झारखण्ड E-Pass ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Jharkhand E-Pass Apply Online

झारखण्ड E-Pass ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जानिए

झारखण्ड E-Pass ऑनलाइन आवेदन Jharkhand E-Pass के लिए कैसे अप्लाई करे– केंद्र और राज्य सरकार लगातार नागरिकों से आग्रह कर रही हैं कि वे घर पर रहें और जरूरत पड़ने पर उद्यम करें। हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता पूरे लॉकडाउन में अपने पैर की उंगलियों पर रहे हैं, और सरकारी एजेंसियां, हितधारक स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

देश में लॉकडाउन होने की वजह से कोई कही नहीं जा सकता है एसे में अगर किसी को कही जाना है और उनका जाना जरुरी है तो इसके लिए सरकार ने इई-पास की शुरुआत की थी जिसे वो लेकर बहार काम से जा सकते हैं।

ई-पास का उपयोग केवल आवश्यक आपूर्ति उदेश्यों के लिए किआ जाना चाइये और यदि कोई नागरिक इस पास का दुरूपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सजा सुनाई जाएगी। ई-पास केवल मान्य स्थान पर मान्य है, जैसा की ई-पास में उल्लेखित होगा।

E-Pass के लिए कैसे अप्लाई करें? किसी भी राज्य के लिए यहाँ जानिए।

लोग आधिकारिक वेबसाइट पर कोरोनावायरस कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ऐसे सभी लोग जो आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और साथ ही नागरिक Lockdown E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं और यहां तक ​​कि अपने आवेदन की स्थिति को भी track कर सकते हैं ।

झारखण्ड E-Pass ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

झारखण्ड E-Pass ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप Bihar E-Pass के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, how to apply online for Jharkhand e-pass

Step 1- सबसे पहले ई-पास की वेबसाइट https://epassjharkhand.nic.in/ पर जाएं, राइट साइड में जहाँ पर User registation लिखा होगा वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

jharkhand epass 1

Step 2- User Registration में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है और सबमिट करना है जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

jharkhand epass 2

Step 3- अब आपने जो नंबर ऊपर डाला है उसमे एक OTP आएगा, उसको एंटर करें और वेरीफाई बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

jharkhand epass 3

Step 4- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने क़े बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको लॉगिन करना है। और जो पासवर्ड आपने बनाया होगा उसको एंटर करें।

jharkhand epass 4

Step 5-जब आप लॉगिन करलेंगे तो आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन होगा जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

jharkhand epass 5

अब यहाँ पर आपको प्रोफाइल में जाकर के ई-पास सेलेक्ट करना है और वहां पर पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना है और ई-पास के लिए अप्लाई करना है.

ई-पास के इशू होने के बाद आपको SMS या Email के जरिये पता चल जायेगा, जिसको की आप प्रिंट कर सकते हैं, और फिर उसे कर सकते हैं।

इस तरह से आप झारखण्ड E-Pass ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, कृपया बहौत जरुरी काम होने पर हे पास के लिए अप्लाई करें। और अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आरही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

1 thought on “झारखण्ड E-Pass ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Jharkhand E-Pass Apply Online”

Leave a Comment