PDF Size कम करने का आसान तरीका (Compress PDF Size) 2024

PDF size kam kaise kare, pdf ka size kaise kam kare, पीडीएफ फाइल का साइज कैसे कम करें, PDF File ka size kaise kam kar, pdf ka size kam karna hai.

क्या आप भी जाना चाहते हैं की, PDF Size कैसे कम करें? तो चिंता मत करिए आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आएं हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप PDF का Size कम कर सकते हैं, आसानी से।

जैसा की आपको पता हे होगा, की कई बार हमे PDF के साइज को कम करना पड़ता है, क्यू की बहौत सारी और खास कर कर के जो भी सरकारी वेबसाइट होती हैं, उनमे ज्यादा बड़ी साइज की PDF फाइल को अपलोड करने की सुविधा नहीं होती है, तो इसलिए हमे PDF का size कम करना पड़ता है।

कई बार ऐसा होता है, की हमे बहोत सारे पेज क्या, बहोत सारी चीज़ों के साथ PDF का साइज भी बढ़ जाता है, ऐसे में अगर हम उसे किसी को Send करना चाहते हैं, तो वो नहीं कर पाते हैं, ऐसे में हमे उसको भेजने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Also Read:- PDF कैसे edit करें? Online PDF Editor

आज हम आपको जो चीज़ बताने वाले हैं, उसमे आप बहौत आसानी से किसी भी PDF फाइल के Size को काम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको आपने mobile /computer में कोई एप और सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप ऑनलाइन आसानी से PDF Size कम कर सकते हैं।

पीडीएफ फाइल साइज कैसे कम करें? (PDF File Size Compress)

आज हम आपको कुछ website के बारे में बताने वाले हैं की, जहाँ से आप आसानी से PDF File के Size को कम कर सकते हैं। आज हम जिन वेबसाइट के बारे में बात करने जा रहें है वो निचे दिए गए हैं।

smallpdf.com

pdfcompressor.com

आइए आपको सबसे पहले बताते हैं की आप smallpdf.com से PDF Size कैसे कम कर सकते हैं। आप बस निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Smallpdf से PDF Size कैसे कम करें?

1- सबसे पहले आपको smallpdf.com की वेबसाइट में जाना होगा, वेबसाइट में जाएँ।

2- वेबसाइट में जाने के बाद आपको सबसे ऊपर Compress PDF का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, आपको वहां पर क्लिक करना होगा।

PDF Size कैसे कम करें

3- जब आप Compress PDF वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको अब आपको जिस PDF का साइज कम करना है, उसको सेलेक्ट करना है, Choose Files में क्लिक करने फाइल को सेलेक्ट करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PDF Size कैसे कम करें

4- अब फाइल अपलोड होने के बाद आपको फाइल का साइज कम करना है, उसके लिए आपको Choose Option वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PDF File ka size kaise km karen hindi me online

5- जब आप Choose Option में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपकी फाइल कंप्रेस होजाएगी, और आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं।

कंप्रेस की गयी फाइल को डाउनलोड करने के लिए Download वाली बटन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Hindimejankari PDF ka size kaise km karen

तो इस तरह से आप smallpdf से किसी भी PDF File के Size को कम कर सकते हैं।

PDFCompressor से PDF Size कैसे कम करें?

PDFCompressor वेबसाइट ऐसे PDF के साइज को कम करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1- सबसे पहले आपको pdfcompressor.com की वेबसाइट में जाना होगा, जहाँ पर आपको Upload Files वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, और PDF फाइल को सेलेक्ट करना होगा। जैसा की निचे screenshot में दिखाया गया है।

PDF Size कैसे कम करें

2- PDF File को सेलेक्ट करने के बाद वो अपलोड होजाएगी और साथ ही, उसका साइज भी कम होजएगा। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

PDF File size compress online hindi

3- अब आप Download बटन में क्लिक करके अपनी कंप्रेस गकी गयी PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

FAQ

Q: क्या ऑनलाइन पीडीऍफ़ का साइज कम कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से पीडीऍफ़ का साइज कम कर सकते हैं।

Q: पीडीऍफ़ का साइज 1 MB से कम कैसे करें?

Ans: पीडीऍफ़ का साइज 1 MB से कम आप उसे कंप्रेस कर के कर सकते है।

तो इस प्रकार अब आप समझ गए होंगे की आप कैसे किसी भी PDF फाइल के Size को कम कर सकते हैं।

यह बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप किसी भी PDF फाइल के साइज़ को आसानी से छोटा कर सकते हैं। और इसके साथ इसकी क्वालिटी में भी कोई फर्क नहीं आता है।

मई उम्मीद करता हु आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा, और अगर आपको कही पर कोई भी चीज़ एसी हो, जोकि समझ में ना आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

इस ब्लॉग को और भी लोगो के साथ आपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में भी जरूर शेयर करें, और आपने फ्रेंड्स और फॅमिली को भी PDF Size कैसे कम करें, इसकी जानकारी दें, ताकी उनको भी इसके बारे में पता चल सके। इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Read More-

Leave a Comment