English कैसे सीखे? Online Fast English सीखने के तरीके।

English कैसे सीखे- हैलो दोस्तों क्या आप English सीखना चाहते हैं, या फिर आप English कैसे सीखे? आपको आज इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। जैसा की आप जानते ही हैं की समय कितनी तेज़ी से निकलता है, और आज का समय तो एसा है की अगर आपने किसी भी चीज़ या कोई भी काम को करने में थोड़ी सी भी देर करदी है, तो सायद आपका वो काम आप दुबारा नहीं कर सकेंगे, उसी तरह से आज के समय में अंग्रेज़ी सीखना और जानना बहोत जरुरी हो गया है।

ऐसा नहीं है की अगर हमे इंग्लिश नहीं आएगी तो हम कुछ बन नहीं पायंगे या कुछ कर नहीं पायेंगे, लेकिन आज का समय ही एसा है की हमे कोई भी काम करने के लिए इंग्लिश की जरूरत होती है, इंग्लिश एक तरह से कॉमन लैंग्वेज बन गयी है। आजकल स्कूल कॉलेज में इंग्लिश का ज्यादा यूज़ किआ जाने लगा है।

इतना ही नहीं अगर हम कभी किसी दूसरे देश में जाते हैं, किसी काम से या नौकरी करने या फिर घूमने तो, वहां हम अपनी मात्र भासा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्यू की यूज़ जानने वाले वहां लोग नहीं हैं, या फिर उनकी कोई और भासा भी हो सकती है, ऐसे में हमे इंग्लिश का इस्तेमाल करना होता है, क्यू की इंग्लिश दुनिया में सबसे कॉमन लैंग्वेज है, जो की लगभग सभी देशों में बोली जाती है।

आजकल अंग्रेजी बोलना आवश्यकताओं में शामिल हो गया है और यह सीखना भी बहुत आवश्यक है. अगर आप अंग्रेजी नहीं बोल बाते हैं, तो आप बिना किसी कोर्स के भी अपनी दिक्कत को दूर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास प्रयास करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप ये टिप्स अपनाकर आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं इंग्लिश सीखने का तरीका जिसकी मदद से आप इंग्लिश को आसानी से सीख सकते हैं, और फ़ास्ट इंग्लिश भी सीख सकते हैं, और साथ में यह भी बतायेंगे कि अपनी मातृभाषा की तरह इंग्लिश भाषा को कैसे बोले और समझ सके।

English कैसे सीखे?

जैसा की हम जानते है की इंग्लिश (English) एक अन्तर्राष्ट्रीय (International) भाषा है, जिसे सीखना इतना भी कठिन नहीं है बस आपमें सिखने की चाहत होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा कोई काम नहीं जो आप नहीं कर सके बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत होती है।

आज हम आपको जिन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, उनको अच्छे से करके और पढ़ कर रोज़ अच्छे से अभ्यास करके आप अच्छी इंग्लिश सीख सकते हैं।

आज हम आपको कुछ अपने तरीके और कुछ ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप के बारे में बतायेंगे जिनसे आप इंग्लिश सीख सकते हैं।

English सिखने का तरीका

दोस्तों इंग्लिश बोलने के लिए सबसे अहम् है वातावरण (माहोल) अगर आपके आस-पास का वातावरण ऐसा है जहां अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जाता है तो आप जल्द ही अंग्रेजी बोलना सिख सकते है और अगर आपके आस-पास ऐसा माहोल नही है तो आप क्रिएट (बना) कर सकते है।

English कैसे सीखे

इंग्लिश को इतने गंभीर तरीके से ना ले यह एक भाषा ही है। हम आसानी से इंग्लिश भाषा को सीख सकते हैं और समझ सकते हैं।

बस इंग्लिश भाषा को सीखने के लिए एक सही तरीके की जरूरत है. इंग्लिश को सीखने के आपको इसे अपने डेली रुटीन यानि की अपनी दिनचर्या में लाना होगा तभी आप अच्छे से अंग्रेज़ी सीख सकते हैं साथ ही बोल सकते है।

English कैसे सीखे-

English सीखने के लिए आपको निचे बताये जा रहे चीज़ों को फॉलो करना होगा, और करना होगा।

इंग्लिश सुनने की आदत डालें-

किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके माहौल में जाना आवश्यक है. इसलिए अंग्रेजी सीखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी के माहौल में रहना जरूरी है और आप अधिक से अधिक अंग्रेजी सुनें।

इसके लिए आप मूवी, गाने, स्पीच आदि का सहारा ले सकते हैं। लेकिन इस वक्त आपको पूरा सेनटेंस समझने की जरूरत नहीं है और आप सिर्फ बोलने का तरीका सीखें।

प्रेक्टिस करें-

अंग्रेजी बोलना के सबसे सही तरीका है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें. इसके लिए आप जितना ज्यादा हो उतना ज्यादा बोलना चाहिए. आप अकेले भी इसकी प्रेक्टिस कर सकते हैं. इसके लिए आपको जोर-जोर से बोलना होगा और कभी भी इसे मन में बोलने की कोशिश ना करें.

बच्चों की तरह सीखें-

जिस तरह एक बच्चा बड़ा होता है तो कोई भाषा सीखने की कोशिश करता है, ठीक उसी तरह ही आपको भी अंग्रेजी सीखनी होगी. आपको सोचना भी अंग्रेजी में ही होगा, ऐसा करके ही आप आसानी से अंग्रेजी सीख सकेंगे.

ट्रांसलेट ना करें-

जब भी आप किसी से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करें तो सामने वाले की बात को ट्रांसलेट करने की कोशिश ना करें. साथ ही अपनी बात को भी हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने बात ना करें.

