Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका 2024

sddefault

Aadhar Card Kaise Download kare- जैसा की आप जानते हैं की आधार कार्ड भारत के लोगों के लिए कितना जरुरी डॉक्यूमेंट है, और इसका लग भग सभी जगह यूज़ होता है, ऐसे में अभोत लोग ये भी जानना चाहते हैं की, Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें, या कैसे कर सकते हैं। (Aadhaar Card Download Hindi)

बहोत से लोग होते हैं, जिनका आधार कार्ड या तो गुम जाता है, या फिर पुराना हो जाता है। या फिर चोरी हो गया होता है, ऐसे में वो अपने आधार कार्ड को फिर से पाने के लिए क्या करें।

अगर पोस्ट से मगवाएंगे तो उसमे 1-2 हफ्ते लग जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं, की आप अपना Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख को अच्छे से पढ़ें और बताई जा रही सभी चीज़ों को अच्छे से करे, और जाने की आप अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए पहले आधार कार्ड से जुडी हुई जरुरी जानकारी जानते हैं।

UIDAI क्या है?

यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक विशेष पहचान नंबर यानि आधार नंबर या पहचान पत्र यानि आधार कार्ड देने के लिए बनाया गया है।

इस कार्ड के सही-गलत होने की पहचान ऑनलाइन की जा सकती है और इसकी नकल करना या नकली बनाना मुश्किल है।

तो UIDAI आधार कार्ड की योजना के साथ आया है जो कि अब ज़्यादातर सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ गया है। यह संगठन केंद्र सरकार के तहत काम करता है और हरियाणा के IMT मानेसर में इसका डेटा सेंटर है।

Aadhaar Card के फायदे क्या हैं?

Aadhaar Card एक ऐसा विशेष पहचान नंबर है जो देश के हर कोने में, हर व्यक्ति के लिए माना जाने वाला एक पहचान प्रमाण है।

आधार कार्ड के कई फायदे हैं जिनका लाभ भारत में रहने वाले लोग ले सकते हैं अगर वो आधार कार्ड बनवाने, रजिस्टर करने का फ़ैसला करते हैं तो।

हालांकि, आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी नहीं है, फिर भी लोगो को आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए क्योँकि हर कोई इस कार्ड की अहमियत महसूस करता है। ज़्यादातर बैंक की योजनाओं और इनकम टैक्स (आय कर) से जुड़े फॉर्म्स में आधार कार्ड की जानकारी देना ज़रूरी होता है।

नए Aadhaar Card के लिए आवेदन कैसे करें?

जिसे भी आधार कार्ड बनवाना है वो किसी भी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे UIDAI की वेबसाइट पर जाकर पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर को ऑनलाइन ढूँढ सकते हैं।

उन्हें आधार एनरोलमेंट/करेक्शन फॉर्म भरना होगा और ज़रूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे और एनरोलमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना बॉयोमेट्रिक डेटा देना होगा।

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें? (Aadhaar Card Download)

आइए अब आपको बताते हैं की आप ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करने पर आपको यह पता चलता है कि आपका आधार नंबर तैयार हो चुका है तो फिर यह आपके आवासीय पते पर भेज दिया जाता है।

हालांकि, आप अपना आधार ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपना आधार कार्ड दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं। वो दो तरीके हैं।

  • आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।
  • एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।

आधार नंबर से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें?

आइए सबसे पहले जानते हैं की आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा, वेबसाइट ओपन करें।

2- वेबसाइट खुलने के बाद सबसे ऊपर आपको My Aadhaar का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर जाएँ। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें? aadhaar card kaise download karen hindi me

3- जब आप My Aadhaar वाले ऑप्शन में जांएगे तो आपके सामने और भी ऑप्शन खुलेंगे। अब जहाँ पर Download Aadhaar लिखा होगा वहां पर क्लिक करें। जैसा की आप ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

अगर आपको Download Aadhaar का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो यहाँ क्लिक करें

4- अब निचे आपको एक Download Aadhaar वाला ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। उस ऑप्शन में क्लिक करें।

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें

4- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। अब आपको Aadhaar number वाले कालम में अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है। अपना आधार नंबर डालें।

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें

5- आधार नंबर सही से डालने के बाद दिए गए कैप्चा को डालें। और फिर Send OTP वाली बटन में क्लिक करें।

6- अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा, उसमे आपको SMS की माध्यम से एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को एंटर करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें

7- अब जहाँ पर Verify & Download लिखा होगा वहां पर क्लिक करे, जैसा की ऊपर की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

जब आप Verify & Download वाली बटन में क्लिक करेंगे, तो आपका आधार कार्ड डाउनलोड होजाएगा।

आधार कार्ड ओपन करने पर Password मांगता है तो क्या करें?

जब आप अपना आधार कार्ड Download कर लेंगे, तो आपसे उसको ओपन करने के लिए एक पासवर्ड पूछा जाएगा। लेकिन आपको तो उसका पासवर्ड पता ही नहीं होगा, और मिला भी नहीं होगा तो क्या करे ?

घबराने की जरुरत नहीं है, जब आपसे पासवर्ड पूछे तो वहां आपको जिसके नाम से आधार कार्ड है उसके नाम के पहले 4 अक्छर और जन्म के साल को लिखना है, जैसे की मान लीजिये की आधार कार्ड जिसके नाम से है, उसका नाम है Anil Singh और उसके जन्म का साल है 1970 तो आपको पासवर्ड में लिखना होगा ANIL1970 और फिर आपका आधार कार्ड खुल जाएगा।

एनरोलमेंट नंबर से Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें?

आपने ये तो जान लिआ की आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं, आइए अब आपको बताते हैं की एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है।

ध्यान दें – एनरोलमेंट नंबर नंबर से वो लोग ही आधार कार्ड डाउनलोड करें जिन्होंने नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई किआ था, या फिर अगर किसी ने करेक्शन करवाया था। तो आइए जाने की एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं।

1- एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में Download Aadhaar वाले ऑप्शन में जाना है। जैसा की हमने सबसे पहले आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले स्टेप में बताया था, वो आप ऊपर देख सकते हैं।

2- अब आपको एनरोलमेंट नंबर वाले ऑप्शन में जाना है, और वहां पर अपने 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर डालना है, जैसा की आपको आपकी स्लिप में दिया गया होगा। और साथ ही Date और Time को भी डालना होगा, दोनों को डालें।

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें
enrollment number se aadhar number kaise nikale

3- सब कुछ भरने के बाद कैप्चा एंटर करें, और फिर Face Auth वाली बटन में क्लिक करें। जिसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल पर अपना आधार नंबर कैसे पता करें?

अगर आपको आपका आधार आपके मोबाइल पर चाइए तो उसके लिखे लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट में जाएँ या फिर इस लिंक में क्लिक करें – https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid

Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें

2- अब आप Enrolment ID या Aadhaar number जो भी निकालना चाहते हैं उसमे क्लिक करें।

3- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले, या फिर Email ID डालें और कैप्चा डालें।

4- इसके बाद Sent OTP वाली बटन में क्लिक करें।

5- अब आपके मोबाइल में 6-digit का OTP आएगा, उसको एंटर करें.

online aadhaar card download kaise kare

6- OTP एंटर करने के बाद Login बटन में क्लिक करें।

7- अब आपको आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में SMS के जरिये मिल जाएगा।

Aadhar Card kaise download karen video

इन बातों का रखें ध्यान।

  • यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ पंजीकृत नहीं है, तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • आधार पीडीएफ डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले यूआईडीएआई प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजता है।
  • आप ओटीपी के बिना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • डाउनलोड किए गए ई-आधार का उपयोग आपके मूल आधार कार्ड के स्थान पर हर जगह किया जा सकता है।
  • आप जितनी बार चाहें ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q: ई आधार कार्ड क्या है?

