Amazon का मालिक कौन है? अमेज़न किस देश की कंपनी है।

क्या आप भी जानना चाहते हैं की Amazon का मालिक कौन है? अमेज़न किस देश की कंपनी है, और अमेज़न की शुरुआत कैसे हुई, कैसे ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी बन गयी। तो आज हम आपको अपने इस लेख में अमेज़न के बारे में बहौत सारी जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों अपने भी कभी न कभी अमेज़न का इस्तेमाल किआ होगा। या फिर उससे कुछ न कुछ सामान मगवाया होगा। या फिर अपने किसी से इसके बारे में सुना होगा। की अमेज़न से ऑनलाइन कोई भी सामान मगवाया जा सकता है।

दोस्तों किसने सोचा था पहले की जो जो सामान को लेने के लिए हमे मार्केट जाना पड़ेगा, और अगर वो वहां भी नहीं मिला तो फिर कही और से हमे सामान लेने के लिए जाना पड़ेगा।

लेकिन जब से सब कुछ ऑनलाइन हुआ है, हम सभी को बहौत राहत हुई है। और साथ – साथ समय की भी बचत हो जाती है। आज के समय में हम घर बैठे ऑनलाइन कुछ भी कर सकते हैं।

फिर वो चाहे घर बैठे बिजली का बिल भरना हो, ऑनलाइन एलपीजी गैस बुक करना हो, या फिर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना हो।

अब हम सभी चीज़ें घर में बैठे बैठे कर सकते हैं। और इसके लिए बस हमारे पास Internet मोबाइल, या लैपटॉप होना चाइए और फिर हम ऑनलाइन सभी बहौत सारी सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं।

Also Read- DMart का मालिक कौन है? जानिए डी-मार्ट के बारे में सबकुछ।

इस तरह से दोस्तों अब हम घर बैठे Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइट और Apps से ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं। और वो हमारे घर तक पहुच जाता है।

तो आइए आज आगे आपको इस लेख में बताते हैं की, अमेज़न का मालिक कौन है। और साथ भी और भी जानकारी आज आपको अमेज़न के बारे में जानने को मिलेगी।

Amazon का मालिक कौन है?

Amazon का मालिक कौन है

Amazon के मालिक जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) हैं। इन्होने अमेज़न की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को अमेरिका में की थी।

अमेज़न के मालिक जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी हैं। इन्होने अमेज़न की शुरुआत एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में की थी। और आगे चलकर धीरे-धीरे सभी चीज़ें ऑनलाइन बेचने लगे।

जब जेफ बेज़ोस ने, अमेज़न की स्थापना की, तब किसी ने नही सोचा था कि ई-कॉमर्स या इंटरनेट का व्यापार या ऑनलाइन शॉपिंग इतने आगे जायेगा. एक दिन ऐसा आएगा कि, लोग पूरी तरह से, ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर हो जायेंगे।

बहुत ही दूरगामी सोच रखने वाले, ऐसे व्यक्ति ने जुलाई, 1994 मे, अपनी कंपनी कैडबर (Cadabra) को, एक साल बाद अपने वकील से, इसका नाम परिवर्तन कर अमेज़न करवा दिया.

जेफ बेज़ोस ने, अपनी कंपनी का इतना अलग नाम इसलिये रखा था क्यों कि, कहा जाता है दुनिया की सबसे बड़ी नदी का नाम अमेज़न था।

और इस तरह से वो अमेज़न को भी दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर बनाना चाहते थे, इसलिए इसका नाम इतना अलग रखा था। और वो बात सही हुई। आज अमेज़न में आपके काम की लगभग सभी चीज़ें मिल जाती है।

अमेज़न कंपनी के बारे में (About Amazon)

स्थापना5 जुलाई 1994
मुख्यालयवाशिंगटन, यूनाइटेड स्टेट्स
मालिकजेफ बेज़ोस
सीईओAndy Jassy
मूल कंपनीAmazon Inc
कार्यShopping website
वेबसाइट amazon.in

अमेज़न के बारे में जानकारी।

अमेज़न एक ई-कॉमर्स कंपनी है। यह एक अमेरिकन मल्टीनैशनल Technology कंपनी है। जिसका मुख्यालय अमेरिका वाशिंगटन में है। और Amazon ई-कॉमर्स के अलावा आज Cloud कंप्यूटिंग, डिजिटल Streaming, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि क्षेत्र में भी कार्य करती है। और सफल भी हो रही है।

आपको बता दें की अमेज़न एक ऐसी कंपनी है जोकि, किसी वस्तु का खुद निर्माण नही करती बल्कि, उसे अलग-अलग कंपनियों से उचित मूल्य पर खरीदती है, और फिर उसे अपने अनुसार बेचती है।

और कंपनी भी अपना अकाउंट बना कर अमेज़न में सामान बेच सखी हैं। और सिर्फ कंपनी ही नहीं आप भी अगर कुछ बेचना चाहते हैं तो आप भी अपना बिज़नेस अमेज़न के साथ शुरू कर सकते हैं।

अमेज़न पर क़िताबे, इलेक्ट्रॉनिक आयटमस, बच्चो से लेकर बड़े तक की प्रत्येक जरुरत का समान, घर की छोटी-बड़ी सभी वस्तुए, मोबाईल, कंप्यूटर और उससे संबंधित सभी टूलस, गहने, किराने का समान, कपडे, और सभी छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी चीज़ें आपको अमेज़न में मिल जाती हैं।

अमेज़न की शुरुआत कैसे हुई?

Amazon ka owner kaun

जेफ बेज़ोस जिस दौरान वे अमेरिका में घूम रहे थे, उस दौरान लोगों की खरीदारी में होने वाली समस्याओं के बारे में जाना, उन्हें समझ आया कि इंटरनेट के बढ़ते दौर में ई-मार्केटिंग कंपनी का भविष्य बेहतर रहेगा और इसमें कुछ किआ जा सकता है।

अपने घर के गैराज से काम शुरू किया, बेजोस ने एकेडमी ऑफ अचीवमेंट से इन्टर्व्यू में कहा था कि Amazon.com की शुरुआत में उनके माता पिता ने बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया था। उन्होंने मुझपर भरोसा कर अपनी तमाम जिंदगी की सेंविंग खर्च की थी।

जैफ बेजोस की ईमार्केट कंपनी पूरी तरह से इंटरनेट बेस्ड थी और उस समय के लिहाज से ये नया कॉन्सेप्ट था। उनके पिता का पहला सवाल था, इंटरनेट क्या है? और तम ये सब कैसे करोगे।

बेजोस के पेरेंट्स उनकी कंपनी और कॉन्सेप्ट पर नहीं, बल्कि खुद बेजोस के काम पर शर्त लगा रहे थे, तब जैफ ने उन्हें बताया था कि 70 फीसदी चांस हैं कि उनका सारा पैसा डूब जाए, जो कि कुछ हजार डॉलर था, पर उन्होंने फिर भी इन्वेस्ट किया था।

शुरुआत में उन्होंने ऑनलाइन बेचे जा सकने वाले 20 प्रॉडक्ट्स की एक लिस्ट तैयार की, उस समय उनका पूरा फोकस किताबें बेचने पर था, केवल दो हफ्ते में ही उनकी कंपनी की हर हफ्ते 20 हजार डॉलर की कमाई होने लगी थी।

अगले की साल 1995 में अमेजन पर अमेरिका कंपनी क्लेनिर पर्किन्स कॉफील्ड एंड बायर्स ने पैसा लगाया, फिर 1997 में अमेजन ने अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए शेयर बाजार से पब्लिक का लेकर इन्वेस्ट किया, फिर 1999 में अमेजन ने ‘क्लेनिर पर्किन्स’ के पैसे पर 55000% रिटर्न क्रिएट किये थे।

शुरुआती दो महीनों में ही अमेजन ने हर हफ्ते 20 हजार डॉलर की दर से सामान बेचा. जिससे कंपनी आगे बढ़ती गई, अमेजन लॉन्ग टर्म प्रोफिट पर यकीन करती है, निचे देखें कैसे साल दर साल अमेज़न आगे बढ़ा।

  • 1994 में कंपनी ने शुरुआती 30 दिन में ही 20 हजार डॉलर हर हफ्ते के हिसाब से सामान बेचा था।
  • 1995 में ‘क्लेनिर पर्किन्स’ के अमेजन पर डॉलर 8 मिलियन इन्वेस्ट किए थे।
  • 1997 में अमेजन शेयर मार्केट में लिस्ट हुई।
  • 1999 में टाइम मैगजीन ने बेजोस को ऑनलाइन शॉपिंग को पॉपुलर करने के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था।
  • 2009 में अमेरिका की जूतों और कपड़ों की कंपनी Zappos ने स्टॉक का अधिग्रहण किया।
  • 2013 में जेफ बेज़ोस ने अमेरिका के डेली न्यूज पेपर वॉशिंगटन पोस्ट को भी खरीद लिया था।
  • 2017 में जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।

अमेजन ने इन कंपनियों को खरीदा।

  • 1998: में PlanetAll, Junglee, Bookpages.co.uk (बाद में Amazon UK)
  • 1999: में IMDb (इंटरनेट मूवी डाटाबेस), एलेक्जा, Accept.com, और Exchange.com
  • 2003: में CDNow (Defunct)
  • 2004: में Joyo.com (चाइना की e-commerce सलाइट)
  • 2005: में BookSurge, Mobipocket.com, और CreateSpace.com.
  • 2006: में Shopbop (वुमन लक्ज़री रिटेलर)
  • 2007: में DPReview.com और Brilliance Audio.
  • 2008: में Audible.com, Fabric.com, Box Office Mojo, AbeBooks, Shelfari, और Reflexive Entertainment.
  • 2009: में Zappos, Lexcycle, SnapTell, Stanza (Kindle Rival).
  • 2010: में Touchco., Woot, Quidsi, BuyVIP, और Amie Street.
  • 2010: में Toby Press
  • 2011: में LoveFilm, The Book Depository, Pushbutton, और Yap
  • 2012: में Kiva Systems, Teachstreet, और Evi
  • 2013: में IVONA Software, GoodReads, और Liquavista

Amazon किस देश की कंपनी है?

Amazon अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी है। जो अमेरिका के अलावा दुनिया के कई देशों में अपनी सर्विसेज प्रदान कर रही है। इन देशों में हमारा भारत में शामिल है, भारत में अमेज़न ने 2013 में शुरुआत की थी।

और धीरे-धीरे ये भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी बन गयी। रेवेनुए के नजरिए से देखें हैं तो Amazon दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है।

Amazon कंपनी के प्रमुख (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स)

अमेज़न ने धीरे-धीरे कर, एक विशाल रूप ले लिया था. जिसके चलते कंपनी को, अकेले नही चलाया जा सकता था . उसके लिये अन्य मेम्बरर्स की, भी आवश्यकता होने लगी जिसके लिये, एक कमिटी बनाई गई और , उनको उनका पद और कार्यभार सौप दिया गया . 2013 के एक सर्वे के बाद, जो नाम सामने आये उनमे से, कुछ प्रमुख लोगो के नाम, नीचे दिये गये है –

  • जेफ़ बेज़ोस (प्रेसिडेंट,चेयरमैन व सीईओ)
  • जॉन सीली ब्राउन (विसिटिंग स्कॉलर एंड एडवाइजर)
  • टॉम अल्बेर्ग (मैनेजिंग पार्टनर)
  • ज़मी गोरेलिक (पार्टनर)
  • बिंग गॉर्डोन (पार्टनर)
  • पैटी स्तोनेसिफेर (पार्टनर)
  • थॉमस ओ.रीडर (पार्टनर)

भारत में अमेज़न के सेंटर कहाँ-कहाँ है?

  • बैंगलोर
  • अहमदाबाद
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • गुडगाँव
  • हैदराबाद
  • जयपुर
  • कोलकाता
  • पुणे
  • मुंबई

FAQ

Q. Amazon कंपनी का मालिक कौन है।

Ans. Amazon कंपनी का मालिक जेफ बेज़ोस है।

Q. Amazon कब लांच हुआ?

Ans. Amazon 5 जुलाई 1994 को अमेरिका में लॉच हुआ था।

Q. अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप क्या है?

Ans. अमेज़न प्राइम मेम्बेशिप अमेज़न की एक प्रीमियम सेवा है, जिसका लाभ कुछ भुगतान देकर कोई भी उठा सकता है, भुगतान देने के बाद कोई भी व्यक्ति इसका सदस्य बन जाता है।

Q. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति In Rupees.

Ans. Jeff Bezos की संपत्ति 20 लाख करोड़ से ज्यादा है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की, Amazon का मालिक कौन है? आज हमने आपको अमेज़न का मालिक कौन है से लेकर इसके बारे में और भी बहौत सारी जानकारी बताई है। आज आपको अमेज़न के बारे में बहौत सारी बाते जानने को मिली होगी।

अगर आपको भी अमेज़न के बारे में कुछ पता हो, तो हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताए, और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

2 thoughts on “Amazon का मालिक कौन है? अमेज़न किस देश की कंपनी है।”

Leave a Comment