PayTm से FASTag Recharge कैसे करें? Detail Guide

fastag recharge kaise kare, paytm se fastag recharge kaise kare, paytm fastag recharge kaise kare

क्या आप भी जानना चाहते हैं की, PayTm से FasTag Recharge कैसे करें? तो आज इस लेख में आपको फोनपे से फास्टैग का रिचार्ज कैसे करें, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

फास्टैग के आने से अब बहौत आसनी होगयी है, अब आपको टोल प्लाजा में ज्यादा देर तक इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। पहले हमे रोड टैक्स देने के लिए टोल प्लाजा में इंतज़ार करना पड़ता था, और फिर वहां पर पैसे देने पड़ते थे।

लेकिन अब फास्टैग की मदद से ये बहौत आसान होगया है, और साथ ही अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता है, और बस आपके पास आपकी गाडी में फास्टैग का कार्ड लगा होना चाइए, और उसमे रिचार्ज होना चाइए।

आज हम आपको फास्टैग कैसे रिचार्ज करें और साथ ही फास्टैग के बारे में भी कुछ जरुरी चीज़ें बातयेंगे, तो ये लेख आप अच्छे से और पूरा पढ़ें।

FASTag क्या है?

फ़ास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन की एक तकनीक है। इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने वाहन को गुजारने के लिए सरकार द्वारा टोल टैक्स लिया जाता है, यह टोल टैक्स वसूलने के लिए हाईवे पर जगह जगह टोल प्लाजा बनाये जानते हैं।

लोगों द्वारा यहाँ पर भुगतान फले काश के माध्यम से किया जाता था। लेकिन फिर सरकार ने इसे ऑनलाइन कर दिया है. इसे ही फ़ास्टैग सुविधा कहते हैं। प्रत्येक 4 पाहिया वाहन चालकों को अपने वाहन में फ़ास्टैग लगाना होता है।

Also Read- Google Pay से FASTag Recharge कैसे करें? Detail Guide

ये फ़ास्टैग लगवाने के लिए उनको पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके बाद यह उनके वाहन के लिए जारी किया जाता है। इससे टोल प्लाजा पर उन्हें कैश में भुगतान नहीं करना पड़ता यह ऑनलाइन ही ऑटोमेटिक हो जाता है।

FASTag को link किया गया होता है एक prepaid account के साथ, जहाँ से जरुरी toll amount अपने आप ही कट जाते हैं. इस Tag में Radio-frequency Identification (RFID) technology का इस्तमाल किया जाता है जिसे की गाड़ी के windscreen पर चिपकाया जाता है एक बार tag account active हो जाये तब, इसका काम चालू होजाता है।

PayTm से FASTag Recharge कैसे करें?

PayTm से FasTag Recharge करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको Fastag रिचार्ज करने के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके। और सबसे पहले तो आप Paytm app को Play Store से अपडेट कर लें।

1. PayTm से FASTag recharge करने के लिए सबसे पहले PayTm की app ओपन करें या ब्राउज़र में PayTM की वेबसाइट ओपन करें। अब आपको PayTM में जाकर FASTag recharge वाला ऑप्शन ढूँढना है, अगर आपको ऑप्शन नहीं मिलता है तो, सर्च करे FASTag जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PayTm से FASTag Recharge

2. जब आप फास्टैग सर्च करेंगे तो आपको FASTag Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PayTm से FASTag Recharge

3. अब अगले स्टेप में आपको आपका फास्टैग प्रोवाइडर सेलेक्ट करना है, मतलब जहाँ से आपने फास्टैग खरीदा है, जैसे की अगर आपने HDFC Bank से खरीदा है तो, HDFC Bank – Fastag वाले ऑप्शन में क्लिक करें। या फिर आप Select your fastag issuing Bank वाले ऑप्शन में अपना बैंक सेलेक्ट कर सकते हैं। अपना बैंक सेलेक्ट करें जहाँ से आपने फास्टैग खरीदा था।

paytm se fastag recharge karne ka tarika

4. अब आगे आपको आपकी गाडी का Vehicle Number डालना है, आपने गाडी का नंबर एंटर करें, जैसे की अगर आपकी गाडी का नंबर MP04AB6543 है तो एसे ही अपनी गाडी का नंबर एंटर करें। और फिर Proceed बटन में क्लिक करें।

paytm se fastag recharge kaise kare

Proceed बटन में क्लिक करने के बाद अब आपको आगे पेमेंट करना है, आप जितने का भी FASTag recharge करना चाहते हैं, उतना अमाउंट एंटर करें और फिर आगे पेमेंट करें। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका FASTag recharge होजाएगा।

FASTag की Validity कितनी होती है?

