आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 2024 (Most Wicket Taker in IPL)

IPL me sabse jyada wicket, Highest wicket taker in IPL, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर, IPL me sabse jyada wicket lene wala khiladi, sabse jyada wicket lene wala bowler IPL

IPL me sabse jyada wicket 2024- क्या आपको पता है की, IPL में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं (Most Wicket taker in IPL) आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं।

तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कौन है, वो जिन्होंने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। (IPL me sabse jyada wicket lene wala khiladi)

किसी भी मैच में अगर कोई खिलाड़ी बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी करता है और गुच्छों में विकेट भी चटकाता है तो उसकी काफी ज्यादा चर्चा होती है। यू मिस, आई हिट क्रिकेट में काफी पुरानी कहावत है और खासकर ये कहावत टी20 क्रिकेट में काफी सटीक बैठती है।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए (Most Wickets in IPL) की अगर बात करें तो ये लिस्ट हमने आईपीएल की website से लिए है, जिसमे की हमने इसमें कोई फेर बदल नहीं किआ है, और ये लिस्ट समय-समय पर update भी होती रहती है।

Also read:- IPL में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं हैं? Top 10 Most Runs in IPL

तो आइये आपको बताते हैं की आईपीएल के में अभीतक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

Most Wicket Taker in IPL- आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी कौन है।

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग हर साल आयोजित किया जाता है जिसम न केवल भारतीय क्रिकेटर बल्कि दुनिया के सभी देशो के खिलाडी हिस्सा लेते है इसलिए आईपीएल का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है।

आईपीएल की सबसे खास बात है की इसमें अलग-अलग टीम के खिलाडी अलग-अलग टीम के साथ और अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलते है जिसे आईपीएल का रोमांच और अधिक बढ़ जाता है।

आईपीएल में हर साल खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और जो खिलाडी जितना अधिक अच्छा प्रदर्शन करता है उसे आईपीएल में सबसे अधिक पैसो में खरीदा जाता है जिसके लिए सभी टीमों को मालिक बोली लगाते है।

और इतना हे नहीं, अच्छा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी को, मैच में भी पैसे मिलते हैं, जैसे की मैन ऑफ़ थे मैच या फिर और भी कई टाइटल आईपीएल के हर मैच में होते हैं, जोकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को दिए जाते हैं।

तो आइये आज जानते हैं IPL में सबसे ज्यादा विकेट किसके है Purple Cap टॉप 10 लिस्ट आईपीएल जिसे इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से भी जाना जाता है, उसमे सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिए हैं।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं, most wickets in IPL 2024

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 2024 (Most Wickets in IPL 2024)

(Top 10 players with most wickets in IPL 2024) टॉप 10 आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी। आइये अब आपको बताते हैं की, साल 2024 में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाडी ने लिए थे, और किसे पर्पल कैप मिली थी।

RankPlayerMatchWickets4 wickets5 wickets
1जसप्रीत बुमराह71301
2हर्षल पटेल81300
3युजवेंद्र चहल71200
4जेराल्ड कोएट्जी71210
5सैम करन81100
6मुस्तफिजुर रहमान61110
7कुलदीप यादव51010
8टी. नटराजन51010
9कगिसो रबाडा81000
10खलील अहमद 81000

IPL में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं? (Most Wicket taker in IPL)

(Top 10 players with most wickets in IPL) टॉप 10 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकट लेने वाले खिलाड़ी।

आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है।

टूर्नामेंट के दौरान, शीर्ष गेंदबाज को मैदान पर रहते हुए यह कैप पहनने का सम्मान मिलेगा। आईपीएल सीजन के अंत में, टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले को बेस्ट होने के लिए यह अवॉर्ड मिलेगा।

RankPlayerMatchWickets4 wickets5 wickets
1Yuzvendra Chahal15119861
2Dwayne Bravo16118320
3Piyush Chawla18518120
4Amit Mishra16117341
5Bhuvneshwar Kumar16517322
6Ravichandran Ashwin20217210
7Lasith Malinga12217061
8Sunil Narine16716871
9Ravindra Jadeja 23215631
10Jasprit Bumrah12615522

अभी तक आईपीएल के पूरे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट युजवेन्द्र चहल ने लिए हैं, जिन्होंने 151 मैच आईपीएल में खेले हैं, और 198 विकेट लिए हैं, और जिसमे में 6 बार 4 और 1 बार 5 विकेट लिए हैं।

वही दूसरे नंबर में नाम आता है, Dwayne Bravo, महज 161 मैच खेले हैं, जिसमे 183 विकेट लिए हैं, जिसमे में 2 बार 4 विकेट लिए हैं।

अगर बात करे तीसरे नंबर के खिलाडी के जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, तो वो हैं, Piyush Chawla, इन्होने 185 मैच में में 181 विकेट हासिल किये थे।

आईपीएल के बारे में।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में गयी थी। आईपीएल का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इसमें टीमों की संख्या अधिक और कम होती रहती है।

वर्तमान समय में इसमें 8 टीम है, यह सभी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को माना जाता है। ललित मोदी ही 2008 में इस लीग के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर थे।

आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है। आईपीएल में भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है। सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है।

परन्तु कोरोना के कारण इसे वर्ष के अंत में शुरू करने की घोषणा की गयी है। आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है।

आईपीएल में कई टीमें होती है, इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में सम्मिलित करना चाहते है। प्रत्येक मैच का टीवी प्रसारण किया जाता है।

FAQ

Q: आईपीएल पर्पल कैप 2024

Ans: जसप्रीत बुमराह

Q: IPL एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं?

Ans: आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल ने लिए हैं। आंद्रे रसेल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 विकेट एक ओवर में लिए थे।

Q: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?

Ans: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 28 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की IPL में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं, और साथ हे हमने आज आपको ये भी बताया है की, IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी कौन है।

हमने आपको Most Wicket Taker in IPL by a player के बारे में आज सभी जानकारी दी है, हम आशा करते है, की आज आपको ये लेख पसंद आया होगा और आपको इससे बहोत कुछ सीखने को भी मिला होगा।

अगर आपको आजका ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ सोसाइल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी जरूर शेयर करें।

और अगर आपको कुछ सुझाव देना हो, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से बता सकते हैं। इस लेख में जो लिस्ट दीगयी है IPLT20.com से ली गयी है।

यह भी पढ़ें।

Leave a Comment