बहौत सारे लोग ये जानना चाहते हैं की C++ क्या है (What is C++ in Hindi), और सायद आप भी यही जानने यहाँ आये हैं, आज हम आपको ये तो बतायेंगे हे की C++ क्या है, और साथ ही ये भी बतायेंगे की, C++ और C Language में क्या अंतर है। तो इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ते रहें।
क्या आपको भी Coding क्या Programing में इंट्रेस्ट है। अगर है तो बहौत अच्छी बात है। आजकल हर किसी को प्रोगरामिंग सीखनी चाइए, और C++ भी इसी का हिस्सा है, जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं।
जैसा की हमने आपको बताया की आजकल कोडिंग या प्रोगरामिंग को सीखना बहौत अच्छी बात है, और सबको इसके बारे में जानकारी होनी चाइए, अभी भी टाइम सब डिजिटल का चल रहा है, और ऐसे में आप सोच सकते हैं की आने वाला टाइम और तेज़ी से बढ़ने वाला है, और साथ ही इसकी भी बहौत जरुरत होने वाली है।
दोस्तों C++ भी PHP, CSS, और HTML जैसी ही एक कोडिंग लैंग्वेज है। इसको भी कोई प्रोग्राम बनाने के लिए उपयोग में लिए जाता है।
आप भी हर दैनंदिन जीवन के काम को आसान करने के लिए Software और apps का इस्तेमाल करते है. software के Example- Chrome, Windows, VLC, जैसे और भी सॉफ्टवेयर हैं।
आज हम आपको जिस लैंग्वेज के बारे में बता रहे हैं, वो दुनिया की सबसे पुरानी Programming language है, जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है
आज हम आपको जिस लैंग्वेज के बारे में बता रहे हैं, वो दुनिया की सबसे पुरानी Programming language है, जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है. इसके साथ ही सी प्रोग्रामिंग कहां उपयोग होती है?
इसके साथ ही सी प्रोग्रामिंग कहां उपयोग होती है?
और सी लैंग्वेज कैसे सीखें, इसके बारे में भी हम आज आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें, ताकि आपको सभी चीज़ें अच्छे से समझ में आये और कोई भी चीज़ मिस न हो।
Table of Contents
C++ क्या है?
C++ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जो कि Object Oriented Programming System का हिस्सा है। इस लैंग्वेज को बजारने स्ट्रोस्ट्रुप ने 1985 में डेवलप किया था यह ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग को अनुमति देने के लिए अन्य विशेषताओं के साथ “classes” nominated एक अवधारणा का उपयोग करके डेटा abstract का उपयोग करता है।
C में virtual function नहीं होते हैं। C एक middle level programming language होती है, जो top down approach का इस्तेमाल करती है।
C लैंग्वेज में namespace उपलब्ध नहीं होता है। C++ में वर्तमान में 35 से अधिक विभिन्न ऑपरेटर हैं, जो एरथमेटिक और बिट मैनीपुलेशन से लेकर लॉजिकल ऑपरेशन्स, तुलना और बहुत कुछ कर सकता हैं।
सी++ प्रोग्रामिंग का मुख्य उद्देश्य ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड अवधारणाओं को पहले से उपलब्ध C प्रोग्रामिंग में जोड़ना था। आज के समय में, ऑबजेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग को प्रोग्रामिंग में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
C ++ प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे की यूनिक्स, लिनक्स, विंडोज इत्यादि पर चलाए जा सकते हैं। ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड अवधारणाओं का उपयोग करने के लिए क्लासेज (Classes) बनाई गई हैं।
विभिन्न प्रकार के Mobile Platforms, Satellite Connected Software, Set Top Box आदि के Software भी “C++” Language में Develop किये जाते हैं।
iPhone व iPad की Programming के Codes को आसान व Reusable बनाने के लिए “C++” Language को Use किया जाता है।
C लैंग्वेज और C++ में क्या अंतर है? (Difference Between C Language and C++ in Hindi)
- C Language एक procedure-oriented programming language होती है और C++ एक procedure और Object-oriented programming language होती है।
- C Language में कभी भी function overloading नहीं होता है जबकि C++ में होता है।
- C Language एक top-down approach है जबकि C++ एक bottom-up approach है।
- C Language में inheritance नहीं होता है जबकि C++ में होता है।
- C Language में namespace भी नहीं पाया जाता है जबकि C++ में पाया जाता है।
- C Language एक middle-level programming language होती है जबकि C++ एक high-level programming language होती है।
- C++ में polymorphism concept होता है जबकि C Language में नहीं होता है।
- C Language में कोई भी virtual function नहीं होता जबकि C++ में होता है।
- C Language में exception handling सम्भव नहीं होता है जबकि C++ में होता है।
- C++ में user define और built-in दोनों data type होते हैं जबकि C Language में केवल built-in Data टाइप ही होता है।
- C++ में operator overloading होता है जबकि C Language में नहीं होता है।
- C Language में encapsulation का कांसेप्ट नहीं चलता है जबकि C++ में लता है।
- C Language reference variable को सपोर्ट नहीं करती जबकि C++ करती है।
C++ क्यों सीखें?
