metaverse land meaning in hindi, Metaverse Kya Hai in Hindi, मेटावर्स क्या है, metaverse meaning, what is metaverse, facebook metaverse, metaverse kya hota hai, metaverse crypto, मेटैवर्स क्या होता है, what is metaverse land
क्या आपको पता है की मेटावर्स क्या है? (What is Metaverse in Hindi) आज हम आपको Metaverse के बारे में बहौत कुछ बताने वाले हैं। आज आपको इस लेख में मेटावर्स के बारे में बहौत कुछ जानने को मिलेगा।
जैसा की आप जानते ही हैं की जबसे Internet हमारी लाइफ में आया है, तबसे हमने दुनिया भर में बहौत सारे बदलाव देखें हैं। आज Internet की मदद से हम घर बैठे कही की और किसी भी चीज़ की जानकारी ले सकते हैं, जैसे की आज आप Metaverse के बारे में जानने के लिए इंटरनेट की मदद से यहाँ तक पहुचें हैं।
दोस्तों दुनिया बहौत तेज़ी से आगे बढ़ रही है, और हमे भी इन नयी चीज़ों के बारे में पता होना चाइये, की हमारे आस पास और दुनिया में क्या बदलाव हो रहें हैं, जैसा की एक नया बदलाव ये मेटावर्स हैं, तो आइए आज आपको बताते हैं की मेटावर्स क्या है, और इससे हमे क्या फायदा होगा, साथ ही ये हमारे लिए कैसे उपयोगी है।
आपने फेसबुक का इस्तेमाल तो किआ ही होगा, क्यू की फेसबुक दुनिया के सबसे पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में से एक है। अब फेसबुक की पैरेंट कंपनी का नाम मेटा रखा गया है। जोकि मेटावर्स शब्द से लिया गया है। आखिर ये मेटावर्स क्या है, आइए जानते हैं।
Table of Contents
- मेटावर्स क्या है? (What is Metaverse in Hindi)
- मेटावर्स की शुरुआत कैसे हुई? (How Metaverse Started)
- मेटावर्स का फ्यूचर क्या है? (Metaverse Future)
- मेटैवर्स की दुनिया कैसी होगी? (Metaverse World)
- मेटावर्स में land क्या है? Metaverse land meaning in hindi
- कौन-कौन सी कंपनियां मेटावर्स पर काम कर रही हैं?
- मेटावर्स का इस्तेमाल कैसे करें?
- FAQ
मेटावर्स क्या है? (What is Metaverse in Hindi)
मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है जहां आप वो सब कर सकते हैं जो आप असल दुनिया में करते हैं। आसान शब्दों में कहें तो एक ऐसी दुनिया जहां आपकी एक आईडेंटिटी होगी, आप घर पर होंगे, लेकिन आपका अवतार मेटावर्स में होगा।
मेटावर्स में कई अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें (ऑग्मेंटेड रियलिटी (Augmented reality), वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) और वीडियो टूल का इस्तेमाल किया जाता है। मेटावर्स का कॉन्सेप्ट ये है कि एक डिजिटल स्पेस में लोग एक दूसरे के साथ डिजिटली कनेक्ट होते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आप मेटावर्स में हो रहे किसी लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लेना है तो आप ये भी कर सकते हैं। ये वीडियो फॉर्मेट के कॉन्सर्ट से अलग होगा, क्योंकि यहां इस कॉन्सर्ट में आपका अवतार दूसरे लोगों के साथ उपस्थित होगा।
आप मेटावर्स के लिए यूज की जाने वाली डिवाइस के जरिए ये महसूस कर पाएंगे कि आप भी उस कॉन्सर्ट में हिस्सा ले रहे हैं और लोगों के साथ इंजॉए कर रहे हैं, क्योंकि वहां दूसरे लोग भी अवतार के रूप में होंगे और आप उनसे वहां पर ही बातचीत भी कर सकेंगे।
मेटावर्स को अलग अलग जगहों पर यूज किया जा सकता है। गेमिंग सेक्टर से लेकर मीटिंग और एक दूसरे के साथ बातचीत करने तक को इसमें शामिल किया जाएगा।
लोग घर बैठे ही अपने अवतार के जरिए डिजिटल स्पेस में एक दूसरे से मिल सकेंगे, बातें कर सकेंगे और साथ में गेमिंग भी कर सकेंगे। यहां तक कि डिजिटल स्पेस में अपने अवतार के जरिए लोग दुनिया भर की वर्चुअल ट्रिप्स भी कर सकते हैं।
मेटावर्स की शुरुआत कैसे हुई? (How Metaverse Started)
1992 में स्टीवन स्टीफेंसन ने अपनी Snow Crash नाम की साइंस फिक्शन नॉवेल में Metaverse टर्म का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने कल्पना की थी कि मेटावर्स एक स्पेस होगा जहां लोग अपने अवतार के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे। क्या आपने कभी सोचा था कि लोग वर्चुअल जमीन खरीदने के लिए अरबों रुपये देंगे? ये सच है।
दरअसल Metaverse में अब लोग वर्चुअल लैंड खरीद रहे हैं, और ये बहौत ज्यादा चलन में है।
मेटावर्स का फ्यूचर क्या है? (Metaverse Future)
अभी जिस तरह से मेटावर्स लोकप्रिय हो रहा है, उस हिसाब से ये बहौत जल्दी हमारी जिंदिगी बदलने वाला है। दोस्तों 20 से 30 साल पहले शायद ही किसी ने ये सोचा होगा कि दुनिया internet पर डिपेंडेंट हो जाएगी, इसी तरह अगर आपको ये लग रहा है कि मेटावर्स फ्लॉप हो जाएगा तो आप गलत हैं।
क्योंकि Web 3.0 के तौर पर मेटावर्स एक सॉलिड फ्यूचर की तरह दिख रहा है। बारबेडोस ऐसा पहला देश बन गया है जिसने मेटावर्स में अपनी एंबेसी खोलने का ऐलान किया है। बारबेडोस मेटावर्स के डिसेंट्रालैंड में अपना डिप्लोमैटिक कंपाउंड तैयार कर रहा है।
मेटावर्स में पैसे कमाने के नए जरिए की तरह भी लोग इसे देख रहे हैं। क्योंकि अभी मेटावर्स में प्लॉट जिस कीमत पर मिल रहे हैं आने वाले समय में उनकी भी कीमतें क्रिप्टोकरेंसी की तरह तेजी से बढ़ने की उम्मीद है, और फिर हर किसी के पास उनकी एक अलग प्रॉपर्टी होगी मेटावर्स में।
Also Read- NFT क्या है? कैसे काम करता है। NFT Meaning in Hindi
Cryptocurrency के बाद जो टर्म अगले कुछ सालों तक ट्रेंड करेगा वो है, Metaverse. आप इसे फेसबुक से जोड़ कर न देखें चूंकि हाल ही में फेसबुक ने अपना नाम बदल कर Meta कर लिया है, इसलिए लोग Metaverse को फेसबुक के साथ जोड़ कर देख रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
Metaverse दरअसल एक टर्म है, रियल वर्ल्ड जहां हम और आप रहते हैं और Metaverse को आप वर्चुअल वर्ल्ड की तरह समझ सकते हैं।
जैसे असली दुनिया में मकान बनाने या दुकान खोलने के लिए आपको लैंड की जरूरत होती है, ठीक इसी तरह Metaverse में रहने के लिए, दुकान खोलने के लिए, खेलने के लिए या कॉन्सर्ट आयोजित करने के लिए लोग वर्चुअल प्लॉट खरीद रहे हैं।
मेटैवर्स की दुनिया कैसी होगी? (Metaverse World)
मेटैवर्स की दुनिया को एक आसान से उदाहरण से ऐसे समझा जा सकता है कि अगर किसी व्यक्ति की शादी होती है तो आज के समय में लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं।
लेकिन मेटावर्स के आ जाने से ये होगा कि दूल्हा-दुल्हन भी शायद अपने घर पर रहें और बाकी मेहमान भी, बस सब वर्चुअल तरीके से अपनी-अपनी इमेज के जरिए इकट्ठा हो जाएं और आपस में 3डी इमेज के जरिए बात करें और अन्य रस्म रिवाज करें।
हॉलीवुड में कुछ साल पहले एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था अवतार। दुनियाभर में इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था। बता दें कि अवतार फिल्म में जो दुनिया दिखाई गई थी, वह मेटावर्स की दुनिया ही है, जिसमें इंसान अपने घर पर ही रहेगा लेकिन उसका वर्चुअल अवतार दुनिया में कहीं भी हो सकता है।
मेटावर्स की दुनिया बननी शुरू भी हो गई है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गेमिंग कंपनी एपिक गेम्स ने बीते दिनों म्यूजिक कंसर्ट आयोजित किया था, जो कि वर्चुअल था और उसमें लोगों ने वर्चुअली ही भाग लिया था।
मतलब लोग अपने घरों में बैठे हुए पॉप स्टार के साथ कंसर्ट में नाच रहे थे, इसी तरह भविष्य में ऑफिस मीटिंग्स और क्लासेज भी आयोजित की जा सकेंगी।
मेटावर्स में land क्या है? Metaverse land meaning in hindi
What is metaverse land- मेटावर्स में लैंड का मतलब एक वर्चुअल लैंड हैं। जैसा की आप असली दुनिया में लैंड या प्लाट खरीदते हैं। वैसे ही मेटावर्स में भी लैंड को ख़रीदा या बेचा जा सकता हैं।
ये सभी चीज़ें वर्चुअल होती हैं। ये सिर्फ आप वर्चुअल दुनिया में देख सकते हैं। क्यू की मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है, लेकिन ये है पूरी असली दुनिया जैसी ही।
कौन-कौन सी कंपनियां मेटावर्स पर काम कर रही हैं?
मेटावर्स में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, एसेट क्रिएशन, इंटरफेस क्रिएशन, प्रोडक्ट और फाइनेंशियल सर्विसेस जैसी कई कैटेगरी होती है। इन सभी कैटेगरी पर सैकड़ों कंपनियां काम कर रही हैं।
फेसबुक के अलावा गूगल, एपल, स्नैपचैट और एपिक गेम्स वो बड़े नाम हैं जो मेटावर्स पर कई सालों से काम कर रहे हैं। अनुमान है कि 2035 तक मेटावर्स 74.8 लाख करोड़ रुपए की इंडस्ट्री हो सकती है।
मेटावर्स का इस्तेमाल कैसे करें?
मेटावर्स का इस्तेमाल करने के लिए, एक वेबसाइट है decentraland.org ये वर्चुअल वर्ल्ड का बेहतरीन उदाहरण है। इस Website पर आपको अलग वर्चुअल वर्ल्ड मिलेगा, जिसकी अपनी करंसी, इकोनॉमी और जमीन भी है।
आप यहां क्रिप्टोकरंसी से जमीन खरीद सकते हैं, उस पर अपने हिसाब से घर बना सकते हैं। इस वर्चुअल वर्ल्ड में आपको नौकरी भी मिल सकती है, ये वेबसाइट भी मेटावर्स के एलीमेंट पर ही काम करती है ।
FAQ
Metaverse Meaning in Hindi
Metaverse एक ऐसी जगह है जिसकी कोई लिमिट ही नहीं है, यानी की यहाँ पर आप कभी भी कुछ भी कर सकते हैं।
Metaverse की खोज किसने की?
1992 में स्टीवन स्टीफेंसन ने अपनी Snow Crash नाम की साइंस फिक्शन नॉवेल में Metaverse टर्म का इस्तेमाल किया गया था।
क्या मेटावर्स में हम प्लाट खरीद सकते हैं?
जी हाँ आप मेटावर्स में प्लाट खरीद सकते हैं।
Metaverse land Leaning in Hindi
मेटावर्स में लैंड का मतलब एक वर्चुअल लैंड हैं। जैसा की आप असली दुनिया में लैंड या प्लाट खरीदते हैं। वैसे ही मेटावर्स में भी लैंड को ख़रीदा या बेचा जा सकता हैं।
मेटावर्स का एक्सपीरियंस आपको बी मिलेगा?
फेसबुक के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, कंपनी अभी मेटावर्स को बनाने के शुरुआती चरण में है, मेटावर्स को पूरी तरह से विकसित होने में 10 से 15 साल लग सकते हैं।
निष्कर्ष-
तो इस तरह से आज आपने जाना की मेटावर्स क्या है, और साथ ही आज आपको मेटावर्स के बारे में और भी बहौत कुछ जानने को मिला होगा।
वैसे तो हमने आज इस लेख में आपको मेटावर्स के बारे में बहौत सारी बाते बताने की कोसिस की है, अगर आपको भी मेटावर्स के बारे में कुछ पता हो, तो आप हमसे शेयर कर सकते हैं, निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में माध्यम से।
और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी मेटावर्स क्या है के बारे में और इसके बारे में और भी कई जानकारी लेने में मदद करें।
Read More
A best post on METAVERSE KYA HAI IN HINDI thanks for visiting this site
metaveres की जानकारी आपने बहु अच्छे से और सरल शब्दों में दिए हैं। इस लेख को पढ़कर मैं metaverse technology के बारे में आसानी से समझ गया। ये जानकारी बहुत उपयोगी है।