जारी होने की तारीख से फास्टैग की वैधता अगले पांच साल तक की होती है. आपके रिचार्ज की कोई वैधता नहीं होती यानी अगर आपने रिचार्ज के बाद लंबे समय तक नेशनल हाईवे पर यात्रा नहीं की तो यह रिचार्ज फास्टैग की वैधता तक वैध रहेगा।

वैसे तो FASTag की Validity Unlimited होती है। वही समान FASTag को तब तक इस्तमाल किया जा सकता है जब तक की उस Tag को Tag Reader से Read किया जा सके और वहीँ उसके साथ छेड़ छाड़ अगर नहीं किया गया हो और उसको कोई हानि न हो।

अगर किसी कारणवस FASTag में कुछ कट फट जाये तब इसकी reading quality धीरे धीर कम हो जाती है, ऐसे में आपको आपके Issuing Bank से संपर्क करना चाहिए एक नए tag के लिए, और जब तक उसमे रिचार्ज रहेगा तब तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, एक बार रिचार्ज ख़त्म होने पर आपको फिरसे रिचार्ज करना होगा।

फास्टैग के फायदे क्या हैं?

यह किसी भी पॉइंट ऑफ़ सेल की लोकेशन और एक्सेस हो सकता है।
इससे आप टोल प्लाज़ा जल्दी क्रॉस कर जाते हैं क्योंकि आपको पेमेंट के लिए रुकना नहीं होता।
नॉन स्टॉप पेमेंट होने से महामारी और संक्रमण के खतरे न के बराबर होते हैं।
कैशलेस भुगतान होने से मिलने वाली तमाम सुविधाएं यहां भी मिल जाती हैं और डिजिटल इंडिया बनने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होता है।
चूंकि यह कैशलेस पेमेंट होता है इसलिए इसमें धांधली की गुंजाइश कम हो जाती है।
आपके वाहन से ईंधन, समय की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम होता है।
ये सभी ग्राहकों को Online Portal प्रदान करती है।

FASTag से टोल में भुगतान कैसे होगा?

आपको FASTag मिल जाने के बाद अब जब आपका वाहन टोल प्लाजा के पास पहुंचेगा, तो वहां पहुंचने के बाद टोल प्लाजा में लगे हुए सेंसर के माध्यम से आपकी गाडी में लगे हुए फ़ास्टैग को ट्रैक कर लिया जायेगा. और उसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा कि आपके फ़ास्टैग खाते से पैसे कट जायेंगे।

पैसे कटने के बाद एसएमएस के माध्यम से आपको यह पता चल जायेगा कि आपका टोल टैक्स भरा जा चूका है. इस तरह से फ़ास्टैग का भुगतान होगा. और यदि आप अपने फ़ास्टैग खाते को अपने बैंक खाते के साथ लिंक करते हैं तो पैसे सीधे आपके बैंक खाते से कट जायेंगे, और आपको अपने फ़ास्टैग खाते को रिचार्ज भी नहीं पड़ेगा नहीं तो आपको टोल प्लाजा में और भी ज्यादा पैसे देने पद सकते हैं।

Read More- PhonePe से FASTag Recharge कैसे करें? Detail Guide

निष्कर्ष –

इस तरह से आज आपको जानने को मिला की आप PayTm से FasTag Recharge कैसे कर सकते हैं। आज हमने आपको FASTag रिचार्ज करने के बारे में सभी जानकारी अच्छी से दी है, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो, या फिर अगर आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो, तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इसी आपको आज कुछ सीखने को मिला हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी FASTag recharge करने के बारे में जानकारी दें।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment