दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं, की दुनिया में सभी चीज़ें कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं, और इसी के साथ नयी नयी टेक्नोलॉजी भी आ रही हैं, और वो सभी टेक्नोलॉजी में प्रोगरामिंग या कोडिंग का यूज़ किआ जाता है, उसी तरह से आज हम आपको आज HTML क्या है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अगर आप एक Web Developer बनना चाहते है तो, या खुद से किसी भी Website को Design करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको एचटीएमएल के बारे में जानकारी होना चाहिए।
एचटीएमएल सीखना बहुत ही आसान है, आप इसे YouTube के द्वारा online video देखकर भी सिख सकते हैं।
बहुत सारे लोगों का कहना हैं की Web Developer बनने के लिए आपके पास Computer related डिग्री होना चाहिए पर ऐसा कुछ नहीं है अगर आपके पास knowledge है तो डिग्री का कोई महत्व नहीं है क्योंकि सभी Company डिग्री देखकर जॉब नहीं देते हैं, वहां आपका काम देखा जाता है, और आजकल तो एसी बहौत सारी अच्छी कंपनी हैं, जहाँ पर आपको बिना डिग्री के भी जॉब मिल जाएगी।
वैसे तो अगर आप आज यहाँ HTML क्या है जानने आएं हैं, तो आपको प्रोगरामिंग या कोडिंग के बारे में भी थोड़ा बहौत जानकारी होगी, और अगर नहीं है तो यहाँ निचे दीगयी लिंक से आप जान सकते हैं की coding क्या है।
coding क्या है और इसे कैसे सीखे? हिंदी में जानकारी
कोडिंग या प्रोगरामिंग का यूज़ हम सॉफ्टवेयर बनाने में करते हैं, और उसके लिए हमे बहौत सारी प्रोगरामिंग लैंग्वेज की भी जानकारी होनी चाइए तभी हम कोई भी सॉफ्टवेयर, एप्प या कोई वेबसाइट बना सकते हैं।
और एचटीएमएल की अगर बात करें तो, इसका यूज़ ज्यादा तर किसी वेबसाइट या एप्प में ज्यादा किआ जाता है, और इसी की मदद से इनकी शुरुआत की जाती है, तो आगे आज हम आपको एचटीएमएल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल तो अच्छे से पढ़िएगा, ताकि आपसे कोई भी चीज़ मिस न हो।
Blogging की शुरुआत करने के लिए सबसे अहम चीज़ होती अपना खुद का एक website बनाना. और website बनाने के लिए क्या चाहिए? एचटीएमएल के पूरी तरह से ज्ञान होना चाहिए.
Blogging की दुनिया में सफलता चाहिए तो एक ब्लॉगर को HTML का ज्ञान होना बहुत जरुरी है. तो आइए आपको आगे बताते हैं, एचटीएमएल के बारे में पूरी जानकारी।
Table of Contents
HTML क्या है?
HTML को Hypertext Markup Language कहा जाता है, जिसको शार्ट में यानी शार्ट फॉर्म में एचटीएमएल कहा जाता है। एचटीएमएल एक कंप्यूटर लैंग्वेज होती है, जिसका की ज्यादातर इस्तेमाल वेबसाइट बनाने में किआ जाता है। एचटीएमएल का इस्तेमाल वेब डॉक्युमेंट (वेब पेज) बनाने के लिए किआ जाता है।
किसी भी वेबसाइट या वेब पेज को बनाने की शुरुआत HTML से ही की जाती है, अगर हम आसान भाषा में कहें तो, HTML का इस्तेमाल एक सिंपल वेब्स पेज को बनाने के लिए किआ जाता है, और फिर इससे और अच्छा बनाने के लिए CSS का इस्तेमाल किआ जाता है, जिसके बाद एक वेबसाइट को अच्छा लुक दिया जाता है।
Hypertext का मतलब-
हाइपरटेक्स्ट वह तरीका है जिसके द्वारा वेब को Explore किया जाता है. यह एक साधारण टेक्स्ट ही होता है. लेकिन, Hypertext अपने साथ किसी अन्य टेक्स्ट को जोड़े रखता है. जिसे माउस क्लिक, टैप से दबाकर सेव किया जाता है।
Markup का मतलब-
HTML वेब डॉक्युमेंट बनाने के लिए “HTML Tags” का उपयोग करती है. प्रत्येक HTML Tag अपने बीच आने वाले टेक्स्ट को किसी प्रकार में परिभाषित करता है. इसे ही Markup कहते है. “” एक HTML Tag है जो अपने बीच आने वाले टेक्स्ट को तिरछा (italic) करता है।
Language का मतलब-
HTML एक भाषा है. क्योंकि यह वेब डॉक्युमेंट बनाने के लिए code-words का इस्तेमाल करती है. जिन्हें Tags कहते है. और इन Tags को लिखने के लिए HTML का syntax भी है। इसलिए यह एक भाषा भी है. नीचे HTML का Syntax दिखाया गया है।
HTML किसने बनाया?
इसका अविष्कार Tim-Berners-Lee ने 1990 में किया था | उससे पहले Tim-Berners-Lee ये भौतिक विज्ञानी; contractor के रूप में CERN (Conseil Européen pour la Recherche Nucléaire) इस French Organization में काम करते थे।
CERN ये European Organization for Nuclear Research का अंग्रेजी में संक्षिप्त रूप है |
एचटीएमएल के अविष्कार से पहले 1980 में जब Tim-Berners-Lee ये CERN में contractor के रूप में काम काम कर रहे थे तब उन्होंने documents को share करने के लिए ENQUIRE इस software का निर्माण किया | ये software एक simple HyperText Program था।
उसके बाद 1990 के आखिर में HTML को निर्दिष्ट करते हुए उन्होंने Browser और Server software को लिखा था।
HTML का इस्तेमाल कहाँ किआ जाता है?
वैसे तो इसका इस्तेमाल बहौत जगह किआ जाता है लेकिन जाता तर इसका इस्तेमाल वेब डिज़ाइन या वेबसाइट डिज़ाइन के लिए किआ जाता है।
Programmer को web-pages पर graphics, video, audio, images इत्यादि add करके web-page को attractive बनाने की facility provide करता है।
एचटीएमएल का इस्तेमाल HTML Document बनाने के लिए किआ जाता है। इसके अलावा निचे दिए गए प्रोगरामिंग के लिए भी दिया जाता है।
- Web Page Development
- Website design
- Game Development
- Web Document Formatting
एचटीएमएल में किन चीज़ों का इस्तेमाल किआ जाता है?
Example:
<!DOCTYPE HTML>
<HTML>
<HEADER>
<TITLE>My First HTML Document</TITLE>
</HEADER>
<BODY>
<H1>This is Heading of Document</H1>
<P>This is first paragraph of this document.</P>
<P>This is second paragraph of this document. You can add as many paragraphs as possible like this.</P>
</BODY>
</HTML>
- एचटीएमएल क्या है, यानी What is HTML in Hindi में इसके बारे में तो आपने जान लिआ, आइए अब उसके कुछ basic tags के बारे में जान लेते हैं. HTML tag अन्य text से पूरा अलग होता है जिसके मदद से html code लिखा जाता है।
इसमें HTML tags keywords होता है जिसे हम बंद brackets के अन्दर रखते हैं जैसे, tags के मदद से हम अपने website को नए नए रूप दे सकते हैं, उसमे हम images, tables, colors आदि चीज़ का इस्तेमाल कर webpage बना सकते हैं।
<HTML> </HTML>
किसी भी html file की शुरुआत इसी tag से किया जाता है इसी tag से पता चलता है की ये एक html फाइल है और बाकि सब इसी tag के अंदर होता है इस tag को लास्ट में close किया जाता है।
<head> </head>
इस टैग के अंदर document के बारे में information होती है यदि आप का web page कोई script apply करता है तो ओ सब head के अंदर आ जाते है और यर हमेसा html के निचे होता है और html के बाद close होता है.
<title> </title>
इस tag के द्वारा webpage का title display किया जाता है यह tag head के अंदर होता है।
<body> </body>
जो भी text body के अंदर होती है ओ program के interpret होने के बाद वही display होती है ये हमेसा html close होने के बाद close होता है।
अब इस पूरे Document को Save कर लिआ जाता है, और इस document को Save करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान देना है।
जैसे – File name को .html, Save as file को All files तथा Unicode को ANSI Select करके Save करे। पूरे Document को html में save करने के बाद आप इसे Browse करके check कर सकते है।
एचटीएमएल कहाँ से और कैसे सीखें? (How to learn HTML Online)
अगर आपको एचटीएमएल सीखना है, और और इसकी मदद से काम करना है, तो आप ऑनलाइन भी html पढ़ सकते हैं, आपको ऑनलाइन बहौत सारी एसी वेबसाइट और YouTube channel मिल जायेंगे जहाँ से आपको फ्री में HTML सीखने का मौका मिलेगा। आइए आपको कुछ एसी ही वेबसाइट की एक लिस्ट बताते हैं।
w3schools.com | FREE |
tutorialspoint.com | FREE |
html.com | FREE |
codecademy.com | FREE/PAID |
Udemy.com | FREE/PAID |
इन सब के अलावा अगर आप YouTube पर थोड़ा रिसर्च करेंगे, तो आपको बहौत सारी अच्छी क्लास मिल जायेंगी, जहाँ पर आपको फ्री में html के बारे में सब कुछ जानने को मिल जाएगा, और साथ ही आपको इसके बारे में बहौत कुछ सीखने को भी मिलेगा।
FAQ
Q: एचटीएमएल टैग क्या है?
Ans: जब वेब पेज या HTML documents को create करने के लिए HTML tags का उपयोग किया जाता है। यानी की Tags वेब पेज की गुप्त कीवर्ड की तरह होते हैं। यही वेब ब्राउज़र को बताता है की पेज सामग्री को कैसे प्रदर्शित करना है।
Q: HTML का इस्तेमाल क्यू किआ जाता है?
Ans: HTML (हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) वह कोड है जिसका उपयोग वेब पेज और उसकी content के structure के लिए किया जाता है।
तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया की HTML क्या है? और आप इसे कैसे सीख सकते हैं, हम तो आपको यही बोलेंगे की आज के समय में आपको भी कोडिंग के बारे में जानकारी होनी चाइए, और साथ ही बनना भी चाइए।
क्यू की आने वाले समय में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होने वाली है, सभी चीज़ें अब ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक की मदद से की जा रही है, और साथ ही सभी चीज़ें स्मार्ट भी होगयी हैं।
तो अगर आपको कोई चीज़ जो इस पोस्ट में आज हमने आपको बताई, उसमे से अगर कोई चीज़ एसी हो जोकि आपको समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और साथ ही इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।
Read More-
- css क्या है? css कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- PHP क्या है? PHP कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- JAVA क्या है? JAVA कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- C Language क्या है? सी लैंग्वेज कहाँ से और कैसे सीखें।
- C++ क्या है? C++ कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- coding क्या है और इसे कैसे सीखे? हिंदी में जानकारी
- Programming क्या है? प्रोग्रामिंग कैसे सीखें