आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके (Most Fours in IPL) 2024

IPL me sabse jyada four, Most fours in IPL, आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके, IPL में सबसे ज्यादा Four, Highest fours in IPL

क्या आपको पता है की IPL में सबसे ज्यादा Four किसने लागए हैं? (Who hit the most fours in IPL) आज हम आपको Top 10 आईपीएल में सबसे ज्यादा फोर मारने वाले प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं। (IPL me sabse jyada four kiske hai)

जब से टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से दर्शकों में क्रिकेट को लेकर रोमांच बढ़ता गया है। भारत ने साल 2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 का ख़िताब जीता था।

तब से भारतीय फ़ैंस में इस फ़ॉर्मेट को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई। देश में टी-20 की लोकप्रियता को देखते हुए बीसीसीआई साल 2008 में IPL की शुरुआत की थी। उस वक़्त किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि IPL विश्व में एक बड़ा ब्रांड बन जाएगा।

इसकी लोकप्रियता की एक वजह ये है कि इस फ़ॉर्मेट में बल्लेबाज़ बड़ी ही तेज़ी से रन बनाते हैं। जाहिर सी बात है कि अगर रन की गति सामान्य से ज़्यादा है तो ज़रूर इस खेल में चौके छक्के लगते होंगे।

छक्कों और चौकों को लेकर इस खेल में बल्लेबाज़ों के बीच कांटे की टक्कर होती है। छक्के और चौके लगने की वजह से कई बार मैच का रुख पूरी तरह पलट जाता है। एक बल्लेबाज़ के लिए कामयाबी की बात होती है कि वो मैच में ज़्यादा से ज़्यादा चौके लगाए।

IPL में कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर हैं, वही इसमें चौके की लिस्ट भी कोई कम नहीं है। इनमें क्रिस गेल, एम एस धोनी और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़िय़ों का नाम प्रमुख है।

आईपीएल आतिशी बल्‍लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसमें सबकी निगाह इस बार पर होती है कि कौन सा बल्‍लेबाज कितने छक्के, और चौके लगा पाता है।

Most fours in IPL की लिस्ट में आज आपको सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में पता चल जायेगा।

IPL में सबसे ज्यादा चौके मारने वाला खिलाडी कौन है। (Most Fours in IPL By a Player)

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग हर साल आयोजित किया जाता है जिसम न केवल भारतीय क्रिकेटर बल्कि दुनिया के सभी देशो के खिलाडी हिस्सा लेते है इसलिए आईपीएल का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है।

आईपीएल की सबसे खास बात है की इसमें अलग-अलग टीम के खिलाडी अलग-अलग टीम के साथ और अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलते है जिसे आईपीएल का रोमांच और अधिक बढ़ जाता है।

आईपीएल में हर साल खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और जो खिलाडी जितना अधिक अच्छा प्रदर्शन करता है उसे आईपीएल में सबसे अधिक पैसो में खरीदा जाता है जिसके लिए सभी टीमों को मालिक बोली लगाते है।

Also Read:- IPL में सबसे ज्यादा Six किसके हैं? Most sixes in IPL

और इतना ही नहीं, अच्छा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी को, मैच में भी पैसे मिलते हैं, जैसे की मैन ऑफ़ थे मैच या फिर और भी कई टाइटल आईपीएल के हर मैच में होते हैं, जोकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को दिए जाते हैं।

तो आइये आज जानते हैं IPL में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए है, टॉप 10 लिस्ट आईपीएल जिसे इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से भी जाना जाता है, उसमे सबसे ज्यादा चौके किस खिलाड़ी ने लगाए हैं।

IPL में सबसे ज्यादा Four किसने लगाया है, most fours in ipl 2024

आईपीएल में सबसे ज्यादा Four लगाने वाला खिलाडी 2024 (Most Fours in IPL 2024)

आइये अब आपको बताते हैं की, साल 2024 आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं, जो की आपको निचे लिस्ट में बताई जाएगी।

(Top 10 players with most Fours in IPL 2024) टॉप 10 आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ी।

RankPlayerMatchTotal 4
1ट्रेविस हेड639
2विराट कोहली836
3फिलिप साल्ट731
4रोहित शर्मा730
5सुनील नारायण728
6साई सुदर्शन828
7संजू सैमसन727
8शुबमन गिल826
9ऋतुराज गायकवाड़726
10पृथ्वी शाह625

IPL में सबसे ज्यादा Four किसने लगाए हैं? (Most Fours in IPL History)

(Top 10 Players with Most Fours in IPL) टॉप 10 आईपीएल में सबसे ज्यादा Four लगाने वाले खिलाड़ी।

Most Four in IPL history, सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सारे सीजन को मिलाकर। IPL में सबसे ज्यादा Four मारने वाले खिलाडी।

RankPlayerMatchTotal 4Highest score
1शिखर धवन219759106*
2विराट कोहली 239654113
3डेविड वार्नर177649126
4रोहित शर्मा245562109*
5सुरेश रैना205506100*
6गौतम गंभीर15449293
7रॉबिन उथप्पा20548187
8अजिंक्य रहाणे174455105*
9दिनेश कार्तिक24444597*
10क्रिस गेल142405175

अभी तक आईपीएल के पूरे इतिहास में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन ने लगाए हैं। इन्होने आईपीएल के 219 मैचों में सबसे ज्यादा 759 चौके मारे हैं, और इनका सबसे अधिकतम स्कोर रहा है 106 नाबाद रनो का।

अगर बात करे दूसरे नंबर के खिलाडी का जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारे हैं तो वो हैं Virat Kohli, और इन्होने आईपीएल के अपने करियर में कुल 654 चौके मारे हैं l

वही तीसरे नंबर में नाम आता है, David Warner का, जिहोने 177 मैचों में विराट कोहली ने 649 चौके मारे हैं, और इनका हाईएस्ट स्कोर आईपीएल में नाबाद 126 रनो का रहा है।

इस रोमांचक टूर्नामेंट का क्रिकेटप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल में धुआंधार बल्‍लेबाजी से ज्‍यादातर गेंदें बाउंड्री पार जाती दिखती हैं। इस वजह से बाउंड्री पार जाने वाले कई रिकॉर्ड भी बनते हैं।

इसी तरह का एक रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्‍यादा चौके मारने का। खास बात यह है कि देसी-विदेशी खिलाड़ियों से सजे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक चौके मारने के रिकॉर्ड में देसी खिलाड़ियों का ही दबदबा है।

आईपीएल के बारे में।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में गयी थी। आईपीएल का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इसमें टीमों की संख्या अधिक और कम होती रहती है।

वर्तमान समय में इसमें 10 टीम है, यह सभी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को माना जाता है। ललित मोदी ही 2008 में इस लीग के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर थे।

आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है। आईपीएल में भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है। सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है।

परन्तु कोरोना के कारण इसे वर्ष के अंत में शुरू करने की घोषणा की गयी है। आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है।

आईपीएल में कई टीमें होती है, इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में सम्मिलित करना चाहते है। प्रत्येक मैच का टीवी प्रसारण किया जाता है।

FAQ

Q: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए हैं?

Ans: अभी तक आईपीएल के पूरे इतिहास में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन ने लगाए हैं। इन्होने आईपीएल के 219 मैचों में सबसे ज्यादा 759 चौके मारे हैं।

Q: 2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसके थे?

Ans: 2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके यशस्वी जायसवाल के 82 है।

निष्कर्ष–

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की IPL में सबसे ज्यादा Four किसके हैं, और साथ हे हमने आज आपको ये भी बताया है की, IPL 2024 में IPL में सबसे ज्यादा Four मारने वाला खिलाडी कौन है।

हमने आपको Most Fours in IPL by a Player के बारे में आज सभी जानकारी दी है, हम आशा करते है, की आज आपको ये लेख पसंद आया होगा और आपको इससे बहोत कुछ सीखने को भी मिला होगा।

अगर आपको आजका ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ सोसाइल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी जरूर शेयर करें।

और अगर आपको कुछ सुझाव देना हो, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से बता सकते हैं। इस लेख में जो लिस्ट दीगयी है IPLT20.com से ली गयी है।

Read More-

Go to Homepage >

1 thought on “आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके (Most Fours in IPL) 2024”

Leave a Comment