Google Meet कैसे चलाते हैं? Mobile और Laptop में जानिए सब कुछ।

क्या आपको पता है की गूगल मीट क्या है? या Google Meet कैसे चलाते हैं? अगर नहीं और जानना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे सभी और पूरी जानकारी बताने वाले हैं। तो इस लेख को आप पूरा और अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको सभी चीज़ें अच्छे से समझ में आए।

जैसा की आप जानते ही हैं की Video Calling और Video Conferencing की जरुरत आज के समय में कितनी ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में लोगों को ऐसे Apps की तलाश है जिनके उपयोग से वो आसानी से Video Call और Conference Call कर पायें।

आज कल मीटिंग से लेकर पढाई तक सब कुछ ऑनलाइन हो चुकी है, अब हम घर में ही रह कर काम और पढाई कर सकते हैं। और इसके लिए सिर्फ एक अच्छे इंटरनेट की जरुरत होती है।

जिस तरह से हमे वीडियो कालिंग के लिए एक अच्छे इंटरनेट की जरुरत होती है, उसी तरह से हमे एक अच्छी वीडियो कालिंग ऐप की भी जरुरत पड़ती है। तो इसीलिए आज हम आपको एसे ही एक ऐप के बारे में बातने वाले हैं, जोकि गूगल ने बनाया है।

Google Meet क्या है?

Google Meet एक Video calling app या सर्विस है, जिसमे की दो या दो से ज्यादा लोग एक साथ वीडियो कालिंग कर सकते हैं। और ये बिलकुल फ्री है। जिह तरह से हम Whatsapp में वीडियो कॉल करते हैं, उसी तरह से हम गूगल मीट में भी वीडियो कालिंग कर सकते हैं।

गूगल मीट में एक साथ 100 लोग वीडियो कालिंग में जुड़ सकते हैं, और फ्री में 60 मिनट तक बात कर सकते हैं, और अगर 60 मिनट से ज्यादा हुआ तो फिर उसके लिए चार्ज देना पड़ेगा।

Google Meet, सुरक्षित तरीके से वीडियो मीटिंग करना आसान बना देता है. किसी भी अच्छे वेब ब्राउज़र से शामिल हों या ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. अब, आप मीटिंग के लिए तैयार हैं.

Google की इस enterprise-grade video conferencing app की मदद से कोई भी किसी के साथ video conferencing कर सकता है. अब कोई भी जिसके पास एक Google Account हो वो आसानी से एक online meeting create कर सकता है, और मीटिंग सुरु कर सकता है।

अगर आप पहले से ही Gmail, Google Photos, YouTube, या कोई दूसरा Google product इस्तमाल कर रहे हैं, तब आपको केवल sign in करना होता है अपने मेह्जुदा Google Account पर ऐसा कर आपको signup करने के जरुरत ही नहीं होती. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप फ्री में एक नया अकाउंट भी बना सकते हैं।

Google Meet कैसे चलाते हैं?

आपने ये तो जान लिए की Google Meet क्या है, आइए अब आपको बताते हैं, की Google Meet कैसे चलाते हैं, और इसी आप अपने मोबाइल या laptop, computer में कैसे चला सकते हैं।

Mobile में Google Meet कैसे चलाएं?

अपने मोबाइल में Google Meet कैसे चलाते हैं, जानने के लिए निचे बातए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें।

1- अपने मोबाइल में गूगल मीट चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल मीट की ऐप को इनस्टॉल करना होगा, अगर आप Android मोबाइल चलते हैं तो, Play Store से Google Meet को इन्टॉल करना होगा, और अगर आपके पास iOS यानि एप्पल का स्मार्टफोन है, तो आपको App Store से गूगल मीट को इनस्टॉल करना होगा।

2- ऐप को इनस्टॉल करने के बाद आपको उसे ओपन करना है, ऐप को ओपन करें, और उसमे लॉगिन करे, इसके लिए आपको आपके जीमेल अकाउंट की जरुरत होगी, जिससे आप ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।

3- अब आपको Continue बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे इमेज दीगयी इमेज में दिखाया गया है।

Google Meet कैसे चलाते हैं

4- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे, New Meeting और Join with a code के। जैसा की आप निचे दीगयी इमेज में देख सकते हैं।

  • New Meetingअगर आपको खुद की मीटिंग बनानी है, और उसमे लोगों को जोड़ना है तो, इसके लिए आपको new Meeting वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • Join with a code अगर आप कोई मीटिंग ज्वाइन करना चाहते हैं, और आपके पास मीटिंग का invite code होगा, तो उसके लिए आपको Join with a code वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, और फिर वहां से आप मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं।
Mobile me google meet kaise use kare

5- अपनी खुद की मीटिंग बनाने के लिए new meeting वाले ऑप्शन में क्लीक करें, और फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ पर आपको Get a meeting link to share का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।

अगर आप मीटिंग तुरंत सुरु करना चाहते हैं तो Start an instant meeting वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

अगर आप किसी तारीख में मीटिंग रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Schedule in google calendar वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, और फिर डेट और टाइम को सेलेक्ट करना होगा।

Google Meet कैसे चलाते हैं

6- अब कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको आपका invite कोड मिलेगा जैसा की निचे दीगयी इमेज में दिखाया गया है, अब यहाँ पर आपको आपका कोड कॉपी करके है, और उससे जिनके साथ मीटिंग करना है, उनको सेंड करना है, आप Share Invitation बटन में भी क्लिक करके भी लिंक को शेयर कर सकते हैं।

google meet kaise use kare 5

इस तरह से आप अपने मोबाइल में गूगल मीट की ऐप से अपनी खुद की मीटिंग बना सकते हैं।

Laptop में Google Meet कैसे चलाएं?

जिस तरह से आपने मोबाइल में गूगल मीट को चलाया है, उसी तरह से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी चला सकते हैं। तो आइए अब आपको बाते हैं, की आप अपने computer या Laptop में गूगल मीट कैसे चलाए।

1- अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल मीट चलाने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट https://meet.google.com/ में जाना होगा, और वहां पर लॉगिन करना होगा।

laptop me google meet kaise chalaye 11

2- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे, New Meeting और Join with a code के। जैसा की आप निचे दीगयी इमेज में देख सकते हैं।

  1. New Meetingअगर आपको खुद की मीटिंग बनानी है, और उसमे लोगों को जोड़ना है तो, इसके लिए आपको new Meeting वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  2. Join with a code अगर आप कोई मीटिंग ज्वाइन करना चाहते हैं, और आपके पास मीटिंग का invite code होगा, तो उसके लिए आपको Join with a code वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, और फिर वहां से आप मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं।
Google Meet कैसे चलाते हैं

3- अपनी खुद की मीटिंग बनाने के लिए new meeting वाले ऑप्शन में क्लीक करें, और फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ पर आपको Get a meeting link to share का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।

अगर आप मीटिंग तुरंत सुरु करना चाहते हैं तो Start an instant meeting वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

अगर आप किसी तारीख में मीटिंग रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Schedule in google calendar वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, और फिर डेट और टाइम को सेलेक्ट करना होगा।

laptop me google meet kaise chalaye 33

4- अब कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको आपका invite कोड मिलेगा जैसा की निचे दीगयी इमेज में दिखाया गया है, अब यहाँ पर आपको आपका कोड कॉपी करके है, और उससे जिनके साथ मीटिंग करना है, उनको सेंड करना है, आप Share Invitation बटन में भी क्लिक करके भी लिंक को शेयर कर सकते हैं।

Google Meet कैसे चलाते हैं

जैसा की आपने ऊपर देखा की Google Meet को मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर में चलाने का तरीका बिलकुल एक जैसा है। बस एक आपके मोबाइल में चलेगा और एक कंप्यूटर या लैपटॉप में।

Video Tutorial For Google Meet In Hindi

क्यूँ करें Google Meet का इस्तेमाल?

गूगल के अनुसार Google Meet बनाने का उनका मूल उद्देश्य ही ये है की वो सभी के लिए इस video meeting experience को बहुत ही आसान बनाना चाहते हैं, जिससे की कोई भी user आसानी से कोई भी मीटिंग को ज्वाइन कर सकें.

ये एक बहुत ही light, fast interface वाली app है जो की आपको enable करती है आसानी से manage करने के लिए करीब 100 लोग एक meeting में. यदि आपके पास कोई भी Google Account है तब आप बड़ी ही आसानी से गूगल मीट का इस्तमाल कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री है।

अब आपको समझ आगया होगा, और साथ ही पता चल गया होगा की Google Meet कैसे चलाते हैं। अगर आपको कोई चीज़ इस लेख में जो समझ नहीं आया हो, तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Read More-

JioMeet क्या है? Account कैसे बनाएं और कैसे यूज़ करें।

Video कैसे Download करें? कोई भी Video download करने का आसान तरीका।

Go to Homepage >

Leave a Comment