T20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर कौन है? (Most Runs in T20I Cricket) 2024

T20 me sabse jyada run 2024, t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज 2024, t20 me sabse jyada run kis khiladi ka hai, Most Runs in T20

दोस्तों क्या आप जानते हैं की T20 International Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर कौन है (Most Runs in T20 International) आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है।

दोस्तों T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वैसे तो बहौत सारे खिलाडी हिस्सा लेते हैं, और अपना प्रदर्शन करते है। लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जोकी बहौत अच्छा प्रदर्शन करते है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के नामो में सुमार होते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in T20) किस खिलाडी ने बनाये हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आप इस लेख को आगे पढ़ें और जाने की किसने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। T20 आज दुनिया का सबसे प्रसिद्ध और रोमांच फॉर्मेट बन गया है।

आज हम आपको उन खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in T20) बनाये हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन 2024

ये Most Runs in T20 की लिस्ट में हम आपको टॉप 10 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं। इस पोस्ट को आप पूरा और अच्छे पढ़ें, ताकि आपको सब चीज़ों के बारे में अच्छे से पता चल सके।

बल्लेबाज अपनी टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस फॉर्मेट के शुरू होने से कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज निकल कर सामने आए। जिन्होंने T20 में अपने प्रदर्शन से एक अच्छा मुकाम हासिल किया है।

2007 में भारत ने पहला T20 विश्व कप जीता था और इसके बाद से भारत में यह फॉर्मेट काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग का भारत में आयोजन होने लगा जिसने फैंस को और ज्यादा T20 की ओर आकर्षित किया।

T20 में सबसे ज्यादा रन, Most Runs in T20

T20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर (Most Runs in T20i)

(Top 10 players with most runs in T20) टॉप 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।

रैंकखिलाडीरनमैचसर्वोच्च स्कोर10050
1विराट कोहली4008115122* 137
2रोहित शर्मा3853148118429
3मार्टिन गप्टिल3531122105220
4बाबर आजम3485104122 231
5पॉल स्टर्लिंग3408131115*123
6आरोन फिंच3120103172219
7डेविड वॉर्नर289499100*124
8मोहम्मद रिजवान 279785104*125
9जोस बटलर2766109101*120
10मोहम्मद हफीज़251411999*014
Most runs in T20 Cricket

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम हैं, उन्होंने चार शतक लगाए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी चार शतक लगाए हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो का नाम आता है, जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं। 

मौजूदा समय में क्रिकेट के 3 फॉरमेट टेस्ट, वनडे व टी20 है जिसमे से T20 क्रिकेट नया फॉरमेट है जिसकी शुरुआत साल 2000 के बाद हुए है।

साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से जीता था।

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची (List of ICC T20 Cricket World Cup Winners (2007-2024)

S. Noविजेताउपविजेतावर्ष
1भारत पाकिस्तान 2007
2 पाकिस्तान श्रीलंका2009
3 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया2010
4 वेस्टइंडीजश्रीलंका2012
5श्रीलंकाभारत 2014
6वेस्टइंडीजइंग्लैंड2016
7आस्ट्रेलियान्यू जीलैंड2021
8इंग्लैंडपाकिस्तान2022

टी-20 क्रिकेट का इतिहास (T20 World Cup History)

बात 1998 की है जब क्रिकेट के छोटे फॉरमेट को लेकर इंग्लैड और वालेस क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) में विचार-विमर्श चल रहा था।

उस समय क्रिकेट के अधिकारी वह तरीका इजाद करना चाहते थे जिसके जरिए युवाओं के बीच क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाया जा सके। उस समय ईसीबी के मार्केटिग प्रबंधक स्टुवर्ट रोबर्सटन (Stuart Robertson) ने 2001 में 20-20 ओवर के मैच की बात कही।

तब इस फॉरमेट को अपनाने के लिए मतदान भी किया गया जो काफी सकारात्मक रहा। पहला टी-20 गेम 15 जुलाई, 2004 को मिडलसेक्स और सरे (Middlesex and Surrey) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया।

इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे। इसके बाद से ही पूरे विश्व में फटाफट क्रिकेट की गूंज सुनाई देने लगी। कहीं इसके पक्ष में तो कहीं इसके विपक्ष में आवाज उठने लगी लेकिन अंत में सभी देशों को इसे स्वीकार करना पड़ा।

टी-20 क्रिकेट विश्व कप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेती हैं जिनमें से 10 टीमें आईसीसी की फुल मेंबर हैं जो स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर जाती हैं।

बचे हुए दो जगहों के लिए आईआईसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाई मैच होते हैं। जीतने वाली दो टीमें प्रतियोगिता की 12 टीमों में शामिल होती है। यह प्रतियोगिता हर दो सालों में आयोजित की जाती है।

FAQ

Q: T20 में सबसे ज्यादा सतक किसका है?

Ans: T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सतक 4 सतक रोहित शर्मा के हैं।

Q: T20 में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है?

Ans: T20 में सबसे ज्यादा सिक्स 172 मार्टिन गुप्टिल के हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की सबसे ज्यादा रन T20 में किस खिलाड़ी ने बनाये हैं। वैसे तो T20 क्रिकेट बहौत आसान लगता है, लेकिन एसा है नहीं। T20 क्रिकेट काम समय में होता है, इसलिए इसमें खिलाडियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

T20 क्रिकेट के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा फेमस IPL (Indian Premier League) है। जिसमे दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेट के खिलाडी भाग लेते हैं, और हर साल आईपीएल ला इंतज़ार दुनिया भर में लोग करते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको ये लेख (Most Runs in T20) पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। उन्हें भी बताये की कौनसे खिलाडी हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in T20) बनाये हैं।

Source

Read More-

Leave a Comment