जैसा कि हमने पहले अध्ययन किया था, C++ कई प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए एक आधार भाषा है। इसलिए, अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं का अध्ययन करते समय C++ को मुख्य भाषा के रूप में सीखना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह समान अवधारणाओं को साझा करता है जैसे डेटा प्रकार, ऑपरेटर, नियंत्रण कथन और कई और।
विभिन्न अनुप्रयोगों में ‘सी’ का व्यापक रूप से उपयोग किया जा सकता है। यह एक सरल भाषा है और तेजी से निष्पादन प्रदान करती है।
मौजूदा बाजार में ‘सी’ डेवलपर के लिए कई नौकरियां उपलब्ध हैं। आजकी तारिक में आपको बहौत साड़ी नौकरी मिल जायेंगी, और आने वाले समय में भी इसका बहौत यूज़ किआ जायेगा।
अगर C++ आपने सिख ली तो आपको दुसरे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने में कोई दिक्कत नहीं होगी, सी लैंग्वेज सीखे के बाद आप कंप्यूटर (Computer) के सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर दोनों बना सकते हो।
आपको बता दें की C++ सबसे basic programing language है। अगर आप computer के programming field में enter करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको C++ सीखना पड़ेगा। अगर आप बिना C++ को सीखे दुसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखते हैं।
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Computer Programming Languages) में C++ लैंग्वेज बहोत ही पोपुलर है और इसका प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल अभी भी कई सॉफ्टवेर बनाने में किया जाता.
C++ कहाँ से और कैसे सीखें?
अगर आपको C++ सीखना है, और और इसकी मदद से काम करना है, तो आप ऑनलाइन भी C++ पढ़ सकते हैं, आपको ऑनलाइन बहौत सारी एसी वेबसाइट और YouTube channel मिल जायेंगे जहाँ से आपको फ्री में C++ सीखने का मौका मिलेगा। आइए आपको कुछ एसी ही वेबसाइट की एक लिस्ट बताते हैं।
w3schools.com | FREE |
tutorialspoint.com | FREE |
codewithharry.com | FREE |
codecademy.com | FREE/PAID |
Udemy.com | FREE/PAID |
इन सब के अलावा अगर आप YouTube पर थोड़ा रिसर्च करेंगे, तो आपको बहौत सारी अच्छी क्लास मिल जायेंगी, जहाँ पर आपको फ्री में C++ के बारे में सब कुछ जानने को मिल जाएगा, और साथ ही आपको इसके बारे में बहौत कुछ सीखने को भी मिलेगा।
C++ Video Tutorials in Hindi
FAQ
Q: C++ कहाँ से सीखें?
Ans: अगर आपको फ्री में C++ सीखना है तो आप, LearnCpp.com, Code with Harry, Codecademy.com, और W3Schools.com से सीख सकते हैं।
Q: C++ के क्या फायदे हैं?
Ans: C++ जिसकी मदद से यूजर same program को किसी भी operating system पर run करा सकते है। यह एक object oriented programming language है यह इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। object oriented programing language मे हमे classes, inheritance, polymorphism जैसे फीचर मिलते है।
तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया की C++ क्या है? और आप इसे कैसे सीख सकते हैं, हम तो आपको यही बोलेंगे की आज के समय में आपको भी कोडिंग के बारे में जानकारी होनी चाइए, और साथ ही बनना भी चाइए।
क्यू की आने वाले समय में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होने वाली है, सभी चीज़ें अब ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक की मदद से की जा रही है, और साथ ही सभी चीज़ें स्मार्ट भी होगयी हैं।
तो अगर आपको कोई चीज़ जो इस पोस्ट में आज हमने आपको बताई, उसमे से अगर कोई चीज़ एसी हो जोकि आपको समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और साथ ही इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।
Also Read:-
- C Language क्या है? सी लैंग्वेज कहाँ से और कैसे सीखें।
- PHP क्या है? PHP कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- JAVA क्या है? JAVA कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- HTML क्या है? HTML कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- css क्या है? css कहाँ से और कैसे सीखें। पूरी जानकारी हिंदी में
- coding क्या है और इसे कैसे सीखे? हिंदी में जानकारी
- Programming क्या है? प्रोग्रामिंग कैसे सीखें
I am very happy to learn about this please share more things which we can learn thank you for sharing.
Sure 🙂
Thank you?
Welcome