Maruti Suzuki का मालिक कौन है? मारुती सुजुकी किस देश की है?

Maruti Suzuki ka malik kaun hai, Maruti Suzuki का मालिक कौन है, maruti suzuki ka owner kaun hai, maruti suzuki car ka malik kaun hai

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आपको बता दें कि यह एक ऑटोमोबाइल्स कम्पनी है, जो की कार की मैन्युफैक्चरिंग करती है, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुती सुजुकी की ही होती है।

बहुत से देशों में मारुती सुजुकी सड़कों पर दौड़ती हुई मिल जाएगी जिसमें से भारत भी एक देश है जहाँ इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है।

यह अपने लुक और टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत लोकप्रिय है तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि मारुती सुजुकी का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार निर्माता में सबसे सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है, भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा मारुती सुजुकी की ही कारें दौड़ती हैं, अगर इसके शेयर मार्केट की बात करे तो 53 फीसदी के आसपास अकेले Maruti Suzuki के पास है और भारत में सबसे ज्यादा इनकी गाड़ी खरीदी जाती है।

मारुती सुजुकी का निर्माण कार्य भारत के साथ-साथ 11 अन्य देशों में भी किया जाता है, लेकिन इनका आधे से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग अकेले भारत में किया जाता है।

यह अपनी गाड़ियों का डिजाईन बहुत अच्छे से करते है। इनका सबसे ज्यादा फोकस गाड़ी के डिजाईन पर होता है, जिसकी वजह से इनकी गाड़ियाँ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है।

यदि इसके मॉडल के बारे में बात करें तो वैसे तो आज तक मारुती ने बहुत सारे मॉडल मार्किट में उतारे है, जिसमे से कुछ मॉडल लोगों को काफी पसंद आये और लोगों ने इन्हें बहुत ख़रीदा जिसे आज भी बहुत ज्यादा ख़रीदा जाता है।

कुछ मॉडल लांच तो काफी समय पहले हुए थे लेकिन इन्हें आज भी बहुत पसंद किया जाता है और ये सर्वश्रेष्ठ बिक्री वाली कारों की लिस्ट में आती हैं, जो आज भी बहुत ज्यादा बिकती है।

Maruti Suzuki डिजायर, अल्टो और स्विफ्ट ये सभी मॉडल काफी शानदार है और दिखने में इनका लुक काफी अच्छा लगता है, मारुती हमेशा अपने कस्टमर की जरुरत और पसंद को देखकर modal निकालती है, जिसे लोग काफी ज्यादा लाइक करते है।

Maruti Suzuki का मालिक कौन है?

Maruti Suzuki का मालिक कौन है

मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड का मालिक सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन है। इसके मालिक ओसामू सुजुकी है, यह एक सार्वजनिक कंपनी है जिसके चेयरमेन श्री रविन्द्र चंद्र भार्गव हैं, जो की IAS ऑफिसर थे।

मारुती सुजुकी को बुलंदियों तक पहुँचाने में इनकी अहम् भूमिका रही है। इस कंपनी के संस्थापक संजय गाँधी जी हैं।

मारूती सुजुकी कंपनी के सीईओ (CEO of Maruti Suzuki Company) Kenichi Ayukawa है। ये 2013 से इस पद पर हैं, अगर केनिची युकावा (Kenichi Ayukawa) की पढ़ाई की बात किया जाए तो Osaka University से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

यह Maruti Suzuki Company कंपनी के Managing Director/CEO के पद पर काम कर रहे हैं।

मारुती सुजुकी एक सार्वजनिक कंपनी है इसकी शुरुआत सन 1982 में गुरुग्राम से की गई थी उससे पहले इसका नाम मारुती उद्योग लिमिटेड था जिसे सन 1982 में मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) का नाम दिया गया और जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के साथ मिलकर कार बनाने का उद्योग शुरू किया गया था।

Maruti Suzuki किस देश की कम्पनी है?

मारुति सुजुकी कंपनी दो देशों की कंपनी है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड यह भारत की कंपनी है तथा सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन यह जापान की कंपनी है लेकिन।

इसकी शुरुआत जापान की कंपनी से की गई थी। 1982 में यह दोनों कंपनी ने मिलकर मारुति सुजुकी नाम रखा, इसलिए इस कंपनी को भारत-जापानी कंपनी के नाम से जाने जाते हैं।

मारुति सुज़ुकी की स्थापना सबसे पहले 24 फरवरी 1981 में किया गया था इसकी शुरुआत सन 1982 में IMT मानेसर गुडगाँव से किया गया जिसका मुख्यालय नेल्सन मंडेला रोड, नई दिल्ली है।

मारुति सुजुकी का नाम सबसे पहले मारुति उद्योग लिमिटेड था बाद में नाम को बदलकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कर दिया गया।

इसकी पेरेंट्स कंपनी इंडिया लिमिटेड है। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव है जो कि एक आईएएस ऑफिसर थे मारुति सुजुकी को इस उच्च स्तर तक पहुंचाने का अहम भूमिका है।

मारुति सुजुकी के बारे में (About Maruti suzuki)

स्थापना1981
मुख्यालयनई दिल्ली
संस्थापकसंजय गाँधी
मालिकओसामू सुजुकी
सीईओकेनिची युकावा
चेयरमैनरविन्द्र चंद्र भार्गव
वेबसाइटwww.marutisuzuki.com

मारुति सुजुकी कारों की सूची (Maruti Suzuki Car Name List)

आप लोगों को जानकारी के लिए बता दूं मारुति सुजुकी का उत्पादन सिर्फ हमारे भारत देश में ही नहीं होते बल्कि अन्य 11 देशों में भी मारुति सुजुकी का प्लांट है लेकिन इन देशों से आधा से ज्यादा हमारे भारत देश में इसका उत्पादन किया जाता है।

हमारे भारत देश में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकने की वजह यह है कि हमारे देश में गाड़ी का उत्पादन करते समय मारुति सुजुकी गाड़ियों का डिजाइन बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है जिसके कारण लोगों को काफी पसंद आते हैं इसी वजह से हमारे देश में मारुति सुजुकी की कारें बिकती हैं।

मारुति सुजुकी की कुछ सूची (Maruti Suzuki Name List)

  • Maruti Suzuki Alto
  • Maruti Suzuki Celerio
  • Maruti Suzuki S-Presso
  • Maruti Suzuki Eeco
  • Maruti Suzuki XL6
  • Maruti Suzuki Dzire
  • Maruti Suzuki Ertiga
  • Maruti Suzuki Vitara Brezza
  • Maruti Suzuki Beleno
  • Maruti Suzuki Ciaz
  • Maruti Suzuki Swift
  • Maruti Suzuki S-Cross
  • Maruti Suzuki Ignis
  • Maruti Suzuki Tour S etc……

FAQ

Q. मारुति सुज़ुकी का मालिक कौन है?

Ans. मारुति सुज़ुकी के मालिक ओसामू सुजुकी है।

Q. मारुति सुजुकी के सीईओ कौन है?

Ans. मारुति सुजुकी का सीईओ (CEO) Kenichi Ayukawa हैं।

Q. मारुति सुज़ुकी किस देश की है?

Ans. मारुति सुज़ुकी भारत और जापान की है।

Q. मारुती सुजुकी का चेयरमेन कौन है?

Ans. मारुती के चेयरमेन रविन्द्र चंद्र भार्गव हैं, जोकी IAS ऑफिसर थे।

Q. मारुति सुजुकी का मुख्यालय कहां है?

Ans. मारुति सुजुकी का मुख्यालय नई दिल्ली है।

Q. मारुति सुजुकी की स्थापना कब हुई?

Ans. मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 में किया गया था।

Q. मारुति सुजुकी के संस्थापक कौन है?

Ans. मारुति सुजुकी के संस्थापक संजय गाँधी हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की Maruti Suzuki का मालिक कौन है (Maruti Suzuki Owner) और साथ ही आज आपको और भी बहुत सारी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आज आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। अगर आपका कोई सुझाव हो तो वो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment