Chrome से अपने Android फ़ोन पर कोई भी लिंक कैसे भेजें

Send Chrome Link to Android Mobile

कई बार जब आप वेब सर्फ करते हैं, तो आपके पास दिलचस्प लेख या लिंक आते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना पसंद करेंगे। ऐसा करने के लिए, आप स्वयं को लिंक ईमेल कर के या व्हाट्सएप या टेलीग्राम जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के वेब लिंक को खोल सकते हैं और वहां लिंक पेस्ट कर सकते हैं (Send Chrome Link to Android)।

आप अपने लैपटॉप पर क्रोमे ब्राउज़र में कोई वेबसाइट देख रहे हैं, या फिर आप कोई आर्टिकल पढ़ रहे हों, और आप चाहते हों की वो आर्टिकल आप अपने मोबाइल में ओपन कर पाते तो कितना अच्छा होता, तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में क्रोमे ब्राउज़र से अपने मोबाइल में कोई भी लिंक डायरेक्ट सेंड कर सकते हैं (Send Chrome Link to Android Mobile Phone).

आइये जानते हैं की कैसे आप अपने लैपटॉप के क्रोमे ब्राउज़र से अपने मोबाइल में लिंक सेंड कर सकते हैं.

How to Send Chrome Link to Android

Chrome में “Send to Self ” फ्लैग को Enable करें

1- Chrome browser ओपन करे और सर्च बॉक्स में chrome://flags लिख कर सर्च करें.

2- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे सर्च बॉक्स में Send tab to self लिखें और सबसे पहला वाला ऑप्शन देखें, जैसा की आपको निचे दिए गए फोटो में दिखरा होगा.

Send Chrome Link to Android

3Send tab to self वाले ऑप्शन में आपको राइट साइड में ऑप्शन दिखाई देगा, वहां क्लिक करके Enabled वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा. जैसा आपको ऊपर दीगई फोटो में दिख रहा होगा.

4– Enabled में सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा, वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जहाँ लिखा होगा. Relaunch Now तो आपको उस बटन पर क्लिक करना है.

Send Chrome Link to Android

Relaunch button में क्लिक करने के बाद आपका Chrome browser रीलॉन्च होगा, अगर अपने से ओपन न हो तो आप खुद ओपन कर सकते हैं.

अब आप अपने लैपटॉप से कोई भी लिंक को अपने मोबाइल में डायरेक्ट सेंड कर सकते हैं.

आपको जो भी लिंक या Tab अपने मोबाइल में सेंड करना है उसमे Right Click करे, तो आपको आपके मोबाइल का नाम या मॉडल नंबर लिखा हुआ मिलेगा जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखरा होगा Send to SM-A505F उसपर क्लिक करें, और आपकी लिंक आपके मोबाइल में सेंड होजायेगी.

Send Chrome Link to Android

आप निचे दीगई इमेज में देख सकते हैं की हमारे मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में जो हमे अपने लैपटॉप से लिंक सेंड की थी वो आचुकी है, और हम उसपर क्लिक करके वो लिंक ओपन कर सकते हैं.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने लैपटॉप से कोई भी लिंक अपने एंड्राइड मोबाइल में सेंड कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के.
अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Also Read:-

Leave a Comment