार जमने लगा। वो इस कारोबार में पूरी तरह जम पाते उससे पहले ही 1983 में सरकार ने जनरेटर के निर्यात पर रोक लगा दी। उनका बिजनेस एक झटके में ठप्प पड़ गया।
सुनील मित्तल का एक थंब रूल है कि वो कुछ ऐसा करते हैं, जो भारत में पहले कभी किसी ने न किया हो। इसी नियम पर चलते हुए उन्होंने 1986 में पुश बटन फोन को इंपोर्ट करने का फैसला किया।
Also read- Jio का मालिक कौन है? जिओ सिम का मालिक कौन है
वो ताइवान से पुश बटन इंपोर्ट करते और भारत में उन्हें बीटेल ब्रांड के नाम से बेचने लगे। इससे उन्हें बहुत मुनाफा हुआ। 1990 के दशक तक पुश बटन फोन के अलावा वो फैक्स मशीन और अन्य दूरसंचार उपकरण बनाने लगे।
एयरटेल कंपनी के बारे में (About Airtel)
स्थापना | 7 जुलाई 1995 |
मुख्यालय | नई दिल्ली |
मालिक | सुनील भर्ती मित्तल |
सीईओ | गोपाल विट्टल |
मूल कंपनी | Bharti Enterprises |
उत्पाद | टेलीकॉम कंपनी |
वेबसाइट | airtel.in |
भारती एयरटेल, एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है। यह फिक्स्ड लाइन सेवा तथा ब्रॉडबैंड सेवाएँ भी प्रदान करती हैं। एयरटेल भारत सहित अफ्रीका के 18 देशों में अपनी सेवा प्रदान करती है।
यह अपनी दूरसंचार सेवाएँ एयरटेल के नाम से प्रदान करती है और इसका नेतृत्व सुनील मित्तल करते हैं। कंपनी विभिन्न ऑप्टिकल फाइबर से डाटा का स्थानांतरण करती है।
एयरटेल भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी है। ग्राहकों की संख्या की दृष्टि से एयरटेल सेल्यूलर सेवा की भारत तथा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार कंपनियां जैसे वोडाफ़ोन और सिंगटेल की भारती एयरटेल में आंशिक भागीदारी है।
अपनी मेहनत, लगन और सरकार की नीतियों पर सवार सुनील मित्तल आज 4.36 लाख करोड़ रुपए की एयरटेल कंपनी के मालिक हैं। 35 करोड़ यूजर्स के साथ एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है।
Airtel के बनने की कहानी
1992 में भारत सरकार ने पहली बार मोबाइल सेवा के लिए लाइसेंस बांटने शुरू किए। सुनील ने इस अवसर को समझा और फ्रेंच कंपनी विवेंडी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों के सेल्युलर लाइसेंस हासिल किए।
1995 में सुनील मित्तल ने सेल्युलर सेवाओं की पेशकश के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड की स्थापना की और एयरटेल ब्रांड के तहत काम शुरू किया। देखते ही देखते उनके 20 हजार, फिर 20 लाख और फिर 20 करोड़ यूजर्स हो गए।
1999 में भारती एंटरप्राइज ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में सेल्युलर ऑपरेश बढ़ाने के लिए जेटी होल्डिंग्स का अधिग्रहण किया। 2000 में भारती ने चेन्नई में स्काईसेल कम्युनिकेशन्स का अधिग्रहण किया।
इसके बाद 2001 में स्पाइस सेल कोलकाता का अधिग्रहण किया। इसके बाद कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुई।
2008 में एयरटेल ने भारत में 6 करोड़ कस्टमर्स का आंकड़ा पार किया। उस वक्त एयरटेल का वैल्यूएशन 40 बिलियन डॉलर पहुंच गया था। इससे भारती एयरटेल दुनिया की टॉप टेलीकॉम कंपनी बन गई।
Airtel किस देश की कंपनी है?
एयरटेल पूर्णतः भारत की कंपनी है, इसकी इस्थापना से लेकर इसके मालिक तक सब कुछ भारत का ही है, हालाँकि कंपनी अलग – अलग देशों में अपना बिज़नेस करती है, लेकिन इसका हेड ऑफिस और मालिक भारत में हैं।
इन देशों को अभी एयरटेल कंपनी की मोबाइल सर्विस प्राप्त नहीं हो रही है लेकिन मोबाइल नेटवर्क के अलावा इन्हें फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड, सैटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, आईपीटीवी जैसी सर्विस मिल रही हैं.
एयरटेल कंपनी की शुरुआत कब हुई?
7 जुलाई 1995 को सुनील भारती मित्तल ने एयरटेल की सबसे पहले शुरुआत दिल्ली में की थी। कंपनी फिलहाल मोबाइल टेलीकॉम के अलावा फिक्सड लाइन, ब्रॉडबैंड, सैटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, आईपीटीवी जैसे कारोबार कर रही है।
एयरटेल देश की ग्राहकों की संख्या के अनुसार अभी दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है। जियो पहले स्थान पर और वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर है।
एयरटेल ने भारत में टाटा टेलीसर्विसेज, एमटीएन और टेलीनॉर का अधिग्रहण किया था। इसके अलावा दुनिया में वो छह कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है।
FAQ
Read More-
- Jio का मालिक कौन है? जिओ सिम का मालिक कौन है
- आदित्य बिरला ग्रुप का मालिक कौन है? (Owner of Aditya Birla
- Adani का मालिक कौन है? जानिए अडानी कंपनी के बारे में सब कुछ।
- OYO का मालिक कौन है? जानिए OYO कंपनी के बारे में सब कुछ।
- पेटीएम का मालिक कौन है? Owner of Paytm company in Hindi
- Amul का मालिक कौन है? Owner of Amul Company
wow really superb article . thanku so much for sharing this helpful knowledge.