Ans: ई-आधार आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिस पर यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं।

Q: आधार कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: ई-आधार यूआईडीएआई की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है

Ans: ई-आधार आपके नाम के पहले चार अक्षर CAPITAL में और जन्म वर्ष (YYYY) का संयोजन
उदाहरण के लिए:-
उदाहरण 1
नाम: SURESHSURESH
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SURE1990
उदाहरण 2
नाम: SAI KUMARI
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SAIK1990

Q: मास्क्ड आधार क्या है?

Ans: मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है।

UIDAI विभिन्न बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग करके अद्यतन आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने का विकल्प प्रदान करता है।

जिसका उपयोग बायोमेट्रिक डेटा कैप्चर करने के लिए किया जाता है अर्थात पीसी के लिए फिंगरप्रिंट सॉफ़्टवेयर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड, चेहरे द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड, आदि के लिए भौतिक आईडी की आवश्यकता को बदलने के लिए और आवेदकों के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

तो इस तरह से आप समझ गए होंगे की Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें। (Download masked aadhaar card) और भी बहौत कुछ आज आपको जानने को मिला होगा।

अगर आपको कोई चीज़ जो हमने बताई है, या फिर अगर आप कुछ हमसे पूछना चाहते हैं तो, निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

आधार को पैन से लिंक कैसे करें? (Aadhaar PAN Linking in Hindi)

आधार को पैन से लिंक कैसे करें

आधार को पैन से लिंक कैसे करें, aadhar ko pan se link kaise kare, Aadhar को PAN से Link कैसे करे, how to link pan with aadhar in hindi, pan ko aadhar se link kaise kare, aadhar card ko pan card se link karne ka tarika, आधार और पैन कार्ड का लिंक स्टेटस

क्या आप भी जानना चाहते हैं की, आपके Aadhar को PAN से Link कैसे करे? (how to link pan with aadhar in hindi) तो चलिए आपको सब कुछ अच्छे से बताते हैं, की कैसे आप Pan card और aadhaar card को लिंक कर सकते हैं।।

आयकर विभाग ने सभी पैन कार्ड को आधार से लिंक (Aadhar Pan link) कराना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो अलर्ट हो जाइए।

अगर आपने अपने Aadhar को PAN से Link नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड बेकार हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप पर आयकर अधिनियम के तहत जुर्माना भी लग सकता है। आइए हम आपको आधार से पैन लिंक करने का सबसे आसान तरीका बताते हैं।

आधार को पैन से जोड़ना अनिवार्य हो गया है क्योंकि यदि आपका आधार पैन के साथ लिंक नहीं है तो आपके आयकर रिटर्न की प्रक्रिया नहीं होगी। साथ ही, अगर आपको 50,000 रुपये से अधिक का बैंकिंग लेन-देन करना है, तो आपको अपना पैन और आधार लिंक करवाना होगा।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत सरल है और सरकार ने इसे करने के लिए कई तरीके प्रदान किए हैं, जिनके बारे में आप आगे जान सकते हैं।

Related:- PAN Card में नाम कैसे बदलें?

दोस्तों, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आप दो तरीकों से अपने आधार नंबर को अपने पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते हो।

पहला तरीका है इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कुछ सिंपल जानकारी भरकर इसे सीधे लिंक करें। और दूसरा तरीका SMS के माध्यम से है, हम आज आपको सब कुछ अच्छे से बताने वाले हैं।

आधार को पैन से लिंक कैसे करें? (Aadhar Card PAN Card Linking)

1- अपने आधार को पैन से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया incometax.gov.in की Website में जाएँ। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

आधार को पैन से लिंक
Aadhar Pan Link Online

2- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वहां पर लेफ्ट साइड में Quick Links का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको यहाँ पर एक Link Aadhaar का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसी लिंक में क्लिक करें, जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

3- Link Aadhaar में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, आपको अब यहाँ पर पूछी जा रही सभी जानकारी को अच्छे से भरना है।

