Zerodha का मालिक कौन है? (Owner of Zerodha Company in Hindi)

क्या आपको पता है की Zerodha का मालिक कौन है? किसने इतनी बड़ी शेयर ब्रोकिंग कंपनी को बनाया है। आज हम आपको Owner of zerodha company के बारे में बतायेंगे।

आजकल शेयर बाजार में हर कोई पैसा लगाना चाहता और उनका पैसा लगाने का एक हे मकसद रहता है, की वो उससे और प्रॉफिट कमा सकें यानी की वो अपने पैसो से और पैसे बना सकें।

ऑनलाइन कारोबार में एक ऑनलाइन मंच के माध्यम से प्रतिभूतियों का कारोबार शामिल है। ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल इक्विटी, म्यूचुअल फंड और वस्तुओं जैसे विभिन्न वित्तीय साधनों के कारोबार की सुविधा प्रदान करते हैं।

Zerodha कंपनी भी एक बहोत पॉपुलर स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। तो आइये आपको Zerodha के बारे में और जानकारी देते हैं।

Zerodha का मालिक कौन है? (Founder Of Zerodha)

Zerodha का मालिक कौन है

Zerodha के मालिक निखिल कामथ और नितिन कामथ हैं। इन्होने Zerodha की शुरुआत 15 August 2010 में बैंगलोर से की थी।

निथिन कामथ, ज़िरोधा के संस्थापक और सीईओ, जिन्होने छोटी उम्र में ही शेयर खरीदना शुरू कर दिया था, वे ट्रेडिंग मार्केट की तुलना रोड पर गाड़ी चलाने से करते हैं “गाड़ी चलाते हुये आपको अपने दिमाग से निर्णय लेने होते हैं, दिल से नहीं।

यदि आप दिमाग पर ज़्यादा लोड लेते हैं तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं”। इसी तरह वो कहते हैं कि मार्केट में भी ऐसी स्थितियां आती रहती हैं जिनसे दुर्घटना हो सकती है। इसीलिए, मैं कहता हूं कि आप अगर डर गए तो पैसा नहीं कमा सकते हैं।

नितिन कामथ ने अपनी नौकरी को अलवदिा कहते हुए अपने सपने को पूरा करने के लिए शेयर मार्केट की राह अपनाई। नितिन स्‍टॉक ट्रेडिंग मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं। आज ये देश के सफल कारोबारियों में से एक हैं।

निथिन कहते हैं कि युवावस्था में जल्दी ही स्टॉक मार्केट से जुड़ना उनके लिए फायदेमंद रहा है। इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्होने नई कोशिशों व गलतियों से सीखा।

मेरे लिए सब अच्छा रहा। लेकिन यह सब मेरे लिए बुरा भी हो सकता था। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे घर वाले मेरे साथ खड़े थे। आज, हर कोई इसे जुनून कहता है।

लेकिन मेरी ज़िंदगी के 10 सालों में लोगों ने सोचा मैं मूर्ख हूं। लोगों ने कहा कि मैं अपना समय ट्रेडिंग में क्यों खराब कर रहा हूँ जब कि मैं एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर सकता हूं, और अच्छा पैसा कमा सकता हूँ।

लेकिन कुछ करने की लगन में नितिन कामथ ने वो करके दिखा दिया जिसके लिए सब उन्हें मुर्ख बोलते थे, की वो जीवन में कुछ कर नहीं सकते हैं। और उन्होंने आज भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी खोलदी, और उसे सफलता की ऊंचाइयों तक ले आये।

Zerodha के बारे में (About Zerodha)

स्थापना2010
मुख्यालयबंगलौर, कर्नाटक
मालिकनिथिन कामथ
सीईओनिथिन कामथ
मूल कंपनीZerodha Broking Limited
कार्यऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर कंपनी
वेबसाइट Zerodha.com

Zerodha क्या है?

Zerodha का मालिक कौन है

जिरोधा अपनी तरह की एक खास ब्रोकरेज फर्म है जो कि स्टॉक, कमोडिटी और भारत में करेंसी एक्सचेंज में मेम्बरशिप रखती है। यह अपनी तरह की पहली कंपनी है जिसने पुराने प्राइसिंग के तरीके के बजाय समान फीस पर ट्रेड को अपनाया है।

जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म बन गई है. इसने ग्राहकों की संख्या के लिहाज से बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. 2018 में यह निवेशकों की पसंदीदा ब्रोकरेज फर्म बनकर उभरी है.

जेरोधा के मॉडल पर काम करने वाली ब्रोकरेज फर्मों को डिस्काउंट ब्रोकरेज कहा जाता है. इस मॉडल पर काम करने वाली दूसरी कंपनियों की ग्रोथ भी काफी तेज रही है. इनमें अपस्टॉक्स (पहले आरकेएसवी), सैम्को और एसएएस ऑनलाइन शामिल हैं।

इन ब्रोकरेज फर्मों के ग्राहकों की संख्या में भी पिछले दो साल में दो से तीन गुनी वृद्धि हुई है. ऐसी ब्रोकरेज फर्मों को डिस्काउंट ब्रोकरेज कहते हैं, जो पुराने ब्रोकरेज फर्मों के मुकाबले ग्राहकों से बहुत कम कमीशन लेती है।

ये सिर्फ ऑनलाइन ट्रेडिंग फैसिलिटी देती है. ये रिसर्च सपोर्ट या वित्तीय सलाह नहीं देती हैं. दुनिया भर में कम कमीशन वाले मॉडल के चलते डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म ट्रेडर्स के बीच बहुत लोकप्रिय रही हैं.

ट्रेडिंग कैसे होता है?

शेयर मार्किट में ट्रेडिंग शुरू करने के लिये Trading Account और Demat Account की जरुरत होती है। ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट को किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास खुलवाया जा सकता है। ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर ख़रीदे जाते है और डीमैट अकाउंट में ख़रीदे हुये Shares को रखा जाता है।

FAQ

Q: जिरोधा क्या है?

Ans: जिरोधा अपनी तरह की एक खास ब्रोकरेज फर्म है जो कि स्टॉक, कमोडिटी और भारत में करेंसी एक्सचेंज में मेम्बरशिप रखती है।

Q: जिरोधा की स्थापना कब हुई?

Ans: जिरोधा की स्थापना 15 August 2010 में बैंगलोर से हुई थी।

निष्कर्ष-

अब आपको पता चल गया होगा की, Zerodha का मालिक कौन है, और साथ ही आपको Zerodha के बारे में और भी जानकारी आज मिली होगी। अगर Zerodha के बारे में आपको भी कोई चीज़ पता हो, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिसि करेंगे।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment