JioMart App Download कैसे करें? Account बनाएं ।

JioMart App Download जिओ कंपनी का प्रोडक्ट है, आजकल हम सभी चीज़ें ऑनलाइन खरीदने लगे हैं, और। हमे लगभग सभी चीज़ें internet पर ऑनलाइन खरीदने को मिल जाती हैं, और तो और हम सब्ज़ी तक ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

वो दिन थे जब हमे कुछ भी खरीदना हो तो उसके लिए हमे मार्केट जाना पड़ता था, लेकिन अब हम जो भी चीज़ खरीदना चाहते हैं उसको घर में बैठे-बैठे खरीद सकते हैं, और वो हमारे घर तक भी खुद ही आएगा, उसके लिए हमे कही जाना नहीं पड़ता है।

आपने भी कभी-न कभी ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी, और अगर नहीं भी की है तो इसके बारे में तो जरूर सुना होगा, की आप ऑनलाइन चीज़ें खरीद सकते हैं, और जब बात आती है ऑनलाइन कुछ सामान खरीदने की तो हममे से बहौत से लोगों के दिमाग में Amazon या Flipkart का नाम सबसे पहले आता होगा।

Amazon और Flipkart भारत क़े सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स हैं, जहाँ पर आपको छोटी सी चीज़े से बड़ी-बड़ी चीज़ें खरीदने को मिल जाती हैं, उसी तरह से JioMart भी है, तो आइए आपको JioMart क़े बारे में भी बताते हैं।

JioMart क्या है?

जिओमार्ट है, Desh Ki Nayi Dukaan, Jio Mart एक ऑनलाइन किराना (grocery) की दुकान (Shop) है जहाँ पर आपको सभी तरह का किराना सामन मिल जाएग। आप घर बैठे JioMart में आर्डर करके अपने घर में किराना पा सकते हैं, यहाँ तक की आप जिओमार्ट से सब्जी भी खरीद सकते है।

जिओमार्ट local retailers और Kirana दुकानदारों को अनुमति प्रदान करेगी की वो अपने products या सामग्री की List को portal में शामिल कर सकें और साथ ही उन्हें ग्राहकों को बेच सकें.

इसमें आपको अपने घर के लिए आवश्यक सभी चीजों की खरीदारी की सुविधा प्रदान करता है – चाहे वह ताजा फल और सब्जियां हों, चावल, दाल, तेल, पैकेज्ड फूड, डेयरी आइटम, फ्रोजन, पालतू भोजन, घरेलू सफाई की वस्तुएं और पर्सनल केयर उत्पाद एक ही वर्चुअल से दुकान यानी ऑनलाइन दुकान से।

JioMart के Popular Categories

वैसे तो आपको बहौत सारी केटेगरी में सामान मिल जाएगा, उनमे से निचे दीगयी कुछ जरुरी केटेगरी के बारे में जानकारी ।

  • फ्रूट एंड वेजिटेबल्स
  • डेरी एंड बेकरी प्रोडक्ट
  • स्टेपल्स
  • स्नैक्स एंड ब्रांडेड फूड उत्पाद
  • चाय, कॉफी और फ्रूट जूस जैसे बेवरेजेस
  • पर्सनल केयर उत्पाद
  • होम केयर उत्पाद
  • बेबी केयर उत्पाद

Also Read:- JioPOS Lite क्या है? JioPOS Lite से पैसे कैसे कमाएँ?

जिओमार्ट के जरिए कंपनी देश के E-Commerce Market में बड़े बदलाव लाने की तैयारी में है। कंपनी Jio के जरिए देश के टेलीकॉम बाजार की दशा और दिशा बदल चुकी है।

Jiomart app डाउनलोड कैसे करें?

वैसे तो अभी तक जिओ की तरह से जिओमार्ट की एप्लीकेशन को लांच नहीं किआ गया है, लेकिन जल्दी हे वो लांच की जाएगी, और हम उसके बारे में यहाँ पर जरूर अपडेट करदेंगे, फिर भी आइए आपको बताते हैं, की आप कैसे जिओमार्ट की मोबाइल वेबसाइट को वेब ऐप की तरह मोबाइल ऐप बनाकर यूज़ कर सकते हैं, और ये बिलकुल मोबाइल ऐप की तरह ही काम करेगी. तो आइए जानते है।

1- सबसे पहले आपको Jiomart.com की वेबसाइट पर जाना होगा, अगर आप मोबाइल में वेब ऐप चलाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में Website को ओपन करे।

2- जब आपके सामने वेबसाइट ओपन होजाएगी तो आपको वहां पर ADD TO HOMESCREEN का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया ह।

JioMart App Download kaise karen

ADD TO HOMESCREEN का ऑप्शन आपको दो जगह दिखाई देगा एक मोबाइल के बीच में और एक सबसे निचे, दोनों में से किसी एक में क्लिक करे।

3- जब ऐप ADD TO HOMESCREEN में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और ऑप्शन ओपन होगा, जहाँ पर आपको Add में क्लिक करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

JioMart App Download

4-जब आप Add में क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में Jiomart App Download होजाएगा, और वो आपके मोबाइल के होम स्क्रीन या मेनू में आपको मिल जायेगा उदाहरण के लिए ऐप निचे दिया गया स्क्रीनशॉट देख सकते है।

JioMart App Download

तो इस तरह से आप अपने मोबाइल में Jiomart Web App को इनस्टॉल कर सकते है। और आपको बता दें की ये बिलकुल ऐप की तरह ही काम करता है, और आप इसमें एक ऐप की तरह ही सभी चीज़ों का यूज़ कर सकते हैं, और जिओमार्ट में शॉपिंग कर सकते है। जब Jiomart की ऑफिसियल ऐप आजयेगी तो हम यहाँ पर आपको उसका अपडेट दे देंगे।

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी Jiomart App Download के बारे में बातएं, और अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो, या ऐप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, आपका कोई प्रश्न हो तो वो ऐप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और हमे बहौत ख़ुशी होगी आपकी मदद करने मे।

Leave a Comment