आधार को पैन से लिंक
Aadhar Pan Link Online

4- आपको ऊपर स्क्रीनशॉट में दीगयी सभी जानकारी को अच्छे से भरना है। (आधार को पैन से लिंक)

  • PAN- यहाँ पर आपको आपका Pan card नंबर डालना है, जैसे की अगर आपका पैन कार्ड नंबर है, ABCDE1234F तो आपको वो नंबर डालना है।
  • Aadhaar Number- यहाँ पर आपको आपका Aadhar card नंबर डालना है, जो आपके आधार कार्ड में मिलेगा।
  • Name as per AADHAAR– यहाँ पर आपको आपका नाम एंटर करना है, जैसा की आपके आधार कार्ड में लिखा होगा।
  • Mobile Number यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें।

अब I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI वाले ऑप्शन वाले बॉक्स में क्लिक करें। इसके बाद आपको Captcha कोड डालना होगा, और फिर इसके बाद Link Aadhaar वाली बटन में क्लिक करें।

Link aadhaar बटन में क्लिक करने के बाद आपका Aadhar Card और Pan Card link होजायेगा, और अगर आपका Aadhar Card और Pan Card पहले से link होगा तो, आपको वहां पर वो भी पता चल जायेगा।

निचे आप वीडियो में भी आधार को पैन से लिंक कैसे करते हैं ये देख सकते हैं।

Pan card को Aadhaar card से SMS भेजकर भी आप लिंक कर सकते, SMS से Aadhaar और Pan कार्ड लिंक करने के लिए निचे बताये जा रहे स्टेप्स को फूलो करे।

अपने मोबाइल में मैसेज ओपन करें, और UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN> डालें। और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS भेजें

link aadhar card pan card with sms in hindi

अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेज दें।

पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक का स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक में क्लिक करें – eportal.incometax.gov.in

Aadhar Pan Link Status

अब अपना पैन नंबर और आधार नंबर एंटर करें। और फिर View Link Aadhaar Status वाली बटन में क्लिक करें। जिसके बाद आपको लिंकिंग का स्टेटस सामने दिख जायेगा।

आधार और पैन कार्ड लिंकिंग से संबंधित सवाल जवाब –

Q: मेरे पास आधार नहीं है। क्या मैं अब भी अपना टैक्स रिटर्न ई-फाइल कर सकता हूं?

Ans: हां, आप टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं लेकिन यह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक आपका आधार पैन के साथ नहीं जोड़ा जाता है।

Q: पैन और आधार को लिंक किसे करना ज़रूरी है? यदि मेरी आय, टैक्स सीमा से कम है तो क्या होगा?

Ans: अगर किसी व्यक्ति की आय, टैक्स योग्य सीमा से कम भी है तो भी उसे अपने पैन को आधार से जोड़ना ही होगा। अन्यथा, इसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

Q: आधार-पैन को जोड़ना कब अनिवार्य नहीं है?

Ans: आपको अपने पैन को आधार से जोड़ने से छूट है यदि- आप एक NRI हैं, भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक है, वरिष्ठ नागरिक जो वित्तीय वर्ष के दौरान किसी भी समय 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

Q: क्या NRI को ई-फाइल करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है?

Ans: NRI को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आधार न० बताने की ज़रूरत नहीं है।

Q: क्या मुझे अपना पैन और आधार कार्ड लिंक करने के लिए कोई दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करना होगा?

Ans: पैन को आधार से जोड़ना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आप इसे ऑनलाइन या एसएमएस के माध्यम से कर सकते हैं। आपको कोई दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।

Q: क्या मैं अपना पैन आधार के साथ लिंक न करूं तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा?

