Windows में android apps
एक टाइम था जब मोबाइल और कंप्यूटर बहौत कम लोगों के पास हुआ करता था, लेकिन जबसे Jio आया है, तबसे मोबाइल और कंप्यूटर का चलन बहौत ज्यादा बढ़ गया है.
अगर आप बहौत पहले से मोबाइल या कंप्यूटर का यूज़ कर रहे हैं, तो अपने देखा होगा की कितना कुछ बदल चूका है, और आने वाले टाइम में भी बहौत कुछ चेंज होने वाला है, जो हमारे लिए नया भी होगा.
विंडोज कम्प्यूटर्स में बहौत सारे एसे एप्प थे जो हमारे काम आते थे, लेकिन जैसे जैसे टाइम आगे बढ़ता गया तो समय के साथ-साथ सही चीज़ों में बदलाव भी आते गए.
पहले एसा होता था की हम जो apps मोबाइल में चलाते हैं, वो हम अपने कंप्यूटर में नहीं चला पाते थे, और वो विंडोज स्टोर में भी नहीं मिलती थी, तो इसीलिए आज हम आपके लिए एक सोलुशन लाएं हैं, जिसके बाद आप अपने विंडोज कंप्यूटर या PC में एंड्राइड apps चला पायंगे. तो आइये जानते हैं, Windows में android apps कैसे चलाये.
Also Read:- Windows 10 में Font कैसे Install करे? Simple Steps
Windows में android apps कैसे चलाये?
वैसे तो कंप्यूटर में एंड्राइड एप्प चलाना इतना आसान नहीं हैं, लेकिन एसे भी बहौत से तरीके हैं, जिनसे एसा किआ जासकता है, और एंड्राइड apps को कंप्यूटर में चलाया जा सकता है.
आज हम आपके लिए एसी विंडोज एप्लीकेशन लेकर आये हैं, जिससे आप अपने कंप्यूटर में एंड्राइड एप्प को चला सकते हैं, और वो भी बिना किसी परेशानी के, तो आइये जानते हैं की आप कैसे अपने windows में Android apps को चला सकते हैं.
आज हम जिस विंडोज एप्लीकेशन का यूज़ करने जा रहे हैं, विंडोज कंप्यूटर में एंड्राइड apps चलाने के लिए उसका नाम है, BlueStacks एमुलेटर. जिससे आज हम जानेंगे की कैसे हम विंडोज कंप्यूटर में एंड्राइड apps चला सकते हैं.
Bluestacks एमुलेटर का यूज़ करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें.
Step 1:- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी फाइल डाउनलोड करनी होगी. Official Bluestacks website
Step 2:- अब होमपेज में जहाँ पर लिखा होगा, Download BlueStakes वहां पर क्लिक करें.
Step 3:- BlueStakes डाउनलोड करने के बाद आप उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करलें. और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
Step 4:– अब आपको आपके गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा, तभी आप अपना प्ले स्टोर चला सकते हैं, गूगल अकाउंट में लॉगिन करते हे आपको आपके इन्सटाल्ड एप्प्स दिखाई देंगे, जिनको आप चला सकते हैं.
वैसे तो BlueStakes एक बहोत अच्छी एप्लीकेशन है, जिससे आप Windows में android apps को चला सकते हैं, लकिन एसे भी और कई एप्लीकेशन हैं जिकी मदद से आप अपने कंप्यूटर में एंड्राइड एप्प्स चला सकते हैं, उनमे से कुछ एप्प्स निचे दिए गए हैं.
Dual booting
ये भी एक Android emulators है जिससे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपनी एंड्राइड एप्प्स चला सकते हैं. इसमें आप अपने एंड्राइड एप्प्स की तरह हे कंप्यूटर या PC में अपने एप्प्स को चला सकते हैं.
android-x86 भी एक अच्छा Android emulators है जिमे आप pure एंड्राइड एक्सपेरिएंस ले सकते हैं अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में, और एंड्राइड एप्प्स को भी अपने मोबाइल की तरह ही कंप्यूटर में भी चला सकते हैं.
Also Read:-