IMEI Number क्या है? IMEI कैसे चेक करे

IMEI Number क्या है? जानिए इसके बारे में

दोस्तों आपके मोबाइल में एक IMEI Number ही एक एसी चीज़ है, जिससे आपके मोबाइल का पता लगाया जाता है. IMEI number से हमे अपने मोबाइल के ओरिजिनल या डुप्लीकेट होने का भी पता चलता है.

जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो पुलिस के पास जब IMEI नंबर देंगे तभी आपका मोबाइल ट्रैक किआ जा सकता है, मोबाइल नंबर से भी ट्रैक होजाता है लेकिन अगर मोबाइल में सिम न लगी हो तब IMEI number काम आता है.

IMEI number

IMEI का फुल फॉर्म है International Mobile Equipment Identity और ये सभी मोबाइल फ़ोन्स में एक यूनिक कोड नंबर होता है, जिसे मोबाइल की पहचान के रूप में यूज़ किआ जाता है.

IMEI Number 15 डिजिट्स का होता है, जिमसे अल्फाबेट और नंबर दोनों के कॉम्बिनेशन से बनाया जाता है, और IMEI नंबर में बहोत सारी इनफार्मेशन भी छिपी होती है. तो आइये अब जानते हैं कैसे पता करे अपने फ़ोन का IMEI नंबर.

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आप एक बात समझ लें की आपका जो IMEI नंबर है यूज़ कभी किसी को न बताएं और अगर कोई पूछे तो उन्हें मना कर दें. तो चलिए अब जानते हैं की अपने फ़ोन का IMEI कैसे पता करे?

IMEI कैसे चेक करे?

अपने फ़ोन dialer में नंबर डालकर कैसे IMEI नंबर पता करे?

अपने मोबाइल IMEI नंबर चेक करने का सबसे आसान और सरल तारीख है की आप अपने फ़ोन के Dialer में जाकर जहाँ से आप फ़ोन लगाते हैं वहाँ जाकर आपको ये नंबर *#06# डायल करना है, जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन में आपका IMEI नंबर डिस्प्ले होजायेगा.

IMEI number क्या है? IMEI Number kya hai

ये कोड आप किसी भी मोबाइल में यूज़ कर सकते हैं चाहे आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन हो या आपके पास कोई iphone हो, सभी में *#06# नंबर डायल करने से आपको आपके मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते हैं. और बहोत से फ़ोन में देर तक प्रेस करने पर IMEI नंबर को कॉपी करने का भी ऑप्शन मिलजाता है.

Also Read:-

Android मोबाइल में IMEI नंबर कैसे चेक करे?

एंड्राइड मोबाइल में IMEI नंबर चेक करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा, सेटिंग्स में जाने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे.

Settings > About phone > Status में जाकर आपको IMEI नंबर मिलजायेगा.

IMEI number क्या है? IMEI Number kya hai

कई बार बहोत से एंड्राइड फ़ोन में जैसा ऊपर इंस्ट्रक्शन दिया गया है वैसे नहीं मिलता है, तो आप निचे वाला इंस्ट्रक्शन फॉलो कर सकते हैं.

Settings > General > About device > Status में जाकर आपको IMEI नंबर मिलजायेगा.

iPhone में IMEI नंबर कैसे पता करे?

iPhone में भी IMEI नंबर पता करना बहोत आसान है, एंड्राइड मोबाइल की तरह ही iPhone में भी आपको IMEI नंबर सेटिंग्स में, मिलेगा. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे IMEI नंबर का पता करने के लिए.

IMEI number क्या है? IMEI Number kya hai

Settings > General > About में जाकर आपको IMEI नंबर का पता चल जायेगा.

अगर आप फ़ोन के Dialer और settings में IMEI नंबर नहीं ढूंढ पारहे हों तो एक और तरीका है IMEI नंबर चेक करने का, अपने जब नया मोबाइल लिए होगा तो उसके साथ जो मोबाइल बॉक्स आया होगा, आपको वहाँ भी IMEI नंबर मिलजायेगा

तो दोस्तों अब आपको समझ आज्ञा होगा की IMEI number क्या है? और इसे कैसे चेक करते हैं, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Leave a Comment