इंग्लिश की किताबें पढ़िए-

इंग्लिश सीखने का सबसे अच्छा तरीका है Books पढना आपको किताब पढने के लिए रोजाना एक घंटा जरुर देना चाहिए आप बाज़ार से अपनी पसंद की किसी भी इंग्लिश Book को खरीद सकते है, किताब खरीदने के बाद आप उसके पहले पेज से पढना शुरू कीजिये।

सबटाइटिल वाली अंग्रेजी फिल्में और धारावाहिक-

टीवी शोज और फिल्में देखना आपको पसंद आता होगा। तो क्यों न इस पसंद में भी थोड़ा सा बदलाव लाया जाये और अपनी मातृ भाषा वाले टीवी शोज और फिल्में देखने के साथ ही अंग्रेजी वाली कुछ फिल्मे देखी जाये।

यदि अंग्रेजी सबटाइटिल वाला कंटेंट आप देखेंगे तो निस्संदेह आपकी इंग्लिश बेहतर होगी। उनके हाव-भाव और उन्हें बोलते-बोलते देखकर आधी अंग्रेजी तो आप चुटकियों में सीख जाएंगे। बाकी जो समझ में न आए तो उसके लिए सबटाइटिल है ही।

इनसब के अलावा आप यूट्यूब या और भी एसी कई एप्प्स हैं जहाँ से सबटाइटिल वाली फिल्मे, वेब सीरीज या शोज देख सकते हैं।

अंग्रेजी अखबार से सीखें अंग्रेजी पढ़ना-

यदि आपने अभी तक अंग्रेजी अखबार पढ़ना शुरू नहीं किया है तो अभी से इसे शुरू कर दें। आज ही अपने पेपर वाले से कह कर अंग्रेजी का न्यूज पेपर लेना शुरू कर दे। भले ही आपको पढ़ने का ज्यादा शौक नहीं है लेकिन यह याद रखें कि अंग्रेजी पढ़ने और सीखने में, अंग्रेजी अखबार का बड़ा हाथ है।

इंग्लिश गाने सुने-

गाने सुनना अधिकतर लोगों को पसंद है। खाली समय में जब कुछ समझ न आए तो इंग्लिश गानों से टाइम पास करें। कोई गाना समझ न आ रहा हो तो रेडियो लगा दें। रेडियो पर अंग्रेजी गाने आते रहते हैं।

रोजाना करें अभ्यास-

प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट। अंग्रेजी की यह कहावत हर उस व्यक्ति पर फिट बैठती है जो किसी क्षेत्र में उत्कृष्टता को पाना चाहता है। अभ्यास ही सफलता की मंजिल को पाने की सीढ़ी है। जीवन में कभी भी किसी तरह का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। इसी तरह इंग्लिश सीखने के लिए भी कोई शॉर्ट कट नहीं है। केवल रोजाना अभ्यास के जरिए ही आप अपनी अंग्रेजी को बेहतर बना सकते हैं।

English Padhna Sikhe App Se

अगर आपके पास स्मार्टफोन फ़ोन है तो आप उसके माध्यम से भी इंग्लिश सीख सकते है। प्ले स्टोर व अन्य जगह पर इंग्लिश सिखने की बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जो फ्री है, तथा इंग्लिश सीखने में काफी हेल्पफुल है। यह एप्लीकेशन कई तरीको से आपको इंग्लिश सीखने में मदद करती है और उसका टेस्ट भी लेती है।

Duolingo Mobile App से English सीखें।

आप अपने मोबाइल में Duolingo english learning App से भी इंग्लिश सीख सकते हैं। इस एप का इस्तेमाल करके आप रोज़ नए नए वर्ड्स और सेन्टेन्स के साथ इंग्लिश सीख सकते हैं। एप में आप रोज़-रोज़ अच्छे इंग्लिश वर्ड्स को सीख सकते हैं।

Duolingo App से इंग्लिश कैसे सीखें?

अगर आप Duolingo App से इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं की कैसे आप, इससे इंग्लिश सीख सकते हैं। चाइये जानते हैल

1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Duolingo App को इनस्टॉल करना होगा, App को इनस्टॉल करें और ओपन करें।

Fast English कैसे सीखे

2- ऐप को ओपन करने के बाद आपको कौनसी लैंग्वेज यानि भाषा को सीखना है, उसको सेलेक्ट करना है। और आगे बढ़ना है, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

english kaise shikhe

3- अब आपको Duolingo App में अपना अकाउंट बनाना है, जिसके बाद आप App का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं।

अब आप ऐप में इंग्लिश सीख सकते हैं, इस ऐप में आपको रोज़ नयी नयी चीज़ें सिखाई जायेंगी, और साथ ही आपको और भी बहौत चीज़ें सीखने को मिलेंगी, तो आज ही इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करे और इसका इस्तेमाल करना सुरु करे, और इंग्लिश सीखें।

इस तरह से आप इन सभी तरीकों से घर बैठे अच्छी इंग्लिश सीख सकते हैं, और Acchi english kaise shikhen या English कैसे सीखे? के बारे में आपको अच्छे से समझ आज्ञा होगा।

आपको एक चीज़ बता दू की कोई चीज़ हम अपने आप नहीं सीख सकते है, जब तक की हम किसी चीज़ या काम को करे न या उसे सीखें न, और अगर हम कोई भी काम को अच्छे से करते हैं या सीखते हैं, तो हम बहौत जल्दी उस चीज़ को कर पाते हैं। और उसमे अच्छे हो पाते हैं।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More-

Go to Homepage >

4 thoughts on “English कैसे सीखे? Online Fast English सीखने के तरीके।”

Leave a Comment