Windows 10 में Font कैसे Install करे? Simple Steps

Windows 10 में Font इनस्टॉल करना सीखे

नमस्कार दोस्तों कई बार एसा होता है की Windows 10 में जो पहले से pre installed font हमे मिलते हैं, उनमे से हमे font पसंद नहीं आते हैं और हम चाहते हैं की हम अपनी पसंद का कोई font इनस्टॉल कर पाते तो, दोस्तों आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप Windows 10 में font कैसे install कैसे कर सकते हैं.

एसा नहीं है की आप New Font सिर्फ Windows 10 में ही install कर सकते हैं, बल्कि आप new font अपने विंडोज के किसी भी version पर इनस्टॉल कर सकते हैं, ऑव वो भी वही स्टेप्स को फॉलो करके जिनको की अपने विंडोज 10 के लिए किआ होगा.

दोस्तों अपने PC या Laptop में Font इनस्टॉल करने के लिए आपको पहले फॉण्ट डाउनलोड करना होगा फिर उसे इनस्टॉल करना होगा, तो आइये जानते हैं Steps जिनको फॉलो करके आप अपने Windows PC या Laptop में फॉण्ट इनस्टॉल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.

Windows 10 में Font कैसे Install करे?

Windows 10 में Font कैसे Install करे? ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें. हम आपको दो तरीके बताने वाले हैं jinse आप फॉण्ट इनस्टॉल कर सकते हैं.

Method 1- Font install करके

1- सबसे पहले आपको जो फॉण्ट इनस्टॉल करना है उसे इंटरनेट से डाउनलोड करलें, हमने https://dafont.com से फॉण्ट डाउनलोड किआ है.

2- Font download करने के बाद उसको अनज़िप करलें, जब आप फाइल को अनज़िप कर लेंगे तो आपको आपके फॉण्ट के नाम से एक फोल्डर मिलेगा, उसे open करलें.

Windows 10 में Font install kaise kare

3- जब आप फोल्डर Open करेंगे तो आपको एक .TTF वाली फाइल दिखेगी, आपको उस फाइल में डबल क्लिक करना है, तो आपके सामने एक विंडो ओपन होगी वहाँ पर आपको दो ऑप्शन एक Print और एक Install का ऑप्शन मिलेगा, आपको Install वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.

Install वाले ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपका फॉण्ट आपके PC या laptop पर इनस्टॉल होजायेगा.

Also Read:- Windows 10 Automatic Update को कैसे बंद करें?

Method 2- Font copy करके

दोस्तों ऊपर तो आपने देखा की कैसे आप विंडोज 10 में Font इनस्टॉल कर सकते हैं, चलिए अब आपको बबाते है की कैसे आप फॉण्ट कॉपी करके इनस्टॉल कर कर सकते हैं.

1- सबसे पहले आपको जो फॉण्ट इनस्टॉल करना है उसको डाउनलोड कर लें जैसे की हमने पहले बताया था.

2- फॉण्ट डाउनलोड करने के बाद आपको फाइल अनज़िप करनी है और .TTF वाली फाइल को CTRL-C बटन कीबोर्ड में दबाकर कॉपी करलें.

3- अब आपको आपने PC या लैपटॉप जिसमे भी फॉण्ट इनस्टॉल करना है, उसमे Control pannel ओपन करना है, और वहाँ पर Appearance and Personalization वाला एक ऑप्शन दिखेगा वहाँ पर आपको क्लिक करना है, फिर आपको Font settings का ऑप्शन मिलेगा वहाँ क्लिक करे.

Windows 10 में Font install kaise kare

4- अब आपको आपने PC या लैपटॉप जिसमे भी फॉण्ट इनस्टॉल करना है, उसमे Control pannel ओपन करना है, और वहाँ पर Appearance and Personalization वाला एक ऑप्शन दिखेगा वहाँ पर आपको क्लिक करना है, फिर आपको Font सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा वहाँ क्लिक करे.

5- जब आप font settings में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, वहां पर आप font को कॉपी करदें, कॉपी करने के लिए CTRL+D दबाये.

इस तरह से आपके PC या Laptop में font इनस्टॉल होजयेगा.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Windows 10 में Font इनस्टॉल कर सकते हैं, बिना किसी परेशानी के, अगर आपको फॉण्ट इनस्टॉल करने में कोई प्रॉब्लम आरही हो, या आपको कुछ समझ में नहीं आरहा हो तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Leave a Comment