Ans: यूआईडीएआई केवल आधार जारी करता है और इसके अधिप्रमाणन का माध्यम है। किसी अन्य उत्पाद या योजना से सम्बन्धित प्रश्नों के लिए आपसे अनुरोध है कि उत्पाद/ योजना विशेष के स्वानमी से सम्पर्क करें। पैन संबंधी सवालों के लिए आपसे अनुरोध है कि आय कर विभाग से सम्पर्क करें।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के क्या फायदे हैं?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के निम्नलिखित कारणों से सभी पैन कार्ड धारकों के लिए पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बहुत महत्वपूर्ण है-

  • जो पैन कार्ड जो आधार से नहीं जुड़े हैं, उन्हें 31 दिसम्बर, 2019 के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा। सरकार ने सभी पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है।
  • पैन को आधार से जोड़ने से एक ही नाम पर जारी किए गए कई पैन कार्ड की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।
  • यदि आपका पैन आधार के साथ नहीं जुड़ा है, तो आप आयकर रिटर्न फॉर्म नहीं भर सकते हैं।
  • उपयोगकर्ता को भविष्य में संदर्भ के लिए उस पर लगाए गए टैक्सका एक संक्षिप्त जानकारी मिलेगा।

पैन कार्ड से जुडी हुई अन्य जानकारी।

Pan Number द्वारा पैन जानकारी कैसे पाएं

पैन कार्डधारक पैन नंबर के उपयोग से पैन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

  • आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
  • “Register Yourself” पर क्लिक कर पैन नंबर डालें.
  • अन्य जानकारी डालकर “Submit” पर क्लिक करें
  • आपको अपने रजिस्टर ईमेल आईडी पर अकाउंट एक्टिवेट होने से सम्बंधित एक लिंक मिलेगा.
  • “My Account” पर जाएं.
  • “Profile Settings” में जाकर “PAN Details” पर क्लिक करें.
  • पैन से सम्बंधित सभी जानकारियां डिस्प्ले पर आ जाएंगीं.

Pan Card में पता कैसे ढूंढे

पैन कार्ड में कई तरह की जानकारियां होती हैं, जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो पैन नंबर आदि| पैन कार्ड में क्या जानकारी है ये पता होना चाहिए कि उसे ज़रूरत पड़ने पर जाना/बदला जा सके| पैन कार्ड में पता जानने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं:

  • आयकर विभाग की अधिकार वेबसाइट पर जाएं. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in
  • ‘Registered User?’ पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी भरें.
  • “Profile Setting” सेक्शन में “PAN Details” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘Address’ पर क्लिक करते ही पूरा पता सामने आ जाएगा जैसे पता, देश, पिन कोड, राज्य और अन्य.
know your pan details hindi

नाम और जन्मतिथि द्वारा पैन कार्ड जानकारी

पैन कार्डधारक (व्यक्ति/कंपनी) नाम और जन्मतिथि प्रदान कर पैन कार्ड जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पैन कार्ड जानकारी जानने के लिए आवेदन को निम्नलिखित तरीका अपनाना होगा:

  • आयकर ई-फाइलिंग की अधिकारिक वेबसाइट और जाएं. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
  • “Quick Links”  में जाकर “Know Your PAN” पर क्लिक करें.
  • उपनाम नाम, मध्य नाम और पहला नाम, स्टेटस, लिंग, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर डालें.
  • आपको पैन के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटिपी प्राप्त होगा.
  • OTP डालें और “Validate” पर क्लिक करें.
  • अब अपने पिता का नाम डालें और “Submit” पर क्लिक करें.
  • अपना पैन नम्बर अन्य जानकारियों के साथ डिस्प्ले पर आ जाएगा.

Pan Card क्या है – What is a PAN Card in Hindi

PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है। ये एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है। PAN Card अपने आमदनी से income tax का भुगतान देने के लिए बहुत जरुरी होता है।

PAN Card में 10 digit का alphanumeric number मौजूद रहता है जो income tax department से मिलता है। PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप में बनता है जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी करता है।

निष्कर्ष-

हमे उम्मीद है की, आज आपको आधार को पैन से लिंक कैसे करे इसके बारे में सभी जानकारी अच्छे से मिल गयी होगी, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आपको आज कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो आप इस इसे अपने दोस्तों और social media में भी जरूर शेयर करें, और उनको भी आधार को पैन से लिंक कैसे करें इसकी जानकारी दें।

Read More-