Jio Balance कैसे चेक करें? सबसे आसान तरीका बैलेंस पता करने का।

How to check Jio mobile balance, Jio ka balance kaise check kare, Jio ka balance kaise check karen

क्या आपको पता है की Jio का balance कैसे चेक करते हैं? क्या आपने Jio बैलेंस चेक करने के बारे में पता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ अच्छे और आसान तरीके की आप Jio Balance कैसे चेक करें, अपने मोबाइल से।

Reliance Jio के बहौत सारे कस्टमर्स यानी Jio users है भारत में। सबसे तेज़ी से नेटवर्क कंपनी जिओ ने कुछ ही सालों में बहौत पुरानी कंपनियों को बहौत पीछे छोड़ दिया है। जिओ भारत की सबसे बड़ी सेलुलर कंपनी है।

अगर आप भी एक jio user हैं तो, आपके पास भी ऐसे बहौत सारे आसान तरीके हैं जिनसे आप अपने Jio balance के बारे में पता कर सकते हैं, और नए प्लान्स के बारे में भी पता कर सकते हैं, आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, इस समय कंपनी के पास भारत में कुल 36 करोड़ 40 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से विभिन्न रीचार्ज विकल्प, टॉप-अप वाउचर और अनलिमिटेड प्लान देती है।

हालांकि, यूज़र्स को कई बार लिमिटेड फायदे वाले प्लान में बचे हुए डेटा और वॉयस कॉलिंग मिनट या प्लान की वैधता पर नज़र रखने की आवश्यकता होती है। 

Read Moreअपने नाम की Jio Tune कैसे सेट करे? जानिए आसान तरीका

Jio यूज़र्स अपने कनेक्शन का डेटा बैलेंस और वैधता जानने के लिए अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट और IVR कॉल के जरिए भी बैलेंस, वैधता, एसएमएस आदि की जानकारियां ली जा सकती है। आगे इस आर्टिकल को अच्छे पढते रहिये आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की jio balance कैसे चेक करें।

Jio Balance कैसे चेक करें? How to check Jio balance in Hindi

आज हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आप जिओ बैलेंस की जानकारी ले सकते है। तो चलिये सुरु करते हैं।

How To check jio balance with USSD Code

क्या आपको पता है, की आप USSD कोड से Jio का बैलेंस पता कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में, *333# इस नंबर को डायल करना है, और उसके बाद फिर कॉल बटन में क्लिक करना है, और फिर आपका बैलेंस आपकी मोबाइल स्क्रीन में दिखा दिया जाएगा।

How To check jio balance with SMS

अगर आप अपने जिओ बैलेंस को SMS से चेक करना करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको, अपने मोबाइल में एक SMS टाइप करना होगा, और उसमे लिखना होगा, MBAL और लिखकर 55333 पर सेंड करना होगा।

वैसे बहोत सारी वेबसाइट में बताया गया है की *333# से आप कालिंग करके भी जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन हमने एसा बहौत बार करके देखा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, इसलिए हम आपको और तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आपको आसानी से और जरूर Jio Balance चेक करने को मिल जाएगा .

My Jio App से बैलेंस कैसे चेक करें?

1- अगर आप अपने मोबाइल में My Jio App से Balance check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को इनस्टॉल करना होगा, और अगर आपके पास पहले से है, तो एप्प को ओपन करे।

2- MyJio एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें, और वहां पर आपको आपका जिओ मोबाइल नंबर डालना है, Enter mobile number में अपना नंबर डालें और फिर इसके बाद आपको Generate OTP बटन में क्लिक करना है। इसके बाद OTP एंटर करें और आगे बढ़ें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Jio Balance कैसे चेक करें,  jio balance kaise check kare

3- अब आपके सामने आपके नंबर की डिटेल्स दिखाई देंगी, यहाँ से आप आपका बैलेंस देख सकते हैं, और रिचार्ज भी कर सकते हैं। यहाँ पर आपको आपके डाटा बैलेंस, मोबाइल बैलेंस के साथ -साथ सभी जानकारी मिल जाएगी।

Jio Balance कैसे चेक करें

Jio.com Website से बैलेंस कैसे चेक करें?

1: जिओ की वेबसाइट से Jio Balance चेक करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ की वेबसाइट Jio.com पर जाना होगा, इसके बाद ऊपर की तरफ जहाँ पर Sign in लिखा होगा, वहाँ पर क्लिक करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे?

2: जब आप Sign In वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, अब यहाँ पर आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन मोबाइल में क्लिक करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे?

3: जब आप mobile में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और अन्य पेज ओपन होगा, अब यहाँ पर आपको, जिस भी जिओ नंबर के बैलेंस की जानकारी लेनी है, वो मोबाइल नंबर एंटर करें, और Genterate OTP वाली बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे?

अब आपके नंबर में एक OTP आएगा, उसको एंटर करें, और Submit बटन में क्लिक करें।

4: इस तरह से आप अपना बैलेंस देख सकते हैं।

Jio Balance कैसे चेक करें

How to check Jio balance using IVR

जो ग्राहक आधिकारिक माईजियो ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए Jio ने एक IVR सेवा उपलब्ध कराई है। आपको अपना डेटा, टॉक टाइम और वैधता आदि की जानकारी पाने के लिए अपने Jio नंबर से 1991 डायल करना होगा। आप अपने कनेक्शन के लिए उपलब्ध लेटेस्ट डेटा प्लान और वाउचर की जानकारी कॉल में सुन कर ले सकते हैं।

Jio Phone Balance कैसे चेक करें?

अगर आपके पास Jio Feature Phone है, और आप उसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आइए आपको उसके बारे में भी बताते हैं, की आप कैसे अपने जिओ फ़ोन में बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

How to check Jio Phone balance via SMS

अगर आप अपने जिओ फ़ोन में SMS से बैलेंस जानना चाहते हैं तो तो जान सकते हैं, Jio Phone यूज़र्स एक एसएमएस भेजकर भी अपने Jio कनेक्शन की जानकारी पा सकते हैं।

  1. इसके लिए अपना डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप खोलें और फिर एक नया मैसेज लिखें। मैसेज बॉक्स में “BAL” (बिना उद्धरण के) लिखें।
  2. अब इस मैसेज को 199 पर भेजें। ऐसा करने से आपको जियो की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज में आपके कनेक्शन के बैलेंस, वैधता आदि की जानकारी लिखी होगी।

डेटा और टॉकटाइम बैलेंस के साथ-साथ आपने जियो फोन कनेक्शन की वैधता की जांच करने के लिए MyJio ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

आपको अपने Jio Phone में उपलब्ध MyJio ऐप को खोलना होगा। इसके अलावा आप एक और तरीके से माईजियो ऐप खोल सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने जियो फोन पर जियो बटन को दबा के रखना होगा। यह ऐप आपको कनेक्शन का डेटा बैलेंस और वैधता को होमस्क्रीन पर दिखाता है।

FAQ

Q: जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?

Ans: जिओ का डाटा बैलेंस आप MYJIO एप में पता कर सकते हैं।

Q: जिओ का बैलेंस काम खत्म होगा?

Ans: आपने जितने दिनों का बैलेंस डलवाया होगा उसके बाद हे जिओ का बैलेंस खत्म होगा।

तो इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की Jio Balance कैसे चेक करें, हमने आपको सभी चीज़ें बताई हैं, जहाँ से आप अपने Jio Balance को चेक कर सकते हैं।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो, या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लुक सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और इस article को भी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करें, और उन्हें भी इसकी जानकारी दें।

Also Read:-

Go to Homepage >

Leave a Comment