T20 में सबसे ज्यादा सतक किसके हैं? (Most 100 in T20Is)

T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, t20 में सबसे ज्यादा शतक, टी20 में सबसे ज्यादा शतक, t20 me sabse jyada century, t20 me sabse jyada satak kiska hai, most centuries in t20 international cricket

क्या आपको पता है की T20 में सबसे ज्यादा सतक किस खिलाडी ने मारे हैं? (Most Centuries in T20) तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं उन खिलाडियों के बारे में जिन्होंने T20 में सबसे ज्यादा सतक लगाए हैं।

आज हम आपको Most Centuries in T20 यानी की T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सतक मारने वाले खिलाडिओं के बारे में बताने वाले हैं। हम आपको टॉप 10 खिलाडी के बारे में बतायेंगे।

आज के इस लेख में हम आपको T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सतक (Most Centuries in T20i) किस खिलाडी ने बनाये हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आप इस लेख को आगे पढ़ें और जाने की किसने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। T20 आज दुनिया का सबसे प्रसिद्ध और रोमांच फॉर्मेट बन गया है।

ये Most Centuries in T20i की लिस्ट में हम आपको टॉप 10 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं। इस पोस्ट को आप पूरा और अच्छे पढ़ें, ताकि आपको सब चीज़ों के बारे में अच्छे से पता चल सके।

बल्लेबाज अपनी टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस फॉर्मेट के शुरू होने से कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज निकल कर सामने आए। जिन्होंने T20 में अपने प्रदर्शन से एक अच्छा मुकाम हासिल किया है।

2007 में भारत ने पहला T20 विश्व कप जीता था और इसके बाद से भारत में यह फॉर्मेट काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग का भारत में आयोजन होने लगा जिसने फैंस को और ज्यादा T20 की ओर आकर्षित किया।

एक अच्छे खिलाडी की अच्छी पारी की मदद से टीम को अच्छा स्कोर बनाने में बहोत मदद होती है, और अगर कोई खिलाडी T20 क्रिकेट में सतक यानी (100 Runs) रन बना लेता है तो उससे टीम को बहुत ज्यादा मदद मिलती है एक अच्छा और बड़ा स्कोर बनाने में।

तो आइये आपको बताते हैं की T20 में सबसे ज्यादा सतक (most centuries in t20) की लिस्ट जाने और देखें की कौन-कौन से खिलाडी हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सतक मारे हैं।

most centuries in t20 international cricket

T20 में सबसे ज्यादा सतक बनाने वाला प्लेयर (Most Centuries in T20I)

(Top 10 players with Most Centuries in T20I) टॉप 10 सबसे ज्यादा सतक बनाने वाले खिलाड़ी।

रैंकखिलाडीमैच100रन
1रोहित शर्मा15254,000
2ग्लेन मैक्सवेल10042,275
3सूर्यकुमार यादव6042100
4सबावून दविज़ी2831,093
5बाबर आजम10433,485
6कॉलिन मुनरो6531,724
7मार्टिन गप्टिल12223,497
8आरोन फिंच10323,000
9ब्रेंडन मैकुलम7122,140
10केएल राहुल7222,265
11डेविड मिलर10722,069
12क्रिस गेल7921,899

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने चार शतक लगाए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी चार शतक लगाए हैं। उनके बाद भारत के एक और खिलाडी सूर्यकुमार यादव का नाम आता है, जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं।

मौजूदा समय में क्रिकेट के 3 फॉरमेट टेस्ट, वनडे व टी20 है जिसमे से T20 क्रिकेट नया फॉरमेट है जिसकी शुरुआत साल 2000 के बाद हुए है।

साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से जीता था।

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची (List of ICC T20 Cricket World Cup Winners (2007-2021)

S. Noविजेताउपविजेतावर्ष
1भारत पाकिस्तान 2007
2 पाकिस्तान श्रीलंका2009
3 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया2010
4 वेस्टइंडीजश्रीलंका2012
5श्रीलंकाभारत 2014
6वेस्टइंडीजइंग्लैंड2016
7आस्ट्रेलियान्यू जीलैंड2021
8इंग्लैंडपाकिस्तान2022

टी-20 क्रिकेट का इतिहास (T20 World Cup History)

बात 1998 की है जब क्रिकेट के छोटे फॉरमेट को लेकर इंग्लैड और वालेस क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) में विचार-विमर्श चल रहा था।

उस समय क्रिकेट के अधिकारी वह तरीका इजाद करना चाहते थे जिसके जरिए युवाओं के बीच क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाया जा सके।

उस समय ईसीबी के मार्केटिग प्रबंधक स्टुवर्ट रोबर्सटन (Stuart Robertson) ने 2001 में 20-20 ओवर के मैच की बात कही।

तब इस फॉरमेट को अपनाने के लिए मतदान भी किया गया जो काफी सकारात्मक रहा। पहला टी-20 गेम 15 जुलाई, 2004 को मिडलसेक्स और सरे (Middlesex and Surrey) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया।

इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे। इसके बाद से ही पूरे विश्व में फटाफट क्रिकेट की गूंज सुनाई देने लगी। कहीं इसके पक्ष में तो कहीं इसके विपक्ष में आवाज उठने लगी लेकिन अंत में सभी देशों को इसे स्वीकार करना पड़ा।

टी-20 क्रिकेट विश्व कप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेती हैं जिनमें से 10 टीमें आईसीसी की फुल मेंबर हैं जो स्वचालित रूप से क्वालीफाई कर जाती हैं।

बचे हुए दो जगहों के लिए आईआईसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाई मैच होते हैं। जीतने वाली दो टीमें प्रतियोगिता की 12 टीमों में शामिल होती है। यह प्रतियोगिता हर दो सालों में आयोजित की जाती है।

FAQ

Q: टी20 में सबसे तेज शतक

Ans: टी20 में सबसे तेज शतक रोहित शर्मा ने 35 बॉल में मारे थे।

Q: टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक किसने मारे हैं?

Ans: विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 34 अर्धशतक लगाए हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की T20 में सबसे ज्यादा सतक किस खिलाड़ी ने बनाये हैं। वैसे तो T20 क्रिकेट बहौत आसान लगता है, लेकिन एसा है नहीं। T20 क्रिकेट काम समय में होता है, इसलिए इसमें खिलाडियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

T20 क्रिकेट के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा फेमस IPL (Indian Premier League) है। जिसमे दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेट के खिलाडी भाग लेते हैं, और हर साल आईपीएल ला इंतज़ार दुनिया भर में लोग करते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको ये लेख (Most Centuries in T20) पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। उन्हें भी बताये की कौनसे खिलाडी हैं, जिन्होंने T20 में सबसे ज्यादा सतक (Most Centuries in T20) बनाये हैं।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment