जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आपने कभी न कभी नेशनल हाईवे NH (National Highways) पर यात्रा की ही होगी तब आपने जरुर Ashok Leyland के Trucks को जरुर देखा होगा।
और शायद मन में इसके निर्माणकर्ता या Ashok Leyland का मालिक कौन है, के बारे में जानने के लिए सोचा होगा लेकिन सही और सभी information एक जगह में उपलब्ध न होने के कारण आपको ये जानकारी नहीं होगी की ये इसका मालिक कौन है।
इसकी कंपनी कहाँ स्थापित है और इसके इतिहास जैसे कई विचार मन में आते होंगे तो दोस्तों आज मैंनें आपको Ashok Leyland के बारे में सभी जानकारी दी है इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ियेगा।
आपको बता दें दोस्तों की कोई भी कंपनी चीज का निर्माण करती है वह उस पर अपना नाम या मार्क जरुर लिखती है जिससे उनकी पहचान काफी लोगों तक पहुंचे और उनकी गाड़ी के साथ-साथ फ्री में ब्राण्डिंग हो जाये इसलिए हर कंपनी एक या दो जगह अपना मार्क या नाम लिखती है।
आपको बता दें की Ashok Leyland एक Heavy Vechiles निर्माणकर्ता है जिसे की सन 1948 में Ashok Motors के द्वारा established किया गया और बाद में जो सन 1955 में एक british motor company British Leyland के साथ Collaborate किया, वो भी Hinduja Groups के under.
इस समय पे देखा जाये तो सबसे ज्यादा ट्रक और बस अशोक लेलैंड की ही चलती दिखती है क्योंकि यह कंपनी काफी पुरानी है मोटर गाड़ी का निर्माण बहुत ही अच्छी गुणवत्ता के साथ करती है।
यहाँ तक की बहुत से राज्यों में सरकारी गाड़ी भी Ashok Leyland की चलती है जिसमे से एक राज्य हरियाणा भी है जहाँ रोडवेज की जितनी भी बसें चलती हैं वह इसी कंपनी की हैं।
तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये आपको बतातें हैं की Ashok Leyland का मालिक कौन है? और Ashok Leyland किस देश की कंपनी है?
Table of Contents
- Ashok Leyland का मालिक कौन है?
- Ashok Leyland किस देश की कंपनी है?
- Ashok Leyland के बारे में
- Ashok Leyland का इतिहास
- Ashok Leyland की Manufacturing units कहाँ कहाँ स्तिथ है?
- Ashok Leyland की Technical Centre कहाँ है?
- Ashok Leyland के Tipper Offer की जानकारी
- Ashok Leyland कंपनी के Products के विषय में जानकारी।
- Ashok Leyland में इस्तेमाल हुए Technology
- FAQ
Ashok Leyland का मालिक कौन है?
Ashok Leyland के संस्थापक रघुनंदन सरण हैं, ये एक भारतीय व्यवसायी व्यक्ति है जिन्होंने काफी मुश्किलों के बाद इस कंपनी को इस मुकाम तक पहुँचाया है, इसका मुख्यालय चेन्नई में है।
आपको बता दें की एक कंपनी में काफी सारे इन्वेस्टर होते हैं, सबका अपना-अपना हिस्सा होता है, हालकी स्थिति को देखे तो साल 2007 में हिंदुजा ग्रुप ने Ashok Leyland कंपनी के 51 प्रतिशत से ज्यादा शेयर खरीद लिए हैं।
इस कंपनी के CEO विपिन सोंधी (Vipin Sondhi) हैं और ये 12 दिसम्बर 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे हैं और इस कम्पनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा (Dheeraj Hinduja) हैं।
जिसके बाद Ashok Leyland के मालिक हिंदुजा ग्रुप हो गए, आज Hinduja Group के लिए Ashok Leyland एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है।
आज यह कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने वाहन एक्सपोर्ट करती है, यह कंपनी बड़ी बड़ी गाड़ियों का निर्माण करती है, जिसमे ट्रक, बस और अन्य गाड़ियाँ भी शामिल हैं।
यह अपनी गाड़ी में एक नई ओए यूनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से कस्टमर को इनकी गाड़ियाँ काफी पसंद आती है, वेसे देखा जाये तो भारत में इनकी गाड़ी काफी लोकप्रिय है।
यह कंपनी भारत के अलावा पुरे वर्ल्ड में लोकप्रिय है और इसके बस व ट्रक भारत के बाहर दुसरे देशों में भी दौड़ते दिखाई देती है क्योंकि अशोक लेलैंड की गाड़ियां विदेशों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है।
Ashok Leyland एक Vehicle Manufacturing Company है जिसे सन 1948 में Ashok Motors के द्वारा स्थापना किया गया, यह करीब 60 वर्षों ने निरंतर ही अलग अलग प्रकार के heavy vehicles बना रहा है।
Ashok Leyland किस देश की कंपनी है?
यह भारत की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी है, इसकी शुरुआत 7 सितम्बर 1948 को अशोक मोटर्स (Ashok Motors) के नाम से हुई थी।
बाद में सन 1955 में इसका नाम बदलकर अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) रख दिया गया था जो नाम आज भी बहुत प्रचलित है और हर व्यक्ति इस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानता है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है।
भारत की बात करें तो Ashok Leyland अब दूसरा largest commercial vehicle manufacturer है भारत में इसके उत्पादों की सूची में काफी बड़ी श्रेणी की medium और heavy commercial vehicles शामिल हैं।
Also Read: L&T का मालिक कौन है?
ये केवल भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि करीब 50 countries में Ashok Leyland की उपस्थिति है, जिनमें African countries जैसे की Egypt, Ghana, South Africa और Nigeria प्रमुख हैं।
अगर मैं दुनिया भर में उत्पादन की बात करूँ तब Ashok Leyland का स्थान 16 वें सबसे बड़े ट्रक निर्माता कंपनी है, इनके trucks की अत्यधिक मजबूती और विश्वसनीयता के कारण Indian army ज्यादा निर्भर करती है। इनके सैन्य-तंत्र के लिए Trucks जिन्हें की Ashok Leyland बनाता है।
इसके लिए पुरे देशभर में स्थित अलग अलग manufacturing plants स्थित हैं उसके body parts के लिए इसके products अच्छे होने के कारण ही commercial vehicle segment में Ashok Leyland ने खुद को एक established और preferred brand के तोर पर दूसरों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
Ashok Leyland के बारे में
Ashok Leyland बहुत से heavy vehicles की manufacturing करती है जिसमें commercial vehicles में trucks, tractors, tippers और mini-trucks शामिल हैं।
वहीँ इसकी most popular models की बात करूँ तो इसमें Ashok Leyland DOST, Ashok Leyland 3718 IL और Ashok Leyland 3118 IL इत्यादि शामिल हैं।
इन models ने Ashok Leyland के brand image को एक पुर नया level में ले गया है. सन 2010 से Company ने अपने machines को BS-IV standards में विस्थापित करना चालू कर दिया है।
सफलतापूर्वक सभी range की vehicles और technology को लागू भी कर दिया है। इसके स्लोगन की बात करें तो Ashok Layland का Slogan है आपकी जीत, हमारी जीत।
स्थापना | 7 सितम्बर 1948 |
मुख्यालय | चेन्नई |
संस्थापक | रघुनंदन सरण |
मालिक | हिंदुजा ग्रुप |
कुल संपत्ति | 22,059 करोड़ (2020) |
कर्मचारियों की संख्या | 11,463 |
वेबसाइट | www.ashokleyland.com |
Ashok Leyland का इतिहास
Ashok Motors की शुरुवात सन 1948 में Raghunandan Saran के द्वारा किया गया था, वो एक Indian freedom fighter हैं, स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री Nehru जी ने उन्हें modern industrial venture में invest करने को कहा था।
जब Ashok Motors की शुरुवात हुई थी तब कंपनी इंग्लैंड की Austin cars को manufacture करते थी, कंपनी का नाम फाउंडर रघुनंदन सरण के बेटे Ashok Saran के ऊपर ही आधारित है।
इस कंपनी का हेडक्वार्टर राजाजी सलाई, चेन्नई में था और plant Ennore में थी, ये Austin A40 passengers cars की assembly और distribution के लिए भारत में company पहले engage थी।
वहीँ रघुनाथ सरण की मौत air crash में हो जाने के बाद कंपनी partners के खोज में लग गयी, वही Raghunandan Saran पहले ही इंग्लैंड की Leyland Motors के साथ बातचीत कर रहे थे और उनके अनुसार वो passengers cars के जगह में commercial vehicle बनाने के बारे में ज्यादा उत्सुक थे।
फिर ये कंपनी मद्रास राज्य सरकार के under और दुसरे शेयरधारकों के साथ discussion करने के बाद ये निश्चय किया की वो Leyland Motors के साथ मिलना चाहते हैं।
जिससे Leyland एक investment और technology partner बन सके, फलस्वरूप Leyland Motors ने सन 1954 में हिस्सेदारी में भाग लेने के साथ Ashok Motors के साथ जुड़ गए और बाद में इन्होने अपना नाम भी बदल कर Ashok Leyland रख दिया।
Ashok Leyland फिर commercial vehicles manufacture करने लगे. दोनों company के मिल जाने से वो भारत के foremost commercial vehicle manufacturers बन गए. साथ में दुनिया के अलग अलग देशों में भी विस्तारित होने लगे।
वहीँ ये साझेदारी करीब 1975 तक चली जैसे की इस दोनों में समझौता हुआ था, उसके बाद भी लेकिन British Leyland ने Technology में सहायता करने का वादा किया जिसके कारण हम आज भी इनके vechiles में नए upgrade देखने को पा रहे हैं।
सन 2007 में, the Hinduja Group ने Iveco के अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी जो की Ashok Leyland में थे उन्हें इसने खरीद लिया यहाँ promoter (Hinduja Groups) के पास Ashok Leyland की shareholding करीब 51% से ज्यादा है।
Hinduja Group of Companies की आज Ashok Leyland एक flagship है और यही इसका मालिक है।
Ashok Leyland की Manufacturing units कहाँ कहाँ स्तिथ है?
अशोक लेलैंड की manufacturing units पुरे दुनिया भर में स्तिथ है, तो चलिए पहले भारत में स्थित manufacturing units के विषय में जानते हैं-
- Ennore, Tamil Nadu जो की North Chennai में स्तिथ है, इसकी स्थापना सन 1948 में किया गया – इसमें trucks, buses, engines, axles इत्यादि बनते हैं।
- Hosur, Tamil Nadu की Krishnagiri District में इसकी स्थापना सन 1980 में किया गया था, इसमें तीन adjacent plants है (Hosur-1, Hosur-2, CPPS) की trucks, special vehicles और power units के लिए।
- Alwar, Rajasthan में इसकी स्थापना सन 1982 में किया गया, यह एक bus manufacturing unit है।
- Bhandara, Maharashtra (स्थापना किया गया सन 1982 में) – यह एक gearbox unit है।
- Pantnagar, Uttarakhand (स्थापना किया गया सन 2010 में) – यह एक 75,000 annual capacity वाला greenfield unit है जिसमें नया generation platforms और cabs बनाया जाता है।
- Sengadu Village, Kanchipuram District, Tamil Nadu (स्थापना किया गया सन 2008 में) – Ashok Leyland Defence Systems के लिए यह एक technical और production facility है, साथ में Nissan Ashok Leyland vehicles के लिए एक separate technical center भी है।
Ashok Leyland की Technical Centre कहाँ है?
अशोक लेलैंड की टेक्निकल सेंटर, Vellivoyalchavadi (VVC) जो की है North Chennai के outskirts में Minjur के पास, यह एक state-of-the-art product development facility है।
इसमें modern test tracks और component test labs के साथ, ये भारत के एकमात्र ही six poster testing equipment को भी host करता है।
Ashok Leyland के Tipper Offer की जानकारी
अशोक लेलैंड की Tipper Offer समय समय में कंपनी के द्वारा प्रदान किये जातें हैं, इसे मुख्यतः किसी बड़े पर्व जैसे की New year, Christmas, Holi, Dusshera इत्यादि के पहले खरीददारों को प्रदान की जाती है, उनके Official website के हिसाब से अभी फिलहाल ऐसे को Tipper Offer नहीं चल रही है।
एक बात में आपको बता देना चाहता हूँ की ये सभी offers vechiles की sales को बढ़ाने के लिए किया जाता है और ऐसे में यदि उनकी selling ठीक चल रही हो तब offers ज्यादा अधिक नहीं होते हैं, वैसे ये डीलरों के ऊपर भी निर्भर करता है की वो इन Tipper Offer को कब रखे और कितने समय तक रखे।
Ashok Leyland कंपनी के Products के विषय में जानकारी।
वैसे तो अशोक लेलैंड के बहुत से अलग अलग products हैं जैसे की Buses, trucks, Light vehicles इत्यादि।
Ashok Leyland की Buses
Current range में
- 12M
- 12M FESLF
- Viking
- Cheetah
- Eagle
- Electric Bus
- Freedom
- Hawk
- Hybus
- JanBus: JanBus है पूरी दुनिया में सबसे पहला single step front engine bus, जिसे की introduce किया गया Ashok Leyland के द्वारा.
- Lynx
- Mitr
Ashok Leyland की Trucks
Current range में
- 1618
- 2518
- 3118T 8×4
- Captain
- Ecomet
- U-Truck
- Boss
Ashok Leyland की Light Vehicles
Current range में
- Dost: ये Dost एक 1.25 ton light commercial vehicle (LCV) होती है, ये वो पहला product है जिसे की Indian-Japanese commercial vehicle joint venture में बनाया गया।
- Ashok Leyland और Nissan Vehicles की ये joint venture है। Dost को powered करने के लिए 58 hp high-torque, 3-cylinder, turbo-charged common rail diesel engine की जरुरत होती है और उसकी payload capacity करीब 1.25 tonnes की होती है. ये दोनों BS3 and BS4 versions में available हैं।
- Guru
- Partner
Ashok Leyland में इस्तेमाल हुए Technology
Ashok Leyland ने भारत में सबसे पहला multi-axled trucks प्रस्तुत किया, जिसमें full air brakes और नई पद्धति जैसे की rear engine और articulated buses थी।
वहीँ सन 1997, कंपनी ने देश में सबसे पहली बार CNG bus को launch किया और सन 2002 में इन्होने पहला hybrid electric vehicle विकसित किया।
देखा जाये तो Ashok Leyland की innovation technology बाकि सभी इनकी competitors से अलग है, चलिए कुछ इनकी technology जिसे की इन्होने अपने vechiles में लगाये हुए हैं उनके विषय में कुछ अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं-
Hythane Engines
Ashok Leyland ने एक Australian Company Eden Energy के साथ associate होकर Huthane engines develop किया, Ashok Leyland ने एक 6-cylinder, 6-litre (370 cu in) 92 kW (123 hp) BS-4 engine जो की hythane (H-CNG) का इस्तेमाल करता है जिसे successfully develop किया है।
यह Hythane एक प्रकार का natural gas और लगभग 20% की hydrogen का blend होता है जो Hydrogen Engine की efficiency बढ़ाने के काम आता है, ये company इन Hythane engines का wide-scale use के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है और बहुत जल्द ही इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
CNG Engines
CNG Engines बहुत ही successful Concept बनी, अब करीब 5,500 से भी ज्यादा buses में इस technology का इस्तेमाल किया जाता है, जो की Delhi के सड़कों में अब चल रही है, CNG के अलग Fuel Station होती है और ये traditional diesel engines के तुलना में कम प्रदुषण पैदा करते हैं।
FAQ
Q. अशोक लेलैंड कंपनी का मुख्यालय कहां है?
Ans. कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है।
Q. अशोक लेलैंड किस देश की कंपनी है?
Ans. यह भारत की ऑटोमोबाइल्स कंपनी है, जो ट्रक, बस और अन्य गाड़ियाँ बनाती है।
Q. Ashok Leyland की स्थापना कब हुई?
Ans. अशोक लेलैंड की स्थापना 7 सितम्बर 1948 में की गई थी।
Q. Ashok Leyland के मालिक (Owner) कौन है?
Ans. इस कंपनी के ओनर Raghunandan Saran है।
Q. अशोक लेलैंड के CEO कौन है?
Ans. Ashok Leyland कंपनी के सीईओ Vipin Sondhi है और ये 12 दिसम्बर 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Ashok Leyland का मालिक कौन है? (owner of Ashok Leyland) साथ ही अशोक लेलैंड किस देश की कंपनी है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा।
साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उनको भी Ashok Leyland कंपनी के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Read More-