ZIP File कैसे बनाये? Windows 11, 10, 8, लैपटॉप या कंप्यूटर में।

How to make Zip file in Hindi, zip file kaise banaye, ZIP File कैसे बनाये, zip file kaise banate hain, zip file kaise banate hain

सायद आपमें से एसे बहौत से लोग होंगे जिनको नहीं पता होगा की ZIP File कैसे बनाये? या फिर सायद ये भी न पता हो की ZIP फाइल क्या है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको ZIP फाइल से जुडी हुई सभी जानकारी को बताने वाले हैं।

अगर आप ईमेल, Document send करना या इन्टरनेट का यूज करते हैं तो आपको पता होना चाहिए zip file क्या है। और या कैसे बनाया जाता हैं। आजकल इसका उपयोग और ज्यादा होगया है, लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं, और इसकी जरूरत भी अब ज्यादा पड़ने लगी है।

जैसे-जैसे Technology बढती जा रही है और अब तो 4G भी आ गया है इसलिए लोग अब बड़ी ही आसानी से बड़ी मूवीज, Software और games डाउनलोड कर लेते है. आज भले ही मोबाइल डाटा की समस्या नहीं है लेकिन फिर भी लोग बड़ी फाइल को डाउनलोड नहीं करते है, क्योंकि समस्या है डिवाइस स्टोरेज या स्पेस की.

लेकिन अगर आपके पास स्टोरेज या स्पेस की कमी है तो आप ज़िप फाइल को डाउनलोड करे, क्योंकि यह कम स्पेस लेती है और सुरक्षित भी है. और आप इसे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले आपको बता दें की Zip file क्या होती है।

ZIP फाइल क्या है। (What is Zip File in Hindi)

Zip file एक स्टोरेज की तरह होता है, आप एक Zip फाइल में बड़ी से बड़ी साइज की फाइल को कंप्रेस करके मतबल छोटे साइज का करके स्टोर कर सकते हैं।

और फिर जब चाहे तब यूज़ UnZip कर सकते हैं। इस file के अन्दर आप जितना चाहे उतना compressed file रख सकतें हैं। इस तरह से कंप्यूटर या लैपटॉप में zip file बनाकर रख सकतें हैं।

कई बार एसा होता है की हमे बहौत बड़ी फाइल को ऑनलाइन सेंड करना पड़ता है, लेकिन उसका साइज बहौत बड़ा होने की वजह से हम उसे सेंड नहीं कर पाते हैं, ऐसे में हम उस फाइल को Zip Files में कन्वर्ट कर के सेंड कर सकते हैं। इसीलिए यह कही भी send करने में समय कम लगता हैं। और इन्टरनेट की बचत होती हैं।

Zip file का एक्सटेंशन आमतौर पर .ZIP होता है. ज़िप फाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इस पर पासवर्ड भी लगा सकते है, जिससे की आपकी फाइल सेफ रहती है. कम साइज़ की होने की वजह से आप इसे Internet पर आसानी से शेयर कर सकते है.

ZIP File कैसे बनाये? (how to create a zip file)

बहौत सारे लोगो को एसा लगता है की ज़िप फाइल को बनाना बहौत मुश्किल काम है, लेकिन हम आपको बता दें की एसा बिलकुल नहीं है, आप बड़ी आसनी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Zip file बना सकते हैं।

ZIP File कैसे बनाये, इसके लिए हमने निचे सब कुछ बताया हुआ है, आप बीएस अच्छे से पूरा आर्टिकल पढ़े रहें और, Zip file बनाना सीखें। तो चलिए सुरु करते हैं।

Single Zip File कैसे बनाये?

1- सिंगल ज़िप फाइल बनाना बहौत आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले जिस भी फाइल यानी जिस भी डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो, फाइल को zip करना है, उसको ओपन करें।

2- अब जिस फाइल को zip करना है, उसमे राइट क्लिक करें, और Send वाले ऑप्शन में जाना है, और फिर वहां पर Compressed (Zipped) Folder वाले ऑप्शन में क्लिक करें जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

ZIP File कैसे बनाये, how to make zip file in hindi

3- अब आपको zip file का name को rename करना है और फिर Enter बटन में क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी zip फाइल बन जाएगी।

Multiple Zip File कैसे बनाये?

आपने ये तो जान लिआ की अगर की एक फाइल को ज़िप फाइल में कन्वर्ट करना है तो कैसे करते हैं, लेकिन अगर आपको एक से ज्यादा फाइल्स को ज़िप फाइल में कन्वर्ट करना है तो क्या करें? तो आइए आपको बताते हैं, की अगर एक से ज्यादा फाइल्स को ज़िप फाइल में कन्वर्ट करना है तो क्या करना होगा।

1- आपको सबसे पहले जिन भी फाइलों को यानी जिन भी डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो, फाइल को zip करना है, उसको ओपन करें।

2- अब आपको जिन-जिन फाइल्स को ज़िप करना है, उनको सेलेक्ट करें, सेलेक्ट करने के लिए माउस से सेलेक्ट करें, और फिर राइट बटन में क्लिक करें।

3- अब आपको Send वाले ऑप्शन में जाना है, और फिर वहां पर Compressed (Zipped) Folder वाले ऑप्शन में क्लिक करें जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Multiple Zip File kaise banaye

4- अब आपको zip file का name को rename करना है और फिर Enter बटन में क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी zip फाइल बन जाएगी।

अगर आप एक साथ बहौत सी फाइल्स को ज़िप फाइल में कन्वर्ट करते हैं, तो आपको और आसानी होती है, और ये बहौत मददगार भी होता है।

किसी Folder की ज़िप फाइल कैसे बनाये?

अगर आप फाइल्स के अलावा पूरे फोल्डर की ज़िप फाइल बनाना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं, और ये भी पहले की तरह बहौत आसान है, तो आइए आपको बताते हैं की पूरे फोल्डर को कैसे ज़िप फाइल में कन्वर्ट करें।

1- सबसे पहले आपको जिस folder की Zip File बनानी है, उसको ओपन करें, इस बात का ख़याल रखें की, फोल्डर को ओपन करें न की उसके अंदर की फाइल्स को।

2- इसके बाद आपको फोल्डर में राइट क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको Send बटन में क्लिक करना होगा, और फिर Compressed (Zipped) Folder वाले ऑप्शन में क्लिक करें जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

ZIP File कैसे बनाये

3- अब आपको zip file का name को rename करना है और फिर Enter बटन में क्लिक करना है, जिसके बाद आपकी zip फाइल बन जाएगी।

तो इस तरह आप पूरे फोल्डर को भी ज़िप फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं, और उसे कही भी सेंड कर सकते हैं।

ZIP File को UnZip कैसे करे?

आपने ये तो जान लिआ की ज़िप फाइल कैसे बनाई जाती है, लेकिन क्या आप ये भी जानना चाहते हैं, की किसी ज़िप फाइल को अनज़िप कैसे किआ जाता है, सायद आपको मालूम न हो, और अगर मालूम है तो अच्छी बात है, लेकिन जैसे बहौत से लोगो को ये नई पता था की कैसे ज़िप फाइल बनाते हैं, वैसे हे इसे कैसे अनज़िप करते हैं ये भी न पता हो, इसलिए आइए जानते हैं की किसी भी ZIP file को unzip कैसे करे।

1- सबसे पहले जिस भी फाइल को अनज़िप करना हो उस फाइल को ओपन करें।

2- अब उस फाइल में Right click करें, अब आपको एक Extract All… वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

ZIP File को UnZip कैसे करे?

3- अब आपको जहाना पर फाइल को अनज़िप करना है तो वो लोकेशन सेलेक्ट करें।

4- अब Extract बटन में क्लिक करें, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। इसके बाद आपकी अनज़िप की हुई फाइल या फोल्डर को आप ओपन करके देख सकते हैं।

तो इस तरह से आप अपनी ज़िप फाइल बना सकते हैं। आज आपने जाना की ZIP फाइल क्या है, ZIP File कैसे बनाये, ज़िप फाइल को अनज़िप कैसे करें। हमने आपको पूरी जानकारी दी है, जो आपको अच्छे से समझ में आजयेगी।

अगर आपको कोई भी चीज़ जो इस आर्टिकल में समझ में नहीं आरही हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। और इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।

Read More-

Leave a Comment