Pirated Website क्या है? (Internet Piracy Meaning in Hindi)

Pirated Website या Internet Piracy की जानकारी

Pirated Website– दोस्तों आजकल इंटरनेट अपने आप में एक अलग दुनिया हे बनगई है, मानो इसके बिना हमारी जिंदिगी अधूरी हो, और बिना इसके हमारे बहौत से काम नहीं हो सकते हैं. इंटरनेट में अच्छी चीज़ों के साथ-साथ बहौत सारी बुरी चीज़ें भी है, जोकि सभी जगह गलत इफ़ेक्ट डाल रही है, उन्ही में से एक है, इंटरनेट पायरेसी. आज हम आपको इन्ही Pirated Websites या Internet Piracy के बारे में जानकारी देंगे, तो ये पोस्ट आप जरूर धयान से पढ़ें आपको बहौत कुछ जानने को मिलेगा.

अपने बहौत बार एसा देखा होगा की कोई नयी फिल्म आयी हो और उसी दिन वो मूवी आपको इंटरनेट में किसी वेबसाइट में डाउनलोड करने को मिल जाती है, कई बार तो एसा होता है की मूवी के रिलीज़ होने से पहले ही वो Telegram या कोई वेबसाइट में डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है. आयी जानते है की Internet Piracy क्या है?

Internet Piracy क्या है?

Internet Piracy का मतलब है की की और का बनाया हुआ Software, Movie या और कोई चीज़ की कॉपी या उसका ओरिजिनल कंटेंट बिना उनके मालिकों की इजाज़त के इंटरनेट पर डालना. इंटरनेट पाइरेसी कई रूप लेती है और इसमें कानूनी रूप से संरक्षित सामग्री की एक विस्तृत विविधता शामिल है। इसमें संगीत, फिल्में, सॉफ्टवेयर और यहां तक कि डिजिटल किताबें शामिल हैं।

बहौत से लोगो को सायद पता नहीं है की इंटरनेट पायरेसी करना एक अपराध है, और इसके लिए उनको सजा भी होसकती है, किसी भी तरह की पायरेसी करने वाले और उनको लेने वालों को इससे बहौत नुकसान हो सकता है.

इंटरनेट पर इस प्रकार की कई साइट्स उपलब्ध हैं, जो कि वीडियो शेयर करती हैं। फिल्म निर्माता करोड़ों रुपए की लागत से फिल्म बनाता है, इस आशा में कि उसकी फिल्म ज्यादा से ज्यादा दिनों तक टॉकीज में चले और वह अच्छा लाभ कमाए, परंतु ऐसा होता नहीं है क्यू की Pirated Websites एसा होने नहीं देती हैं, वो फिल्म रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही फिल्म की कॉपी इंटरनेट में डाल देते हैं जिसके बाद लोग उससे डाउनलोड करने के लिए ढूंढने लगते हैं.

Pirated Website

Pirated Website क्या है?

Pirated Websites वो websites हैं जिनमे Pirated Software, Movies, Songs और Copyrighted कंटेंट को डाला जाता है, ताकि लोग उन्हें वहाँ से डाउनलोड कर सकें. इन Pirated websites में आपको वो सभी Software फ्री में मिल जायेंगे, जिनको की सायद कभी नहीं खरीद पायंगे, या फिर अगर आप कोई महगा Software खरीदना चाहते हैं, और नहीं खरीद पा रहें है तो वो आपको पायरेटेड websites में मिल जाता है.

आपने टोरेंट वेबसाइट के बारे में तो जरूर सुना होगा, अगर नहीं सुना है तो आपको बता दें की टोरेंट एक एसी वेबसाइट है जहाँ से इंटनेट में जितनी भी Pirated चीज़ें होती है, वो आपको इस Pirated Website पर मिल जाती, सॉफ्टवेयर से लेकर Latest Movies Download करने को आपको टोरेंट से मिल जाती हैं. ये वेबसाइट भारत में बन होगी है और साथ ही एसे बहोत से देख हैं, जहाँ पर ये वेबसाइट बन होगी है.

यहाँ तक की टोरेंट वेबसाइट के मालिक को भी जेल होगी थी. टोरेंट Pirated Website को बैन करने की पीछे यही मकसद था की ये पायरेसी न फैला पाए लेकिन एसा नहीं है की टोरेंट ही एक मात्र एसी वेबसाइट है जहाँ पायरेटेड चीज़े होती है बल्कि एसी बहौत सारी वेबसाइट है जहाँ पर पायरेटेड चीज़ें रोज़ डाली जाती है, और लोग वहाँ से चीज़ें डाउनलोड करते हैं.

बैन के बावजूद ऐसे यूज किया जाता है पायरेटेड Websites को

जैसा की आप भी जानते होंगे इंटरनेट पर हर चीज की मदद मौजूद है, आप जो करना चाहे वो इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं, ठीक ऐसे ही ब्लॉक टोरेंट वेबसाइट को खोलने के तरीके भी हैं. जिन्हें थोड़ी इंटरनेट और प्रॉक्सी की इल्म है वो आसानी से इन website से डाउनलोडिंग करते हैं.

मान लीजिए आपके ऑफिस में फेसबुक को ब्लॉक किया गया है यानी इंटरनल नेटवर्क की आईपी से फेसबुक ओपन करने के लिए आप रिक्वेस्ट करेंगे तो वेबसाइट नहीं खुलेगी. लेकिन अगर आप फेसबुक खोलने के लए पॉक्सी सर्वर यूज करेंगे तो खुल जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी IP Address बदल जाती है और बदली हुई आईपी से फेसबुक ओपन करने का रिक्वेस्ट जाता है.

Pirated Website

IP Address को VPN की मदद से भी ब्लॉक किआ जाता है, ज्यादा तर लोग जब एसी वेबसाइट को ओपन नहीं कर पाते हैं तो वो VPN की मदद से कोई भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर लेते हैं. और ये तरीका अब लगभग सभी लोगो को मालुम है.

ऑनलाइन मूवी डाउनलोडिंग होती है

एसी Pirated Websites जिमे की आपको कोई भी सॉफ्टवेयर या मूवी डाउनलोड करने को मिल जाती है, एसी बहौत सारी पायरेटेड मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट है जैसे की Tamilrockers, Filmywap, Bolly4u, 9xMovies, और भी एसी बहौत सारी वेबसाइट है जहाँ से Movie Download करने के लिए मिल जाती है, इन सब में सबसे ज्यादा फेमस वेबसाइट है Tamilrockers की जहाँ पर सबसे ज्यादा Piracy Movie Download करने के लिए अपलोड की जाती है.

जब भी कोई मूवी डाउनलोड होती है तो लोग इंटनेट पर सर्च करने लगते है की Latest Movie Download Website या 300mb Movie Download या फिर और भी एसी बहौत सारी चीज़ें है जिनको की लोग सर्च करके वहाँ से मूवी डाउनलोड करते हैं, आजकल तो Telegram में भी एसी पायरेसी वाली फिल्म डाउनलोड करने को मिल जाती है, जोकि आजकल बहौत चर्चा में है.

एसे काम करना है गैर कानूनी

अक्सर लोग समझते नहीं है, की एसी वेबसाइट से पायरेटेड चीज़ें डाउनलोड करना एक अपराध है, और इसके लिए आपको सजा या जुर्माना भी देना पद सकता है, इन वेबसाइट आप जितना हो सके दूर रहने की कोसिस करें, क्यू की एसी वेबसाइट से आपको बहौत सारे नुक्सान हो सकते हैं.

न करे एसी pirated websites का उपयोग.

दोस्तों हमारी तो आपको यही सलाह देंगे की आप एसी वेबसाइट का उपयोग न करे, इनका उपयोग करने से आपके मोबाइल और कंप्यूटर को भी खतरा है, क्यू की इनमे आपको बहुत से Ads भी देखने को मिलता हैं,वही आप न चाहते हुए भी आपके system में spyware, rootkit जैसे बहुत कुछ Automatically डाउनलोड हो जाता है download Button पर क्लिक करते ही. इन websites से मूवीज को डाउनलोड करना गैर कानूनी है, और इनको बनाने वाले लोगों को भी सजा हो चुकी है.

इन दिनों, इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए सहज रूप से डाउनलोड या पायरेटेड कंटेंट को स्ट्रीम करना बहुत आसान है। इंटरनेट पायरेसी क्या है और आप इससे कैसे बच सकते हैं, यह समझकर आप किसी भी कानूनी समस्या से बच सकते हैं और अपनी इंटरनेट सेवा को बंद होने से बचा सकते हैं।

तो दोस्तों अब आपको समझ में आगया होगा की ये Pirated Website क्या है? या फिर Internet Piracy क्या है, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Leave a Comment