Tiktok Video कैसे Delete करे? जानिए आसान तरीका

Tiktok Video कैसे Delete करना सीखे?

हेलो दोस्तों, क्या आप भी एक Tiktok यूजर हैं, क्या आप भी Tiktok वीडियो बनाते हैं, और अगर आप वीडियो बनाते नहीं हैं तो देखते तो होंगे, या कभी देखा होगा, अपने या अपने किसी फ्रेंड के मोबाइल में.

Tiktok एक शार्ट वीडियो uploading Social Media मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसमे आप इफेक्ट्स और ऑडियो के साथ वीडियो अपलोड कर सकते हैं, और फिर वो वीडियो लोगों के हेल्प से लिखे और शेयर किआ जाता है.

Tiktok सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ ऑनलाइन वीडियो uploading प्लेटफॉर्म है, tiktok की वजह से बहोत सारे लोग फेमस भी हुए हैं, और वो आज सेलिब्रिटी बन चुके हैं, Tiktok की मदद से.

अगर आप भी Tiktok में वीडियो अपलोड करते हैं, और अगर आपको आपका कोई वीडियो पसंद नहीं आरहा है, और आप वो वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं, तो आइये आज हम आपको बताते हैं की कैसे आप अपने Tiktok Video कैसे Delete कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

Related:- Tik Tok account कैसे डिलीट करें? Android मोबाइल में।

Tiktok Video कैसे Delete करे?

दोस्तों Tiktok Video कैसे Delete करे? ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 1:- Tiktok वीडियो को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले tiktok की app को ओपन करना होगा, सबसे पहले अपने मोबाइल में tiktok की app को ओपन करें.

Tiktok Video कैसे Delete करे, how to delete tiktok video

Step 2- Tiktok की app को ओपन करने के बाद आपको जो वीडियो को डिलीट करना है, उसको ओपन करें. वीडियो को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में Three Dots वाला आइकॉन दिखाई देगा, जैसा की आपको ऊपर दीगई इमेज में शो हो रहा होगा, उसमे क्लिक करें.

Tiktok Video कैसे Delete करे?

Step 3:- जैसे ही आप three dots वाले आइकॉन में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने वीडियो शेयर करने वाला एक ऑप्शन ओपन होगा, वहाँ पर आपको निचे की ओर Delete का ऑप्शन मिलेगा, जैसा की ऊपर दीगई इमेज में आपको शो हो रहा होगा. आपको उस Delete वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.

tiktok video delete 3

Step 4:- जैसे ही आप Delete वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, वहां पर आपसे पूछा जयेगा की क्या आप वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं या नहीं, अगर आप वीडियो को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आपको Cancel बटन में क्लिक करना है, ओर अगर आप वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Delete बटन में क्लिक करना है.

Also Read:

Delete बटन में क्लिक करते ही आपका tiktok वीडियो डिलीट होजायेगा.

तो दोस्तों इस तरह से आप Tiktok Video कैसे Delete कर सकते हैं, ओर वो भी बड़ी आसानी से, तो दोस्तों अगर आपको कोई परेशानी हो आरही हो या आप हमसे निचे दिए गए comment बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Leave a Comment