पीएनआर स्टेटस चेक करना है तो ऐसे करें।(Check PNR Status Online)

PNR kaise check karen, PNR Status Check kaise karen, Train ka PNR number check kaise kare, Check PNR status (पीएनआर स्टेटस चेक करना है, पीएनआर नंबर चेक, पीएनआर स्टेटस बर्थ, पीएनआर स्टेटस 10 डिजिट, पीएनआर नंबर सर्च, पीएनआर की स्थिति)

क्या आप भी जानना चाहते हैं की ट्रैन का PNR स्टेटस कैसे चेक किआ जाता हैं। तो आज इस लेख में हम आपको ऑनलाइन ट्रैन का पीएनआर कैसे चेक किआ जाता हैं ये बताने वाले हैं।

जब भी हम कभी ट्रैन की टिकट बुक करते हैं तो हमे एक पीएनआर नंबर मिलता हैं, जिससे हम ट्रैन और अपनी सीट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। और ये हमे बुकिंग के समय मिलता हैं।

ट्रेन में रिजर्वेशन कराते समय आपको एक PNR नबंर मिलता है। चाहे आप ऑनलाइन या विंडो टिकट लेते है तो उसमें 10 नंबर का पीएनआर नंबर दर्ज होता है। जिसकी मदद से टिकट की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त किया जाता है।

ट्रेन का सफ़र सबसे आरामदायक होता है और अगर रिजर्वेशन कराया हो तो यह सफ़र और भी आरामदायक बन जाता है। कभी-कभी सीट फुल होने की वजह से आपको वेटिंग लिस्ट में भी टिकट दिया जाता है।

जिसमें आपको रोज उसे देखना होता है की वेटिंग लिस्ट में आपका कौन सा नम्बर है। यहाँ आपको हम PNR Number से ट्रेन Status चेक करना बताएँगे।

PNR Status क्या होता हैं?

PNR kya hai

पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। यह 10 डिजिट वाला नंबर होता है। इस 10 डिजिट के नंबर में आपकी पूरी जानकारी छुपी होती है। पीएनआर में शुरू की तीन डिजिट आप जर्नी कहां से करने जा रहे हैं, इस बारे में बताती हैं।

पीएनआर नंबर की फुल फॉर्म जानकर आप खुद समझ जाएंगे कि यह कोड किस वजह से तैयार किया जाता है। पीएनआर की फुल फॉर्म है Passenger Name Record यात्री के नाम का रिकॉर्ड।

यह हमारे देश के आवागमन का सबसे बड़ा साधन है। इसमें प्रत्येक दिन 2 करोड़ लोग यात्रा करते है। PNR Number 10 अंकों का एक यूनिक कोड होता है। यह टिकट के ऊपर बाएं कोने में लिखा होता है।

PNR Status कैसे चेक करें?

PNR चेक करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें। और जाने की पीएनआर स्टेटस चेक कैसे किआ जाता हैं। तो चलिए जानते हैं।

1. सबसे पहले आपको indianrail.gov.in वेबसाइट में जाना हैं। अपने मोबाइल या लैपटॉप में वेबसाइट ओपन करें।

2. अगर आपने वेबसाइट मोबाइल में ओपन की हैं तो आपको राइट साइड में मेनू वाले आइकॉन में क्लिक करना हैं जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं।

Check PNR status

3. मेनू में क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ पर आपको ये PNR Status वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

PNR Enquiry

4. अब जहाँ पर Enter PNR no. लिखा होगा वहां पर आपको आपका PNR नंबर डालना हैं, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं।

PNR Status

5. इसके बाद आपसे एक कैप्चा पूछा जायेगा, उसको पूरा करें और फिर सबमिट बटन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं।

pnr kaise check karen 44

इसके बाद आपको आपकी ट्रैन का PNR स्टेटस से पूरी डटिल दिखाई देगी। यहाँ पर आप अपने सीट की वेटिंग लिस्ट और अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह से आप आसानी से PNR चेक कर सकते हैं।

PNR की शुरू की 3 डिजिट बताती हैं कि किस PRS (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) क्रिसके द्वारा डेवलप किया गया है। 3 डिजिट से यह पता चलता है कि पैसेंजर का रिजर्वेशन किस जोन से हुआ है।

PNR की अगली 7 डिजिट में पैसेंजर से जुड़ी तमाम जानकारियां छुपी होती है। इसमें ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, डिस्टेंस के साथ ही जर्नी करने वाले यात्रियों की डिटेल होती है।

SMS से PNR स्टेटस कैसे पता करें?

यदि आप ऑनलाइन PNR Status नहीं देख सकते है तो आपको हम ऑफलाइन Status देखने की प्रोसेस बता रहे है। इसका प्रयोग करके आप अपने फोन से बिना इंटरनेट के PNR Status देख सकेंगे। इस मेथड में आपको केवल एक मैसेज करना होगा।

SMS से PNR स्टेटस चेक करने के लिए आप निचे दिए गए नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
  2.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
  3.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
  4.  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747

PNR Status Codes Detail

CNF / ConfirmedConfirmed (Coach/Berth number will be available after chart preparation)
RACReservation against cancellation
WLWaiting List Number
GNWLGeneral Wait List
RLWLRemote Location Wait List
PQWLPooled Quota Wait List

PNR नंबर से क्या-क्या पता चलता हैं?

  • यह एक 10 नम्बर का पेसेंजर नाम रिकॉर्ड होता है। इस 10 डिजिट के नम्बर में यात्री की पूरी जानकारी मिल जाती है।
  • Transaction डिटेल भी आपको PNR Number से ही प्राप्त हो जाती है।
  • अपने बुक किये गए टिकट का स्टेटस देख सकते है।
  • टिकट बुक, टिकट कैंसिल, ट्रेन सर्च कर सकते है।
  • सिक्यूरिटी व प्राइवेसी को देखते हुए PNR Number की डिटेल को जनरल नहीं किया जाता है। IRCTC PNR Status को अपडेट करता रहता है।
  • आप किस क्लास में सफ़र करेंगे, आपका पहला और आख़िरी स्टेशन क्या होगा, आपने किस स्टेशन से रिजर्वेशन करवाया है यह डिटेल भी इस नम्बर से पता चल जाती है।

FAQ

Q: PNR स्टेटस चेक करने की वेबसाइट क्या है?

Ans: PNR स्टेटस चेक करने की वेबसाइट indianrail.gov.in है।

Q: PNR का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: PNR का फुल फॉर्म Passenger Name Record है।

निष्कर्ष-

इस तरह से आज आपने जाना की PNR Status कैसे चेक करते हैं। या PNR कैसे चेक करते हैं। और साथ ही आज आपको इसके बारे सभी बाते हमने बताया की कैसे होता ही।

हमने आपको सभी चीज़ें अच्छे से बताई ही आज इस लेख में आपको PNR status चेक करने के बारे में पूरी जानकारी दी ही।

अगर आपको कोई चीज़ जो इस लेख में समझ में ना आई हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर ये लेख आपके काम आया हो और अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे और उन्हें भी PNR स्टेटस कैसे चेक किआ जाता है इसकी जानकारी दें।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment