Whatsapp me PDF File Kaise Send kare? Puri Jankari

How to send PDF Files on Whatsapp

Whatsapp में PDF File कैसे Send करें- हेलो फ्रेंड्स अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आप सोशल मीडिया Apps Instagram, facebook के अलावा Messaging app WhatsApp का भी यूज़ जरूर करते होंगे

व्हाट्सप्प पर आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ चाट के साथ-साथ वीडियो कॉल और वौइस् कॉल भी करते होंगे और आप फोटोज और स्टिकेर्स भी शेयर करते होंगे लकिन क्या अपने Whatsapp पर कभी PDF File को Send किआ है?

अभी तक तो हम कोई भी फाइल को Gmail से Send किआ करते थे लेकिन क्या आपको पता है की आप व्हाट्सप्प से भी अब PDF File को Send कर सकते हैं. और रिसीव भी कर सकते हैं।

बहौत सारे लोगो को नहीं पता है की, Whatsapp में PDF File कैसे Send करें, और उन्हें ऐसा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो इसलिए आज हम उनकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं, ताकी उनको मदद मिल सके।

तो अगर आपको पता है की Whatsapp में पीडीऍफ़ फाइल कैसे सेंड करते हैं तो ये बहोत अच्छी बायत है लकिन अगर आपको नहीं पता है की व्हाट्सप्प में पीडीऍफ़ फाइल कैसे सेंड करते हैं तो कोई बात नहीं हम आज आपको बताने वाले है की कैसे आप PDF File Send कर सकते हैं WhatsApp से।

Whatsapp PDF File Send करने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करे.

Related:

Step 1: सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प ओपन करना होगा और जिसको PDF File सेंड करना है उसकी Chat ओपन करनी होगी. इसके बाद आपको फाइल अटैचमेंट वाले आइकॉन में क्लिक करना होगा जैसा की आपको निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Whatsapp में PDF File कैसे Send करें?
whatsapp me pdf file kaise banaye

Step 2: अब इसके बाद आपको जहाँ पर Document लिखा हुआ है, उसमे आपको क्लिक करना है। जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Whatsapp में PDF File कैसे Send करें?

Step 3: अब जैसे ही आप Document वाले आइकॉन में Click करेंगे, तो आपके सामने एक नई Window ओपन होगी। अब जैसा की आपको निचे दीगयी इमेज में दिखाई दे रहा होगा, वहां पर आपको आपकी PDF File को सेलेक्ट करना होगा, जो आप Send करना चाहते हैं। अगर आपको पीडीऍफ़ फाइल वहां नई दिखाई देती है, जिसे आप सेंड करना चाहते हैं, तो आप यूज़ ब्राउज या सर्च करके भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

Whatsapp में PDF File कैसे Send करें?

अब जैसे ही आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल सेलेक्ट करेंगे वो सेंड होजायेगी. आप इसी तरह से अपनी फोटोज और वीडियोस को भी सेंड कर सकते हैं.

फोटोज को डॉक्यूमेंट से सेंड करने पर अपनी फोटोज ओरिजिनल साइज में सेंड होती हैं, जिससे आप अपने किसी भी वीडियो या इमेज की क्वालिटी को कम किये बिना ओरिजिनल formate में सेंड कर सकते हैं.

इसके अलावा WhatsApp में PDF file send करने के लिए, आप डायरेक्ट उस पीडीऍफ़ फाइल को सेंड कर सकते हैं.

इसके लिए आप, सबसे पहले उस PDF file को ओपन करना होगा, उसके बाद आपको वहां पर Share वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, और फिर WhatsApp वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप यूज़ शेयर कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Whatsapp में PDF File कैसे Send करें? अगर आपको फाइल सेंड करने में कोई परेशानी हो रही हो, या फिर कोई दिक्कत आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More-

Leave a Comment