क्या आप भी जानना चाहते हैं की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी है? (Best Web Hosting in Hindi) क्या आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग की तलाश में हैं।
तो दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग में सबसे सस्ती और सबसे अछि वेब होस्टिंग कौनसी हैं उनके बारे में अच्छे से डिटेल में बताने वाले हैं। इस पोस्ट को अच्छे से और पूरा पढ़ें।
अगर आप भी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं, या फिर आपकी पहले से एक वेबसाइट है। और उनके लिए आप एक अच्छी वेब होस्टिंग की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको अच्छी वेब होस्टिंग के बारे में बताने वाले हैं।
एक अच्छी वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग बहुत जरुरी होती है। अगर आपको आपकी वेबसाइट को अच्छे से चलाना है तो इसके लिए आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग या Best Website hosting की जरुरत होगी।
एक अच्छी वेब वेब होस्टिंग होने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिससे आपको आपकी वेबसाइट मैनेज करने में बहुत आसानी होती है। आइए जानते हैं कौन सी वेब होस्टिंग सबसे अच्छी हैं।
Table of Contents
सबसे अच्छी वेब होस्टिंग (Best Web Hosting)
वैसे तो बहुत सारी वेब होस्टिंग कंपनी हैं, लेकिन हमने आपके लिए इन वेब होस्टिंग को चुना है।
S. No | Hosting | Starting Price |
---|---|---|
1 | Hostinger | ₹69.00/month |
2 | BlueHost | ₹169.00/month |
3 | Hostgator | ₹79.00/month |
4 | Bigrock | ₹79.00/month |
5 | MilesWeb | ₹60.00/month |
1- Hostinger
Hostinger एक आल इन वन सबसे अच्छी वेब होस्टिंग है। ये सस्ती होने के साथ-साथ एक अच्छी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स कम कीमत पर मिल जायेंगे।
Hostinger में अगर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करते हैं तो, आपको अच्छी स्पीड के साथ-साथ Uptime भी अच्छा मिलता है। अगर आप इसके और बड़े प्लान को लेते हैं तो, वहां पर आपको Domain भी फ्री मिलता है।
ये एक Best Affordable वेब होस्टिंग कंपनी है। इसमें आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं। Hostinger के सभी Plans पर आपको अच्छा Discount देखने को मिलता रहता है।
जिससे इसकी कीमत Other Web Hosting Companies से बहुत कम हो जाती है। जो कि Beginner Bloggers के बजट के हिसाब से बहुत अच्छी है। इसके अलावा Hostinger की Service भी Best है।
इसमें आपको 24/7 का Customer Support भी मिल जाता है तथा Hostinger आपको 99.9 % Uptime Guarantee भी देता है जो कि बहुत अच्छी बात है।
Hostinger में आपको Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting India तथा VPS Hosting आदि Provide करता है। लेकिन इन सब में से Shared Hosting सबसे सस्ती है जो Beginner Bloggers के लिए बहुत अच्छी है।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर अगर आप नए हैं और अभी नया वेबसाइट ओपन करना चाहते हैं तो आप होस्टिंगर की Shared hosting वाला प्लान ले सकते हैं।
आइए आपको आगे बताते हैं की Hostinger में आपको कौनसी वेब होस्टिंग कितने में मिलेगी और क्या-क्या मिलेगा।
Web Hosting Types | Plan Starting Pricing |
---|---|
Shared Web Hosting | 169 – 279 Rs./ Monthly |
WordPress Hosting India | 99 – 899 Rs./ Monthly |
VPS Hosting | 199 – 5,999 Rs./ Monthly |
cPanel Hosting | 139 – 279 Rs./ Monthly |
Cloud Hosting | 799 – 5,099 Rs./ Monthly |
Minecraft Hosting | 639 – 5,999 Rs./ Monthly |
Cyberpanel VPS Hosting | 285 – 5,999 Rs./ Monthly |
2- BlueHost
Bluehost एक बहुत अच्छी web hosting provider है। इसका शानदार customer support, blazing speed, और security users को अपनी और आकर्षित करता है।
BlueHost में आपको 24/7 Support मिल जाता है और आपकी Website में कोई Technical Issue आने पर BlueHost की द्वारा उसे जल्दी ही ठीक भी कर दिया जाता है।
इसके Premium Web Hosting Plan तथा Business Web Hosting Plan में आपको Unlimited Bandwidth मिल जाती है।
जब आप Bluehost का Permium Plan लेते हो तो आपको Free Domain Provide किया जाता है। इसमें आपको Cloudflare Protected Nameservers का Protection भी मिल जाता है।
दोस्तों Bluehost को WordPress.org द्वारा भी Recommended किया जाता है। Bluehost की बात की जाये तो इसमें आपको अच्छा Performance मिल जाता है।
बता दें की Bluehost 99.9% का वेबसाइट Uptime गारंटी देता है और बेहतर loading speed प्रदान करता है । और भी बेहतर performance प्राप्त करने के लिए आप इसके PHP version को PHP 7 में अपग्रेड कर सकते हैं।
Bluehost में आपको Shared hosting, Cloud Hosting, WordPress hosting, WooCommerce hosting, VPS Hosting, और Dedicated server hosting की सर्विस मिल जाती है।
Bluehost के Hosting Plans आसान और user-friendly interface के साथ आते हैं। इसमें आपको इसका इस्तेमाल करने में बिलकुल परेशानी नहीं होगी।
इसके अलावा, सभी hosting package के cPanel का उपयोग करना बहुत आसान है और वे सभी एक क्लिक इंस्टॉलेशन प्रदान करते है जो आपको किसी भी प्रकार की वेबसाइट जैसे blog, forum, CMS, wiki, photo gallery, E-commerce store इत्यादि आसानी से बनाने की अनुमति देता है।
Web Hosting Types | Plan Starting Pricing |
---|---|
Shared Web Hosting | 169 – 479 Rs./ Monthly |
WordPress Hosting | 169 – 279 Rs./ Monthly |
VPS Hosting | 1,159 – 3,659 Rs./ Monthly |
Dedicated Hosting | 6,499 – 10,499 Rs./ Monthly |
3- Hostgator
HostGator भी एक पुरानी और अच्छी वेब Hosting कंपनी है। HostGator भी Shared hosting, Cloud hosting, WordPress hosting, VPS hosting, Dedicated hosting आदि के साथ आता है।
HostGator में अपने कस्टमर को बहुत अच्छा सपोर्ट प्रदान करता हैं। आप HostGator के live chat, ticketing system, और toll-free number का उपयोग करके 24/7 customer support प्राप्त कर सकते हैं।
HostGator भी एक बहुत अच्छी Web hosting provider है। इसका शानदार customer support, blazing speed, और security users को अपनी और आकर्षित करता है।
दोस्तों HostGator में आपको 24/7 Support मिल जाता है और आपकी Website में कोई Technical Issue आने पर HostGator के द्वारा उसे जल्दी ही ठीक भी कर दिया जाता है।
आपको HostGator में अच्छी स्पीड के साथ-साथ फ्री SSL Certficate भी मिलता है। जिससे की आपको और अच्छी सिक्योरिटी भी मिलती है।
ये आपको 99.9% Uptime, 20X Faster Servers, great Support (phone, email or live chat), Account Migration और Money Back Guarantee देती है।
Hostinger की Shared Hosting का Plan बहुत सस्ता है जो Beginner Bloggers के लिए बहुत अच्छा है। इसके Single Web Hosting Plan में Email Account ही मिलता है।
अगर आपको ज्यादा Email Account Create करने की जरूरत है तो आप Premium या फिर Business Plan में से किसी एक को चुन सकते हो।
Web Hosting Types | Plan Starting Pricing |
---|---|
Shared Web Hosting | 79 – 349 Rs./ Monthly |
WordPress Hosting | 249 – 299 Rs./ Monthly |
VPS Hosting | 699 – 2799 Rs./ Monthly |
Cloud Hosting | 799 – 1399 Rs./ Monthly |
4- Bigrock
Bigrock एक भारतीय होस्टिंग कंपनी है। ये कंपनी एक बहोत पुराणी होस्टिंग और डोमेन रजिस्टर कंपनी है। आप इससे भी अच्छे प्राइस पर एक बढ़िया होस्टिंग ले सकते हैं।
दोस्तों Bigrock Xeon प्रोसेसर और SSD स्टोरेज के साथ डेल रैक सर्वर का उपयोग करता है। जिससे आपको एक बेहतर 99.9% अपटाइम की गारंटी बेहतर परफॉरमेंस के साथ मिलती है।
BigRock की 24/7/365 Customer Support टीम से टेलीफोन/मोबाइल, टिकट सिस्टम या लाइव चैट के जरिए संपर्क किया जा सकता है। और आपको सहायता मिल जाएगी।
इसके अलावा यह आपको FREE Domain + Privacy, Free SSL Security, Unlimited Hosting, Fast SSD Storage, आदि की सेवाएं प्रदान करती है।
Bigrock नए अकाउंट के लिए free migration प्रदान करता है। साथ ही इसे setup करना भी बहुत आसान है। आप आसानी से इसमें अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं।
Bigrock के Advanced Web Hosting Plan और Business Web Hosting Plan में आपको Unlimited Bandwidth मिल जाती है।
किसी भी वेबसाइट की Security के लिए SSL Certificate बहुत काम का होता है। जो Search Engine पर वेबसाइट की Ranking को भी Improve करने का एक कारण होता है। इसमें SSL Certificate आपको Free में मिल जाता है अगर आप Bigrock का कोई Plan लेते हो तो।
Web Hosting Types | Plan Starting Pricing |
---|---|
Shared Web Hosting | 79 – 319 Rs./ Monthly |
WordPress Hosting | 179 – 279 Rs./ Monthly |
VPS Hosting | 555 – 2,249 Rs./ Monthly |
Cloud Hosting | 399 – 639 Rs./ Monthly |
5- MilesWeb
MilesWeb एक और भारतीय वेब होस्टिंग कंपनी है। ये कंपनी अपने चीप होस्टिंग प्लान के लिए जानी जाती है। आपको यहाँ पर कम कीमत पर अच्छी डील्स मिल सकती हैं।
Milesweb आपको अपने सर्वर को मैनेज करने के लिए आपको Cpanel देता है जो यूज़ करने में बहुत ही आसन होता है। यहाँ से आप अपनी वेबसाइट की सारी टेक्निकल सेटिंग्स कर सकते हैं।
Milesweb से बड़े वेब होस्टिंग Plan खरीदने पर आपको एक Domain 1 साल के लिए Free में मिल जाता है। इसके सभी Plan में आपको SSL Certificate बिलकुल Free में मिलता है।
इसका Customer Support भी बहुत अच्छा है। Milesweb आपको 24*7 Customer Support Provide करवाती है। आपको जब भी कोई सहायता की जरूरत होगी वो आपको मिल जाएगी।
ये एक बहुत सस्ती वेब Hosting सर्विस हैं। इसमें समय–समय पर ऑफर मिलते रहते हैं। इसकी Shared Hosting आपको इसमें बहुत सस्ते दाम में मिल जाती है।
Milesweb Free में SSL Certificate भी Provide करता है जो आपकी Website को Secure बनता है। इसके Premium Web Hosting Plan तथा Turbo Web Hosting Plan में आपको Unlimited Bandwidth मिल जाती है।
अगर आप Milesweb का कोई Plan लेते हो और यदि आपको कुछ दिन बाद कोई प्रॉब्लम होती है। या आपको इसका कोई Feature या Service पसंद नहीं आती है, तो आप 30 दिन के अंदर अपने पैसे वापस भी ले सकते हो, तो आपके पैसे रिफंड कर देती है।
Web Hosting Types | Plan Starting Pricing |
---|---|
Shared Web Hosting | 60 – 255 Rs./ Monthly |
WordPress Hosting | 60 – 255 Rs./ Monthly |
VPS Hosting | 630 – 2,249 Rs./ Monthly |
Cloud Hosting | 1800 – 3600 Rs./ Monthly |
आपके लिए सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी रहेगी?
हमने आपको आज सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन-कौन सी हैं, इसकी आज जानकारी दी। आपको आपके काम के हिसाब से कौन सी अच्छी रहेगी ये आपको तय करना है।
अगर आप हमसे पूछे तो हम आपको रेकमेंड करेंगे की आप Hostinger या फिर BlueHost के साथ जाए। आपको इनमे अच्छी परफॉरमेंस के साथ अच्छी सर्विस भी मिल जाएगी।
हम भी अपनी बहुत सारी वेबसाइट के लिए BlueHost की वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं। हम इसमें बहुत अच्छी सर्विस के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी मिलती है। साथ ही इसमें हमे 24/7 का कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है।
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं, या नयी वेबसाइट सुरु करने का सोच रहे हैं तो आप Hostinger का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आप एक ब्लॉगर हैं जोकि कुछ समय से ब्लॉग्गिंग सुरु कर चुके हैं और अच्छी होस्टिंग लेना चाहते हैं तो BlueHost के साथ जा सकते हैं।
FAQ
सबसे सस्ती होस्टिंग कौनसी है?
सबसे सस्ती होस्टिंग Hostinger है।
Hosting कहाँ से ख़रीदे?
आप सस्ती और फ़ास्ट होस्टिंग Hostinger से खरीद सकते हैं।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों आज हमने आपको सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी है, इसके बारे में बताया। हम आसा करते हैं की आपको इससे मदद मिली होगी और आपके लिए कोन सी वेब होस्टिंग बेहतर होगी इसका आईडिया लगा होगा।
अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आयी हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो, या आपका कोई सवाल हो तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।
Also Read-
- Website Traffic कैसे बढ़ाये? जानिए आसान तरीके
1 thought on “सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी है? 2024 (Best Web Hosting in India)”