Physics Wallah का मालिक कौन है? (Physics Wallah Owner)

Physics Wallah का मालिक कौन है, Physics wallah Biography in Hindi, Owner of Physics wallah, pw ka malik kaun hai

दोस्तों कहते हैं की आप बस अपने कर्म करते चलो, और उसका फल आपको जरूर मिलेगा। एसा कुछ हुआ है Physics Wallah के साथ।

एक बोर्ड और यूट्यूब में चालू हुआ फिजिक्स वाला का सफर आज हज़रों करोड़ के बिज़नेस में बदल चुका है। और बहौत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं की Physics Wallah का मालिक कौन है, और कौन है इसके पीछे जिसने आज इतनी बड़ी कंपनी बना डाली है। आइये जाने।

Physics Wallah का मालिक कौन है?

Physics Wallah का मालिक कौन

Physics Wallah के मालिक अलख पांडे (Alakh Pandey) है। जिसकी शुरुआत 2016-2017 में एक YouTube चैनल से की गयी थी।

अब करीब 70 लाख सब्सक्राइबर के साथ अलख यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो गए हैं। Physicswallah अलख पांडे यूट्यूब चैनल पर JEE Mains, JEE Advance, इंजीनियरिंग के अलावा NEET और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।

इस समय देश-दुनिया में लाखों छात्र उनसे फिजिक्स पढ़ना चाहते हैं। उनकी कोचिंग के फैन भारत ही नहीं बांग्लादेश, थाईलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और दुबई में भी हैं।

PhysicsWallah से 1,900 कर्मचारी जुड़े हुए हैं। इसमें 500 शिक्षक और 90-100 टेक प्रोफेशनल्स भी शामिल हैं। कंपनी के साथ 200 असिस्टेंट प्रोफेसेर भी जुड़े हुए हैं। साथ ही 200 ऐसे एक्सपर्ट हैं जो परीक्षा प्रश्न और टर्म पेपर तैयार करते हैं।

जून 2022 में अलख पांडे की PhysicsWallah देश की 101 वीं यूनिकॉर्न बनी है। इसका मतलब हुआ कि कंपनी का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है। ऐसी कंपनियां ही यूनिकॉर्न के क्लब में शामिल होती हैं।

Physicswallah के बारे में (About Physics Wallah)

स्थापना2017
मुख्यालयनोएडा, उत्तर प्रदेश
मालिकअलख पांडे
सीईओअलख पांडे
मूल कंपनीPhysics Wallah Pvt. Ltd
कार्यऑनलाइन एजुकेशन कंपनी
वेबसाइट pw.live

अलख पांडे की नेट वर्थ क्या है?

अलख पांडे देश के 101वें यूनिकॉर्न स्टार्टअप फिजिक्स वाला के मालिक और सीईओ हैं जिसकी नेट वर्थ करीब 1.1 अरब डॉलर की है।

क्या अलख पांडे ने आईआईटी से पढाई की है?

जी नहीं, अलख पांडे ने आईआईटी से पढाई नहीं की है। उन्होंने हाईकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (एच.बी.टी.आई) कानपुर से बीटेक की पढ़ाई शुरू की थी, और तीसरे वर्ष में पढाई छोड़ दी।

अलख पांडे के बारे में (About Alakh Pandey)

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज में हुआ था। इन्होंने बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग एंट्रेस की तैयारी करने लगे साल 2015 मे वो हाईकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (एच.बी.टी.आई) कानपुर से बीटेक की पढ़ाई करने लगे।

घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने 8वीं में पढ़ाई के दौरान ही कोचिंग क्लासेज और ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। एक समय ऐसा भी आया कि पिता सतीश पांडेय को अपने बेटे अलख और बेटी अदिति की पढ़ाई के लिए घर तक बेचना पड़ा।

अलख ने कानपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में छोड़ दी। इसके बाद कोचिंग क्लासेज में ही अपनी पहचान बनाने के लिए जुट गए। फिजिक्स पढ़ाने के लिए पहली फीस 5000 रुपए मिली थी।

Related- Unacademy का मालिक कौन है? (Owner of Unacademy)

वर्ष 2014 में अलख ने तीसरे वर्ष में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद वह अपने ग्रह जनपद प्रयागराज वापस आ गए और कोचिंग सेंटर्स से जुड़े।

एक कोचिंग सेंटर में कुछ दिन कार्य करने के बाद वह दूसरे संस्थान में गए, जहां उन्हें एक आईडिया आया और उन्होंने एक नई शुरुआत की। साल 2016 में अलख ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की।

पहले एक वर्ष में इस चैनल पर चार हजार सब्सक्राइबर हो गए। जिसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई और आज इस चैनल पर 70 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके ऐप का प्रतिदिन 6 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं।

फिजिक्सवाला यूट्यूब चैनल को अलख ने फ्री-प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया था। लोकप्रियता बढ़ने के साथ उन्होंने अपना एप लांच किया। शुरुआत काफी चैलेंजिंग रही।

कई बार एप क्रैश हो गया, जिस पर स्टूडेंट्स 999 रुपए वार्षिक पैकेज लेकर पढ़ रहे थे। इसमें सुधार किया और इसी के साथ धीरे-धीरे एप की क्षमता बढ़ती गई और पिछले वित्तीय वर्ष में दो अरब का बिजनेस किया। 2022-2023 में यह लक्ष्य पांच अरब से ज्यादा व्यवसाय करने का है।

दोस्तों Physicswallah अलख पांडे यूट्यूब चैनल पर JEE Mains, JEE Advance, इंजीनियरिंग के अलावा NEET और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।

Unicorn Physics Wallah

दोस्तों आज के समय में एक यूट्यूब चैनल ‘फिजिक्सवाला’ अब एक ब्रांड बन चुका है और आज ये देश की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।

मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाला ‘फिजिक्सवाला’ में वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स ने 7.77 अरब रुपये का निवेश किया है।

अकसर अलख पांडे कहते रहे हैं कि PhysicsWallah के माध्यम से, एक रिक्शावाला या अखबार विक्रेता या धोबी भी अपने बच्चे को डॉक्टर बनने के लिए शिक्षित करने का सपना देख सकता है।

अलख पांडे ने कहा था कि वह हमेशा किसी भी निवेशक को अपनी कंपनी में पैसा लगाने का विरोध करेंगे क्योंकि यह ट्यूशन फीस बढ़ाएगा।

FAQ-

Q: अलख पांडे कौन है?

Ans: अलख पांडे फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के मालिक और सीईओ हैं। फिजिक्सवाला देश की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी है।

Q: फिजिक्स वाला के सीईओ कौन है?

Ans: फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे (Alakh Pandey) है।

Q: अलख पांडे ने कहां पढ़ाई की थी?

Ans: अलख पांडे ने बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद वो हाईकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (एच.बी.टी.आई) कानपुर से बीटेक की पढ़ाई करने लगे, और तीसरे वर्ष में पढाई छोड़ दी।

Q: अलख पांडे की पत्नी (Wife) कौन है?

Ans: अलख पांडे की पत्नी की पत्नी शिवानी दुबे हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज आपने जाना की Physics Wallah का मालिक कौन है। और साथ ही आज आपको फिजिक्स वाला के बारे में और भी बहौत सारी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको भी फिजिक्स वाला के बारे में और भी कोई जानकारी हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, एयर इससे आपको अच्छी जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करने। और उन्हें भी फिजिक्स वाला के बारे में जानकारी दें।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment