freelancer in hindi, फ्रीलांसर क्या होता है, फ्रीलांसर क्या है, freelancer kaise bane, freelancer kya hota hai hindi mein, freelancing kya hota hai
आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है, और लोग चाहे भी को न, क्यूकी जितना वो कहीं काम करके नहीं कमा सकते हैं, उससे ज्यादा वो घर से काम करके पैसे कमा सकते हैं।
आजकल बहोत सारे लोग हैं जिन्हे बहोत सारे काम आते हैं लेकिन वो ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं, और वो चाहते हैं की वो घर से हे काम कर पाते।
तो दोस्तों अब आप घर से भी काम कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ आप घर से भी काम कर सकते हैं। एयर पैसे कमा सकते हैं, और थोड़े नहीं बहोत सारे।
तो आज हम आपको बताने वाले हैकी Freelancer क्या है? और आप कैसे फ्रीलांसर बन सकते हैं।
Table of Contents
Freelancer क्या है?
Freelancer वो होते हैं जो घर बैठे काम करके पैसे कमाते हैं, जब कोई व्यक्ति घर से ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करता है तो उसे हम Freelancer कहते हैं।
अगर और आसान भाषा में समझे तो, मान लीजिये आपको Designing बहोत अच्छे से आती हो और आप उसमे बहोत एक्सपर्ट हों, और आप चाहते हैं की आप अपने इस टैलेंट से पैसे भी कमा सकते लेकिन, आप ऑफिस भी नहीं जान चाहते हैं,
और चाहते हैं की काश आप घर से ही काम कर पाते, जिस तरह आपको अच्छी Designing आती है तो हो सकता है की किसी को अपने किसी काम के लिए एक अच्छे Designer की जरुरत हो?
तो जैसे आपको काम की जरुरत थी वैसे ही दुषरे आदमी को काम करने वाले की जरुरत थी, तो इस प्रकार अगर आप किसी के लिए घर से काम करेंगे और वो आपके काम के लिए आपको पैसे देगा तो उसे हम फ्रीलांसर कहेंगे।
अगर आपके पास भी कोई एसा Telent है है जो आपको लगता है की आप वो काम बहोत अच्छे से कर लेते हैं या आप उसमे बहोत एक्सपर्ट हैं तो आप भी एक Freelancer बन सकते हैं। आप अपने टैलेंट से घर बैठ कर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।
कौन Freelancer बन सकता है?
आपने ये तो जान लिया की फ्रीलांसर क्या होता है, आईये जाने कौन बन सकता है फ्रीलांसर।
फ्रिलांसींग मतलब आपके पास जो कला हे उसे इस्तमाल करके ऑनलाईन पैसे कमाना। सबसे पहले आप ये सोचो कि आप लोगो को क्या सर्विस दे सकते हो? आप कोनसा काम अच्छे से कर सकते हो?
- क्या आप एक अच्छे शिक्षक हो?
- क्या आप एक ग्राफिक डिसाइन करते हो?
- क्या आप एक लेखक हो?
- क्या आप एक सिंगर हो?
- क्या आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो?
आपके पास जो भी कला (Talent) है उसे आप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट पे अपना अकॉउंट ओपन करके फ्री मे पुरी दुनिया को दिखा सकते हो और हा बेच भी सकते हो, और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
Freelancer कौन-कौन से काम कर सकते हैं?
फ्रीलांसर वो सभी काम कर सकते जो ऑनलाइन होते हैं, और जिनमे अच्छी Skill की जरुरत होती है, निचे हमने कुछ Freelancer काम के बारे में बतया है, जिन्हे फ्रीलांसस करते हैं।
- Content Writing
- Online Teaching
- Graphics Designing
- Web Designing
- Blogging
- Digital Marketing
- Marketing Services
- Web Designing
- Web Development
- Social Media Marketing
- Mobile App Development
- Graphics Designing
- Video Designing
- UI/UX Designing
- Accounting Services
- Photoshop Design
- Logo Design
- Data Entry
- Customer Support
और भी बहोत सारे फ्रीलांसिंग काम होते है जिन्हे आप कर सकते हैं, हमने ऊपर कुछ खास और ज्यादा सर्च होने वाले फ्रीलांसर कामो की एक लिस्ट आपको बताई है, जिन्हे आप करके एक फ्रीलांसर बन सकते हैं।
कहाँ और कैसे करे Freelancing का काम?
फ्रीलांसर का काम करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, आप घर से काम कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको ऑनलाइन काम सर्च करना होगा, जिसके बाद आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं।
आप निचे दीगई कुछ अच्छी Website में अपना अकाउंट बना कर अपना काम ऑनलाइन सुरु कर सकते हैं।
FAQ
Q: फ्रीलांसर किसे कहते हैं?
Ans: फ्रीलांसर उन्हें कहते हैं जो व्यक्ति दुनिया के की किसी भी कोने में बैठ कर किसी कंपनी या एजेंसी के लिए काम करते हैं उन्हें फ्रीलांसर कहते हैं।
Q: फ्रीलांसर कितना पैसा कमा लेते हैं?
Ans: अच्छे और एक्सपीरियंस वाले फ्रीलांसर 50-80 हज़ार रुपये हर महीने आराम से कमा लेते हैं।
अगर आप ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं और अगर आप घर से है काम करना चाहते हैं, तो आप फ्रीलेंसिंग का काम कर सकते हैं।
अगर आप Part Time Job करना चाहते हैं या Online पैसे कामना चाहते हैं तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते हैं, फ्रीलांसर बनकर आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं अपने टैलेंट से।
तो सायद अब आपको समझ में आगया होगा की freelancer क्या है? और आप कैसे एक फ्रीलांसर बन सकते हैं. आपको ये पोस्ट कैसी लगी, और क्या आपको कुछ मदद मिली?
और अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
Also Read:-
- डेटा साइंटिस्ट क्या है? (What is Data Scientist in Hindi)
- Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?
- Top 10 online पैसे कमाने वाली ऐप्प्स. कमाए 30000 रुपये से ज्यादा
- Top 10 Tarike Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- Coding क्या है और इसे कैसे सीखे? हिंदी में जानकारी
- Website Traffic कैसे बढ़ाये? जानिए आसान तरीके
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click
धन्यवाद सर, आपने फ्रीलांसिंग के बारे में काफी अच्छे से एक्सप्लेन किया। मुझे भी आर्टिकल्स लिखने का काफी शौक है।
if anybody is interested in Hindi blog please visit apnadaily.co
nice article
Nice Information & article sir.
you should hire a proofreader for your website content, I am reading at moment found a lot of mistakes. if you need a affordable proof reader, just say to me.
Meri english writting achchi hai usse related main kya kr skti hun
Aap English content writing kar sakti hain, ya logon ko shikha sakti hain.