पैन कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे? फोटो और हस्ताक्षर बदलने की जानकारी।

Pan Card में फोटो कैसे चेंज करें, PAN card me photo change kaise kare, PAN card me signature change online

दोस्तों पैन कार्ड और आधार कार्ड की महत्वा तो आप अच्छे से जानते होंगे, इनके बिना हमारे बहौत सारे काम नामुनकिन है। टैक्सधारक से टैक्स भरते समय जिस दस्तवेज की मांग की जाती है वो पैन कार्ड नंबर है।

‘पैन’, परमानेंट अकाउंट नंबर उन सभी लोगों को प्रदान किया जाता है जो इसके लिए आवेदन करते हैं। आगे आज हम आपको Pan card में फोटो कैसे चेंज करें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

क्या आपको पता है, की आपके पैन कार्ड में आपकी फोटो और हस्ताक्षर की कितनी महत्वपूर्ण है? अगर आपकी फोटो और आपके हस्ताक्षर मिलेंगे नहीं तो आपके बहौत सारे काम करने में कठनाई होगी।

किसी भी वित्तीय सेवा जैसे कि लोन, क्रेडिट कार्ड, निवेश, आदि का लाभ उठाने के समय वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है।

इस प्रकार, यह आवश्यक है कि आपको कार्ड में अपडेट की गई फोटो और हस्ताक्षर मिलें ताकि भविष्य में आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Pan Card क्या है?

पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर है पैन कार्ड 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक (अक्षर + अंक ) कोड होता है जिसे इनकम टैक्स या आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है पैन कार्ड नंबर कुछ इस प्रकार का होता है “SIBDG5546K” , ये कोड कंप्यूटर द्वारा बनाया जाता है और प्रत्येक कार्डधारक का कोड अलग होता है। [More]

Also Read:- Aadhar Card और Pan Card link कैसे करें? आसान तरीका।

PAN Card में जो नंबर मौजूद रहते हैं वो सभी प्रकार के प्रमुख Financial Transaction के लिए जरुरी होता है जैसे bank में खाता खोलने के लिए, Taxable Salary पाने के लिए, धन संपत्ति और गहने खरीदने अथवा बेचने के लिए इत्यादि इन सभी चीजो में PAN Card की जरुरत पड़ती है।

Pan Card किनके लिए जरुरी है?

  • इसका प्रमुख उपयोग tax भरने के लिए होता है. बिना PAN Card के आपको tax में ज्यादा भुगतान भरना पड़ सकता है. इसलिए खास कर जो पैसे कमाते हैं, एक लिमिट से ज्यादा उनको पैन कार्ड जरुरी होता है।
  • जो भी घर बनाने के लिए property खरीदते हैं उन्हें उस, वक़्त या बेचते वक़्त भी PAN Card की जरुरत होती है. गाड़ियाँ खरीदते समय में भी इसकी जरुरत होती है।
  • इसमें कोई उम्र की सीमा नहीं है चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा करदाता हो या न हो जब करता हो या बिज़नेस करता हो पैन कार्ड बनवा सकता है।
  • बहौत से बैंकों में भी खाता खोलने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है।

Also Read:- PAN Card में नाम कैसे बदलें? शादी के बाद

Pan Card में Photo और हस्ताक्षर बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

  • आधार / ई-आधार।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • इलेक्टर का फोटो पहचान पत्र।
  • आवेदक की तस्वीर वाला राशन कार्ड।
  • पासपोर्ट, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) कार्ड।
  • ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया।
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड या पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड।
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी किआ गया फोटो पहचान पत्र।
  • आवेदक का फोटो पैन कार्ड की फोटो का आकार 3.5 सेमी x 2.5 सेमी या 132.28 पिक्सेल x 94.49 पिक्सेल होना चाहिए।
  • अन्य राष्ट्रीय या CIN (सिटीजनशिप आइडेंटिफिकेशन नंबर) या टिन (टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर) विधिवत रूप से “Apostille” द्वारा सत्यापित।

आइए जानते हैं की आपने पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर कैसे चेंज करें।

Pan card में फोटो कैसे चेंज करें?

पैन कार्ड में फोटो कैसे बदलें ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1- सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।

2- अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। वहां पर “Application Type” विकल्प से “Changes or Correction in existing PAN data वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Pan card में फोटो कैसे चेंज करें?
पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर कैसे बदलें

3- अब “Category” मेनू से “Individual” वाले ऑप्शन को चुनें

4- अब Applicant information में पूछी जा रही सभी जानकारी- नाम, जन्म तिथी, ई मेल, पैन नंबर, मोबाइल नंबर डालें।

5- अब “Applicant Information” दर्ज करें और फिर “Submit” बटन में क्लिक करें।

Pan card में फोटो कैसे चेंज करें

6- अब जो जनरेट टोकन नंबर आएगा उसको नोट करें और पैन एप्लिकेशन के साथ जारी रखें। जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

7- अब KYC के ऑप्शन को चुने, चुनें कि आप KYC कैसे करना चाहते हैं।

8- अब पूछी जा रही अन्य अनिवार्य जानकारी जैसे आधार/ ईआईडी और अन्य पूछी जा रही जानकारी दर्ज करें।

pan card me naam kaise change karen 3

9- अब “Photo Mismatch” और “Signature Mismatch” पर टिक करें और पिता या माता की जानकारी दर्ज करें और पैन कार्ड हस्ताक्षर परिवर्तन या फोटो अपडेट करने के लिए “Next” बटन में क्लिक करें। निचे स्क्रीनशॉट में देखें।

पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर कैसे बदलें

10- अब “Address and Contact” सेक्शन में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पता, संपर्क आदि जो भी पूछा जा रहा है, सभी को भरें।

Pan card में फोटो कैसे चेंज करें

11- अब आगे बढ़ें और पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और जन्म तिथि का प्रमाण दें।

12- यदि आप अपने आधार कार्ड की कॉपी जमा करते हैं, तो उपरोक्त तीन आवश्यकताएं पूरी होंगी। आपको अपने पैन या पैन आवंटन पत्र की कॉपी भी जमा करनी होगी।

13- अब घोषणा पर टिक करें और अपनी जानकारी जमा करने के लिए “Submit” बटन में क्लिक करें।

14- सत्यापन के लिए दस्तावेज़ की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें। आप आपने मोबाइल से भी स्कैन कर सकते हैं।

15- अब फ़ॉर्म को अच्छे से चेक करें और अपनी जानकारी जांचने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें अन्यथा अगर आपको कुछ एडिट करना है तो, आप अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिए “Edit” पर क्लिक कर सकते हैं।

16- अब अगर आपका पता भारत में ही आता है तो 101 रु. (GST सहित) , लगेगा जिसका की आपको का भुगतान करना होता है। आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

17- अब आप प्रिंट लेने के लिए आवेदन सेव करें और प्रिंट निकाल ले, ताकी आगे आप इसे पोस्ट कर सकें।

18- ‘प्रिंट निकलने के बाद इसको इनकम टैक्स पैन सर्विसेज UNIT (NSDL ई–गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित)‘ के लिए NSDL के पते पर आवेदन भेजें। ऑफिस का पता है – 5 वीं मंज़िल स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, डीप बंगला चौक के पास, पुणे -411 016 या फिर आप NSDL की वेबसाइट से भी पता निकल सकते हैं।

19- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भेजना ना भूलें। जैसा की हमने आपको ऊपर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी है।
आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन को पोस्ट करदें। अब आपको एक 15 अंकों का रसीद नंबर मिलेगा जिसका उपयोग आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है, जिससे आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप Pan card में फोटो और sign चेंज करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको आपका नया पैन कार्ड 10-15 दिन में पोस्ट के जरिए आपके घर पर भेजा जाएगा।

FAQ

Q: क्या पैन कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए पैसे देने होंगे?

Ans: जी नहीं आपको आपके पैन कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देनी होगी। आपको बस इसकी डिलीवरी के पैसे देने पड़ सकते हैं।

Q: क्या पैन कार्ड फोटो चेंज की जा सकती है?

Ans: जी हाँ आपके पैन कार्ड की फोटो चेंज की जा सकती है। इसके लिए आपको आवेदन देना होगा।

अब आप समझ गए होंगे की Pan card में फोटो कैसे चेंज करें? आपको हमने पूरी जानकारी दी है, जिससे आप आपने पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर बदलवा सकते हैं।

अगर आपको कोई चीज़ जोकी समझ में नहीं आरही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर करें, और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। धन्यबाद।

Read More-

Go to Homepage >

3 thoughts on “पैन कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे? फोटो और हस्ताक्षर बदलने की जानकारी।”

Leave a Comment