JioPOS Lite क्या है? JioPOS Lite से पैसे कैसे कमाएँ?

JioPOS Lite क्या है? जानिए JioPOS के बारे में।

JioPOS Lite क्या है- JioPOS Lite App एक community recharge एप्लीकेशन है, जिसमे आप रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। ये बिकुल वैसा हे है, जैसा की जब हम किसी दुकान में रिचार्ज करवाते हैं, उसी तरह से अगर आप किसी के मोबाइल में JioPOS Lite से रिचार्ज करते हैं तो आपको भी कैशबैक के रूप में पैसे मिलेंगे, आइये इसके बारे में और जानते हैं।

Reliance Jio का ये नया ऐप जो ग्राहकों को अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए प्रीपेड रिचार्ज करते समय कैशबैक अर्जित करने की अनुमति देता है। JioPOS लाइट कहा जाता है, ऐप उपयोगकर्ताओं को Jio ग्राहक रिचार्ज करने के लिए Jio Partners / Jio सहयोगी बनने की अनुमति देता है। इसका उद्देश्य घर से बाहर निकलने की आवश्यकता के बिना ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज को प्रोत्साहित करना है।

अब जो ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर पाते हैं, और जो पहले रिचार्ज करने के लिए किसी दुकान में जाया करते थे, अब उनको कही नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप चाहे तो आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं, दुसरो का रिचार्ज करके। आपको बस लोगो को बताना होगा की आप उनका रिचार्ज करेंगे।

Also Read:-

इस JioPOS Lite ऐप के जरिए जियो पार्टनर बनने के बाद, कोई भी यूज़र अन्य जियो ग्राहक के खातों को रीचार्ज कर सकता है और कमीशन कमा सकता है। बता दें कि आप पहले से मौजूद MyJio ऐप या Jio वेबसाइट के जरिए भी अन्य जियो प्रीपेड नंबरों का रीचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको किसी प्रकार का कमीशन नहीं मिलता है।

आपने ये तो जान लिआ की JioPOS Lite क्या है? आइये अब आपको बताते हैं की इससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

JioPOS Lite से पैसे कैसे कमाएँ?

  • सबसे पहले आपको Play Store में जाकर के JioPOS ऐप को आपके मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा, इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद ऐप आपको उसमे अकाउंट बनाना होगा, जिसमे आपको आपकी Email ID और Mobile Number को एंटर करना होगा।
JioPOS Lite क्या है
  • अब आपके पास OTP आएगा, OTP डालकर अपना अकाउंट वेरीफाई करें।
  • अब आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जायेंगी, सभी जानकारी को भरदें, और कंटिन्यू बटन में क्लिक करिये।
JioPOS Lite क्या है
  • अब आपको एक कन्फर्मेशन SMS आएगा, जिसके बाद आपका अकाउंट JioPOS में बन जायेगा।
  • अब आप किसी के भी Jio नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। रिचार्ज करने के लिए आपको पहले कुछ पैसे वॉलेट में ऐड करने होंगे, जिसके बाद ही आप कोई भी रिचार्ज को कर सकते हैं।

JioPOS Lite में आपको क्या फायदे मिलेंगे?

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप आपको वॉलेट में पैसे जोड़ने के लिए बोलेगा। जिसमें आप 500 रुपये, 1000 रुपये और 2000 रुपये जोड़ सकते हैं। इस एप के जरिए 100 रुपये खर्च करने पर आपको 4.166 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, जो रिचार्ज का 4.16 फीसदी होता है। इस एप परर चर्चित रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से जियो पार्टनर्स लोगों का रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं। साथ ही FAQ सेक्शन में यूजर्स को सभी उपलब्ध रिचार्ज की जानकारी मिल जाएगी।

तो इस तरह से आप JioPOS Lite से पैसे कमा सकते हैं, और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं है। आज हे JioPOS Lite ऐप को इनस्टॉल करें, और ऑनलाइन पैसे कमाना चालू करें।

4 thoughts on “JioPOS Lite क्या है? JioPOS Lite से पैसे कैसे कमाएँ?”

Leave a Comment