Table of Contents
Amazon Flex पार्ट टाइम करें काम
अगर आप एक स्टूडेंट हैं या एक हाउसवाइफ हैं, और या आप कोई पार्ट टाइम जॉब धुंध रहे हैं तो बनिए Amazon India के डिलीवरी पार्टनर, Amazon Flex देगा पार्ट टाइम इनकम का बढ़िया मौका, आप कमा सकते हैं पार्ट टाइम जॉब करके पैसे.
जैसा की अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको पता हे होगा की अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग की कंपनी है, जहाँ पर आपको लगभग आपके जरूरत की सभी चीज़े ऑनलाइन खरीदने को मिल जाती हैं, तो एसे अमेज़न लेकर आया है एक नयी स्कीम जिसमे आप अमेज़न के साथ पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं, और इसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे.
अमेजन के इस प्रोग्राम के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक अमेजन के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करके पैसे कमा सकता है। अमेजन के इस प्रोग्राम का नाम ‘अमेजन फ्लेक्स’ है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी भारत में डिलीवरी को लेकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है, और अपने कस्टमर्स तक फ़ास्ट डिलीवरी करना चाहती है।
Also Read- Amazon Pay Balance me Paise kyse add kare
क्या है Amazon Flex
आपके दिमाग में जरूर आया होगा की आखिर ये Amazon Flex क्या है? तो दोस्तों अमेज़न फ्लेक्स अमेज़न इंडिया में दौरा चालू की गई एक सर्विस है, जिसके तहत भारत का कोई भी व्यक्ति अगर अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम में पार्ट टाइम जॉब कर सकता है, और पैसे कमा सकता है.
इसके लिए आप अपने समय की हिसाब से काम कर सकते है, आप जितनी देर चाहें उतनी देर तक काम कर सकते हैं. वैसे तो अमेजन फ्लैक्स की शुरुआत फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में की गई है और इस साल के अंत तक कारोबार के लिहाज से टॉप 7 शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा. भारत के अलावा अमेरिका, स्पेन, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और इंग्लैंड में अमेजन फ्लैक्स की सर्विस मिलती है. अगर ये सर्विस भारत में कारगर रही तो बहोत जल्द इसे पुरे भारत में लाया जायेगा.
अमेज़न फ्लेक्स के लिए आवेदन (Apply) कैसे करे?
अमेज़न फ्लेक्स के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट https://flex.amazon.in/ पर जाना होगा, इसके बाद वहां पर अपनी प्रोफाइल बनाये.
प्रोफाइल में अपना नाम, आपके सिटी का नाम, आपके एरिया का पिन कोड, आपका मोबाइल नंबर, आपकी E-mail ID, और आपके पास कौनसा वाहन है, 2 व्हीलर है, 3 व्हीलर हैं, या 4 व्हीलर हैं, आपको ये सब जानकारी भरना होगा, जिसके बाद अगर आप सेलेक्ट होंगे तो आपको कांटेक्ट किआ जायेगा.
अमेज़न फ्लेक्स से जुडी कुछ जरुरी बातें (FAQs)
- आपको दुर्घटना बीमा भी मिलेगा अगर आप अमेजन के फ्लेक्स प्रोग्राम से जुड़कर प्रोडक्ट्स की डिलीलरी करते हैं तो कंपनी की ओर से आपको दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।
- अमेज़न फ्लेक्स के साथ काम करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाइये.
- आपके पास बाइक या कार होनी चाहिए और इसी के साथ आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी जरूरी है।
- आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी होना चाहिए, और जिसमे GPS की अच्छी कनेक्टिविटी होनी चाइये।
- आपको पेमेंट ऑनलाइन या बैंक ट्रांसफर के दौरा की जाएगी.
- अमेज़न फ्लेक्स में काम करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना भी बहोत जरुरी है.
- आपको ₹120 – ₹140 हर घंटे के हिसाब से मिलेंगे. और इसमें आपका 1% टैक्स भी काटा जायेगा, मतलब अगर आप एक हफ्ते में, ₹1000 कमाते हैं तो आपको ₹990 मिलेंगे.
अमेज़न फ्लेक्स के लिए आप इसकी साइट में जाकर detail भर कर इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आज ही पार्ट टाइम काम चालू कर सकते हैं.
तो दोस्तों अब सायद आपको पता चल गया होगा की amazon flex क्या है, और आप कैसे इसमें काम करके पार्ट टाइम पैसे कमा सकते हैं, तो अगर आपको कोई चीज़े समझ में नहीं आरही हो तो आप हमसे नीची दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, अमेज़न फ्लेक्स से रिलेटेड Question aunswer के लिए आप इसके Faq पेज में विजिट कर सकते हैं.
Nice Info Ji
Thanks