Elementor क्या है? एलिमेंटर से वेबसाइट कैसे बनायें

Elementor क्या है उसका उपयोग कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों हमारे वर्डप्रेस के एक और ब्लॉग में आपका स्वागत है, दोस्तों क्या आप भी एक ब्लॉगर हैं, क्या आपकी भी कोई वेबसाइट है, या क्या आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं, लेकिन technical नॉलेज न होने की वजह से आप नहीं बना पा रहे हैं.

तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ अच्छा बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आएगा, और जिसको यूज़ करने के बाद आप भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं.

elementor page builder 828328 1

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Elementor Page Builder की जिसका की यूज़ वर्डप्रेस में किआ जाता है, अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए.

तो आइये जानते हैं की Elementor क्या है, ये कैसे काम करता है, और ये आपके क्या काम आ सकता हैं.

Elementor क्या है?

Elementor एक वर्डप्रेस पेज बिल्डर प्लगइन हैं, जिसका की उपयोग वेबसाइट या पेज डिज़ाइन करने के लिए किआ जाता हैं. एलिमेंटर प्लगइन से आप अपनी मर्ज़ी का कोई भी डिज़ाइन अपनी वेबसाइट के लिए बना सकते हैं.

अगर आपको ज्यादा वर्डप्रेस का नॉलेज नहीं हैं, और आपको वेबसाइट डिज़ाइन करनी नहीं आती हैं तो आप एलिमेंटर का यूज़ करके बना सकते हैं, एलिमेंटर को अब बहोत जल्द शिख सकते हैं, जिसके बाद आप अपनी पसंद की डिज़ाइन कर सकते हैं.

Also Read:-

एलिमेंटर सबसे ज्यादा Famous WordPress page builder है। एलिमेंटर एक drag-and-drop Page builder Plugin है जो वर्डप्रेस में Use होती है| Elementor Plugin को डाउनलोड करके आप अपनी पसंद का पेज बना सकते हैं.

Elementor page Builder किसी भी WordPress Theme के साथ बहोत अच्छे से काम करता है, और इसे किसी भी Page टाइप जैसे Homepage, ब्लॉग पोस्ट आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, आप Elementor प्लगइन के साथ आप बहोत सारे addon की मदद से और भी बहोत सी चीज़ें कर सकते हैं.

Elementor क्यूँ हैं सबसे अच्छा पेज बिल्डर?

अपने ये तो जान लिए की Elementor क्या हैं, आईये आपको बताते हैं की Elementor क्यों हैं सबसे अच्छा पेज बिल्डर?

  • Elementor एक drag-and-drop page builder Plugin है, जिससे आप अपनी पसंद का पेज बना सकते हैं.
  • Elementor में 500+ Pre Build Templates हैं जिसको आप import कर सकते हैं.
  • Elementor से आप पेज में कही भी कुछ भी ऐड कर सकते हैं या हटा सकते हैं.
  • एलिमेंटर का यूज़ करने से आपको मॅहगी वर्डप्रेस themes नहीं खरीदनी पड़ेगी.

Elementor में पेज डिज़ाइन करने के लिए आपको अगर Coding नहीं भी आती होगी तब भी आप थोड़ा सा नॉलेज लेकर पेज डिज़ाइन कर सकते हैं.

वैसे तो आपको एसे बहोत सारे Page builder मिल जायेंगे जिनसे आप अपना पेज डिज़ाइन कर सकते हैं, लेकिन जितनी चीज़े और फीचर्स एलिमेंटर फ्री में देता हैं उतना सायद आपको और किसी पेज बिल्डर में नहीं मिलेगा.

वैसे तो एलिमेंटर के फ्री Version में आपको बहोत सारे options फ्री में मिलजायँगे लेकिन अगर आपको और भी एक्स्ट्रा फीचर्स चाइये होंगे तो आप इसकी Pro Plugin को खरीद कर भी यूज़ कर सकते हैं, लेकिन जहाँ तक हमने प्लगइन को यूज़ किआ हैं तो हमे बहोत साड़ी चीज़ें फ्री वाले version में मिल गयी थी.

एलिमेंटर की प्लगइन फ्री में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

या फिर आप अपने वर्डप्रेस के Dashboard में जाकर Plugins>Add New में जाकर भी Elementor Plugin इनस्टॉल कर सकते हैं.

तो दोस्तों ये था एक छोटा सा ब्लॉग की एलिमेंटर क्या हैं? अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Leave a Comment