हैशटैग क्या होता है? (What is Hashtag in Hindi)

क्या आपको पता है की Hashtag क्या है? (Hashtag Kya hai) या फिर क्या आप भी Hashtag का इस्तेमाल करते है। या फिर क्या आप Hashtag के बारे में जानते हैं।

अगर नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो, आज हम आपको हैशटैग के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं, इस लेख को पूरा और अच्छे से पढ़ें, ताकी आपको हैशटैग के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके।

आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते ही होंगे, और आपने भी सायद हैशटैग के बारे में वही से सुना होगा, या फिर आपको किसी ने इसका इस्तेमाल करने के लिए कहा होगा। तो आपने सायद इसका यूज़ किआ हो, अगर नहीं किआ तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।

Hashtag क्या है?

Hashtag एक तरह का टैग है जिसे (#) से दर्शाया जाता है, हैशटैग का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे की Instagram, Twitter, और Facebook. hashtag का मतलब ये है की, जब भी हम कोई भी Word लिखते हैं, और उसके सामने (#) लगा देते हैं, तो उसको कहते हैं hashtag.

हैशटैग को इंटरनेट और खास करके सोशल मीडिया में बहौत ज्यादा यूज़ किआ जाता है, इसको लोग अपने कंटेंट में यूज़ करते हैं। हैशटैग को सभी लोग अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में यूज़ करते हैं। आपने भी बहौत जगह देखा होगा।

Hashtag का क्या use है?

हैशटैग के बारे में तो जान लिआ, अब सायद आप ये सोच रहे होंगे की, आखिर हैशटैग का यूज़ क्या है, इसके इस्तेमाल क्यू और किसलिए किआ जाता है, तो जैसा की हमने आपको बताया था की इसका यूज़ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में किआ जाता है, तो आइये आपको बताते हैं की Twitter और Instagram में इसका यूज़ किस तरह से और क्यू किआ जाता है।

Twitter में इसका क्या यूज़ है?

हैशटैग के लिए अगर सबसे पॉपुलर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है तो, वो है Twitter क्यू की वहां पर एक हैशटैग से बहौत बड़े बड़े आंदोलन होते हैं, यहाँ पर इसे Trend कहा जाता है।

यहाँ रोज़ नए-नए हैशटैग ट्रेंड में आते हैं, जहाँ पर लोग उस हैशटैग में Tweet और Retweet करते हैं।

Twitter में जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, की Trending टॉपिक्स चल रहे है। और लोग उसमे Tweet और Retweet करते हैं। जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं की, पॉपुलैरिटी के हिसाब से हैशटैग को ऊपर निचे किआ जाता है।

Hashtag क्या है

Instagram में इसका क्या यूज़ है?

ट्विटर की तरह ही ही इंस्टाग्राम में भी हैशटैग चलते हैं, बस यहाँ पर हैशटैग को लोग जब भी अपने अकाउंट से पोस्ट यानि की फोटो या वीडियो डालते हैं, तो उसमे हैशटैग का यूज़ करते हैं, और वहां पर पोस्ट को और लोगो को दिखाने के लिए पोस्ट करते हैं।

इंस्टाग्राम में पोस्ट करने के लोग हैशटैग का इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं की, वो अपनी फोटो या वीडियो में ज्यादा से ज्यादा लिखे और फोल्लोवेर्स पा सकें, और पॉपुलर हो सकें।

निचे आप इमेज में हैशटैग को देख सकते हैं, की किस तरह से इंस्टाग्राम में हैशटैग का इस्तेमाल किआ जाता है।

hashtag kya hai

जैसा की आप इमेज में देख रहे होंगे की कैसे #India में इतनी सारी पोस्ट दिख रही हैं, और कितने सारे लोगों ने पोस्ट डाली हैं। इसी तरह से और भी Tags को यूज़ किआ जाता है, और इंस्टाग्राम में यूज़ किआ जाता है।

क्या हैशटैग से सोशल मीडिया में पॉपुलर हुआ जा सकता है?

बहौत सारे लोगो को एसा लगता है, सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा हैशटैग का इस्तेमाल करने से सोशल मीडिया में ज्यादा पॉपुलर हुआ जा सकता है और साथ ही ज्यादा लाइक्स और फोल्लोवेर्स पाए जा सकते हैं।

लकिन आपको बता दें की एसा होता है, लेकिन ये जरुरी नहीं है, की आप ज्यादा लिखे और फोल्लोवेर्स के लिए भर भर के हैशटैग के इस्तेमाल करें, क्यू की ज्यादा करे से कुछ नई होगा, जब आपकी कोई फोटो और कोई वीडियो वायरल होती है तब एसा होता है।

अब सायद आपको समझ आगया होगा की, Hashtag क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल किआ जाता है। अगर आपको कोई चीज़ जो हैशटैग के बारे में समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More-

Leave a Comment