Table of Contents
- Social Media Marketing, जानिए इससे जुडी सारी जानकारी
- Social Media Marketing क्या है?
- What is Social Media Marketing Video in Hindi
- सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे- (Benefits of Social Media Marketing)
- Social Media Marketing कैसे करें?
- सबसे पहले अपनी टारगेट ऑडियंस के बारे में पता करें।
- Social Media Marketing के लिए कौन से सबसे अच्छी प्लेट फॉर्म्स हैं?
- FAQ
Social Media Marketing, जानिए इससे जुडी सारी जानकारी
हेलो दोस्तों, सायद मुझे ये बताने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है की Social Media कितना बड़ा है, और ये कितनी तेज़ी से फ़ैल रहा है, और साथ ही इसका यूज़ करने वाले लोग भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। Internet से भी तेज़ सोशल मीडिया की स्पीड होगयी है।
आजकी डेट में इंटरनेट का इस्तेमाल सभी लोग कर रहे हैं, और सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो 3 अरब से भी ज्यादा लोग पुरे दुनिया भर में कर रहे हैं, और ये बढ़ता ही जा रहा है।
होसकता है जब आप ये पोस्ट पढ़ रहे हों, तो इसका आकड़ा और चूका हो। और इन सब के साथ ही बहौत सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स भी आये हैं, और अगर अभी बात करे ट्रेंडिंग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की तो वो हैं, Facebook, Instagram, Twitter, YouTube, Whatsapp, Linkdin, और TikTok वाइस तो और भी बहौत सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स हैं लेकिन ये सभी आजकी डेट में सबसे ज्यादा फेमस है, और इनमे TikTok ने काफी कम टाइम में अपनी बहौत बड़ी पकड़ बना ली है।
अपने यहाँ पर social media marketing के बारे में जानने के लिए आये हैं, तो सायद आप को Digital marketing क्या होता है, इसके बारे में थोड़ा बहौत जरूर पता ही होगा? और अगर नहीं पता है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जरूर पढ़ना चाइये और इसके बारे में और भी अच्छी जानकारी लेनी चाइये, तो चलिए अब जानते हैं की Social Media Marketing क्या होता है? और इसके बारे में और भी चीज़ें हम आपको बताने वाले हैं।
Social Media Marketing क्या है?
Social Media Marketing एक काम है जिसमे किसी भी बिज़नेस और प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Facebook, Instagram, और Twitter का इस्तेमाल किआ जाता है,
ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को पहुंचाया जा सके, और लोगो के दिमाग में किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विस की एक ब्रांड इमेज को बनाया जा सके, ताकि वो प्रोक्ट्स या सर्विसेज का यूज़ करें।
Social Media Marketing की मदद से किसी भी ब्रांड या कंपनी को अपने टारगेट कस्टमर्स तक पहुंचने और उनसे बाते करने में मदद मिलती है, और उनको ब्रांड या कंपनी के बारे में और अच्छे से पता चलता है।
आज के समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग बहौत बड़ी चीज़ बन चुका है किसी भी बिज़नेस के लिए, अगर आपको आपका बिज़नेस बड़ा करना है, या फिर आपके पुराने बिज़नेस को और आगे तक ले कर जाना है तो उसके लिए आपको Social media marketing की मदद जरूर लेनी होगी,
तभी आप अपने प्रोक्ट्स या सर्विसेज को आपके सभी कस्टमर्स तक पंहुचा सकते हैं, और इसके लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग का आईडिया भी होना चाइये।
अगर आप ऊपर दीगयी फोटो में देखेंगे तो आपको दिखाई देरा है एक ऑनलाइन क्लोथिंग वेबसाइट Myntra के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट है, इस स्क्रीनशॉट में जैसा की आप देख रहे हैं Myntra के 1 मिलियन से ज्यादा मतलब की 10 लाख से ज्यादा followers हैं। दोस्तों Myntra India में एक बहौत बड़ा Online clothing स्टोर हैं जहा पर सिर्फ पर्सनल केयर की चीज़ें मिलती है।
हम आपको ये बताना चाहते हैं की एक Social Media अकाउंट अपने बिज़नेस के लिए कितना पावरफुल और बेनिफिट देने वाला हो सकता है।
सोसाइल मीडिया में आपके एक्टिव होने से आप अपने बिज़नेस को बहौत बड़ा कर सकते हैं, क्यू की आज के टाइम में सभी लोग डिजिटल हो रहे हैं, और सभी लोग ऑनलाइन आ रहे हैं, अगर आप भी अभी तक अपने बिज़नेस जो ऑनलाइन नहीं लाये हैं तो जल्द से जल्द ले आये नहीं तो बहौत देर होजयेगी।
What is Social Media Marketing Video in Hindi
सोशल मीडिया मार्केटिंग के फायदे- (Benefits of Social Media Marketing)
सोशल मीडिया मार्केटिंग के बहोत सारे फायदे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बिज़नेस को या फिर अपनी वेबसाइट को बहोत प्रॉफिट दिला सकते हैं।
Social Media Marketing में आपको सिर्फ ऑनलाइन कुछ चीज़ों के बारे में पता होना चाइये, अगर आपको वेबसाइट के बारे में नॉलेज होगा तो आपको सोशल मीडिया की पावर के बारे में भी अच्छे से पता होगा, आइए जानते हैं की कौनसे वो फायदे हैं जिनसे की आपको सोशल मीडिया से फायदा होगा।
अपने ब्रांड या वेबसाइट के लिए ब्रांड जागरूकता बढ़ाएं।
अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा है, और लोगो के बहौत काम आ सकता है, और अगर आपको उसको अच्छे से बेच नहीं पा रहे हैं, तो इसका मतलब है की आपने उसकी मार्केटिंग के बारे में अच्छे से कोई कदम नहीं उठाये हैं,
या फिर अगर आपने मार्केटिंग की भी है तो आपसे कुछ न कुछ गलती हुई है, एसे में आपको आपने प्रोडक्ट के बारे में आपकी वेबसाइट के बारे में वो लोगो के कितने काम आ सकती है, इसके लिए सोशल मीडिया एक बहौत अच्छा प्लेटफॉर्म है।
आपके ब्रांड या प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताने, तथा उसके बारे में लोगो को और जानकारी देने के लिए Social Media Marketing एक बहौत कारगार चीज़ शाबित हो सकती है।
आप Social Media Marketing की मदद से बहौत सारे काम को आसानी से कर सकते हैं, और आपने ब्रांड औअर प्रोडक्ट के बारे में लोगो को अच्छी जानकारी दे सकते हैं, ताकि वो आपके प्रोडट्स को यूज़ करे।
लीड्स और बूस्ट कन्वर्सेशन जेनरेट करें
लीड्स और बूस्ट कन्वर्सेशन जेनरेट करें से मतलब है की, जब आप सोशल मीडिया में आपने प्रोक्ट्स को प्रोमोट करते हैं, तो इसकी मदद से आप बहौत सारे लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, और उनसे उनकी कुछ जानकारी जिसको की लीडस् बोलते हैं, जैसे की उनका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID ये सब लेकर के आप लीडस् जेनरेट कर सकते हैं।
जब भी आप अपना कोई नया प्रोडक्ट लांच करेंगे तो ये लीडस् आपके काम आएँगे, आपके आप उनसब को आपने नए प्रोक्ट्स के बारे में बता सकते हैं, और उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं, जिससे होसकता है, की वो attract होकर के आपके प्रोडक्ट को पसंद करें और उसको खरीद भी लें।
ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध
सोशल मीडिया की मदद से आप अपने कस्टमर्स के साथ अच्छे संबंध बना सकते हैं, उनको अच्छी चीज़ें प्रोवाइड करके, और अगर उनको आपके किसी प्रोडक्ट्स को यूज़ करने में कोई परेशानी आरही हो, या फिर वो किसी प्रोडक्ट्स के बारे में लोई जानकारी लेना चाहते हों, तो सोशल मीडिया के मदद से ले सकते हैं, और उनकी मदद करके आप उनके साथ अच्छे संबंध बना सकते हैं।
अपने प्रतियोगियों (Competitors) से सीख लें।
अगर आपके जैसा हे कोई प्रोक्ट्स और कोई भी बना रहा हो, जैसे की अगर आप की एक जूते बनाने कंपनी है, और आप जूते बनाते हैं, तो एसा तो है नहीं की आप बस जूते बना रहे हैं, मार्केट में एसे बहौत सारे लोग हैं जो की जूते बनाते हैं।
तो सोशल मीडिया की मदद से आपको आपके कॉम्पिटिटर्स के बारे में पता चलेगा, की वो कैसा काम करे हैं, कैसे प्रोडक्ट्स बना रहे हैं, उनके प्रोडक्ट्स क्यू बिक रहे हैं हमारे क्यू नहीं?
तो एक तरह से कॉम्पिटिटर्स के बारे में आपको बहौत साड़ी जानकारी सोशल मीडिया की मदद से मिलेगी, जो आपके बहौत काम आएगी, और आपके बिज़नेस को और आगे बढ़ाने में मदद भी करेगी।
Social Media Marketing कैसे करें?
सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए ज्यादा स्किल्स की जरुरत नहीं होती है, लेकिन तब भी आपको इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी तो होनी ही चाइए तभी आप सोशल मीडिया मार्केटिंग को अच्छे से कर पाएंगे।
सबसे पहले आपको आपके ब्रांड के नाम से सारे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अकाउंट बनाना होगा, आइए जानते है की एक अच्छी सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे की जाती है।
सबसे पहले अपनी टारगेट ऑडियंस के बारे में पता करें।
सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले आपके प्रोडक्ट और ब्रांड के लिए एक सही ऑडियंस को सेलेक्ट करना होगा, जैसे की अगर आपका प्रोडक्ट बच्चो से रिलेटेड है तो आपको उनके जैसे मार्केटिंग के आईडिया ढूंढने होंगे,
अगर आपके प्रोडक्ट्स फीमेल या मेल के लिए हैं तो आपको उनसभी को ढूँढना होगा जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा की होगी। इस तरह से सबसे पहले अपने प्रोडक्ट के लिए एक टारगेट ऑडियंस को ढूंढें।
एक अच्छी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाए।
आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को अच्छी रखना है, अपने ब्रांड का लोगो अच्छा रखें, सोसाइल मीडिया के लिए रोज़ एक अच्छी सी पोस्ट तैयार करें, और धयान रखे, आपका प्रोडक्ट या ब्रांड जिस चीज़ को सेल करता है, या आपकी वेबसाइट जिस बारे में है उससे रिलेटेड ही कंटेंट्स सोशल मीडिया में पोस्ट करें।
अपनी अच्छी और बेस्ट चीज़ें सबसे पहले दिखाएँ।
सोशल मीडिया में अपनी अच्छी चीज़ें सबसे पहले और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, अपने आपकी ऑडियंस या आपके कस्टमर्स को जो चीज़ें सबसे ज्यादा पसंद हों, उन्ही चीज़ों को सबसे ज्यादा पोस्ट करें और उसपर ज्यादा फोकस करते रहें, और इसके साथ-साथ अपने नए प्रोक्ट्स या सर्विसेज के बारे में भी लोगो को बताते रहें।
Social Media Marketing के लिए कौन से सबसे अच्छी प्लेट फॉर्म्स हैं?
तो दोस्तों ये समझने के बाद की Social Media मार्केटिंग क्या होती है, आइये अब आपको बताते हैं की आपके लिए कौनसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अच्छा रहेगा, और आपको कौनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाइये, और मार्केटिंग करना चाइये।
वैसे तो आजकल इंटरनेट सभी के पास होने से लगभग सभी जगह अच्छे रिटर्न्स मिल सकते हैं लेकिन जिनका अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड चल रहा है, वो हैं इंस्टाग्राम, फेसबुक, और टिक टॉक। आइये सबसे पहले इंस्टाग्राम मार्केटिंग में बारे में जानते हैं।
Instagram marketing:
दोस्तों इंस्टाग्राम अगर किसी चीज़ के लिए सबसे ज्यादा फेमस है, तो वो, है फोटोज के लिए इंस्टाग्राम में अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने के लिए आपको आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की अच्छी फोटो और designs बनानी पड़ेगी,
और उसी के साथ-साथ अच्छे हैश टैग का भी इस्तेमाल करना होगा, ताकी आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहोच सके, और आपको रोज़ इंस्टाग्राम में पोस्ट करना होगा, और रेगुलर उसमे काम करना होगा।
Facebook marketing:
अगर बात करे सबसे ज्यादा users की तो वो आपको फेसबुक में मिल जायेँगे। फेसबुक में आपको आपके ब्रांड के नाम से पेज बनाना होगा, जिसमे आपको इंस्टाग्राम की तरह अच्छी पोस्ट भी करनी होंगी,
साथ ही अगर आप पेड एड्स चलाना चाहते हैं तो वो आप फेसबुक में चला सकते हैं साथ ही आपको फेसबुक के एड्स को इंस्टाग्राम में चलाने का ऑप्शन मिल जायेगा।
Tik Tok marketing:
टिक टॉक में मार्केटिंग करने के लिए आपको 60 सेकण्ड्स से काम के वीडियोस बनाने होंगे, जिसमे आप अपने प्रोडट्स या सर्विसेज के बारे में बता सकते हैं, और साथ एड्स भी चला सकते हैं।
तो ये थी हमारी पोस्ट Social Media Marketing क्या है? के ऊपर, अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में कुछ और जानकारी चाइये तो आप हमसे पूछ सकते हैं, और अपना सुझाव भी दे सकते हैं, आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।
FAQ
Q: सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे की जाती है?
Ans: सोशल मीडिया मार्केटिंग फेसबुक, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से की जाती है।
Q: सोशल मीडिया मार्केटिंग कहाँ से सीखें?
Ans: सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट या यूट्यूब की मदद से सीख सकते हैं।
Q: सोशल मीडिया मैनेजमेंट क्या है?
Ans: सोशल मीडिया मैनेजर को अपने क्लाइंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, यूट्यूब आदि के सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करना होता है।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है और कैसे होती है। आज इस पोस्ट में हमने आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में बहौत साड़ी बाते बताई है।
अगर आपको भी सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में और कुछ पता हो, या फिर आपका कोई सवाल हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Read More-
- डेटा साइंटिस्ट क्या है? (What is Data Scientist in Hindi)
nice post
This blog is very interesting & thank you for sharing it with us.
Sir My Name Is Varsha. This is a beautiful site with knowledgeable content.