चोरी हुआ मोबाइल ट्रैक करे, चोरी हुए मोबाइल को बंद कैसे करें, मोबाइल को ब्लॉक करने की वेबसाइट, चोरी या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक करें, (Sanchar Saathi Portal Details; Mobile Blocking And Tracking System)
क्या आप भी अपने चोरी हुए मोबाइल या गुमे हुए मोबाइल को बंद करना चाहते हैं, ताकि इसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके? तो आज हम यहाँ पर इसके बारे में आपको बहुत जरुरी जानकारी देने जा रहे हैं।
अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम गया है तो इसके लिए, चोरी या गुम हुए मोबाइल्स को ट्रैक करने के लिए केन्द्र सरकार ने एक नया पोर्टल www.sancharsathi.gov.in लॉन्च किआ है।
Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से अब आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल फ़ोन को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही आप अपने मोबाइल को खुद ब्लॉक भी कर सकते हैं।
ये सरकार का एक बहुत अच्छा कदम है, जिससे आम आदमी को अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल्स की जानकरी मिल सकती हैं, या फिर वो उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
Table of Contents
संचार साथी पोर्टल क्या है? (Sanchar Saath)
संचार साथी पोर्टल ऐसा पोर्टल है जहां पर आप अपने चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर सकते है। साथ ही Sanchar Saath की मदद से आप अपने मोबाइल को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
अभी ज्यादातर मोबाइल चोरी होने के बाद उन डिवाइस का IMEI नंबर बदल दिया जाता है, जिसके कारण मोबाइल ट्रैक या ब्लॉक नहीं हो पाता था। अब इस पोर्टल IMEI नंबर बदलने के बाद भी डिवाइस को ट्रैक और ब्लॉक कर सकते हैं।
संचार साथी पोर्टल की जानकारी (About Sanchar Saath)
सेवा का नाम | Sanchar Saath Portal |
किसने बनाया | DEPARTMENT OF TELECOMMUNICATIONS |
वेबसाइट | sancharsaathi.gov.in |
कार्य | चोरी हुआ फ़ोन ब्लॉक/अनब्लॉक |
हेल्पलाइन नंबर | 14422 |
पंजीकरण साल | 2023 |
चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक या ट्रैक कैसे करें?
अपने चोरी हुए या गुमे हुए मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1- सबसे पहले CEIR की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ceir.gov.in/ या https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाएँ।
Step 2- अब आपको Block Stolen/Lost Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step 3- अब यहाँ पर आपको पूछी हुई जानकारी जैसे की डिवाइस इनफार्मेशन, मोबाइल ओनर पर्सनल इनफार्मेशन को भरना है।
Step 4- जो जानकारी भरनी है उसके बारे में जाने
डिवाइस इनफार्मेशन-
- मोबाइल नंबर
- IMEI नंबर
- डिवाइस ब्रांड
- डिवाइस मॉडल
- मोबाइल परचेस इनवॉइस
लॉस्ट इनफार्मेशन-
- डिवाइस गुम/चोरी की जगह का नाम
- डिवाइस गुम/चोरी डेट
- स्टेट, जिला, पुलिस स्टेशन
- पुलिस कम्प्लेन नंबर
- पुलिस कम्प्लेन कॉपी
ओनर पर्सनल इनफार्मेशन-
- ओनर का नाम
- ओनर का एड्रेस
- ID प्रूफ की कॉपी अपलोड करें
- Email आईडी
- मोबाइल नंबर
Step 5- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सेल्फ डिक्लेरेशन चेकबॉक्स में टिक करना है, और फिर सबमिट बटन में क्लिक करना है।
Step 6- अब आपको आपके एप्लीकेशन रिक्वेस्ट की एक ID दिखाई देगी, जिसे कही सेव कर लें। इस ID की मदद से आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप Sanchar Saath की मदद से अपने फ़ोन को ब्लॉक कर सकते हैं, और साथ ही मोबाइल मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। जोकि आपके लिए एक बहुत अच्छी बात है।
FAQ
Q. मोबाइल का आईएमइआई (IMEI ) नंबर कैसे निकाले?
Ans: मोबाइल का आईएमइआई नंबर निकालने के लिए अपने मोबले में *#06# ये नंबर डायल करे, और आपको आपके मोबाइल का IMEI नंबर दिख जाएगा।
Q. ब्लॉक फ़ोन को अनब्लॉक कैसे करें?
Ans: ब्लॉक फ़ोन को अनब्लॉक करवाने के लिए आपको इस फॉर्म को भरना है, जिसके बाद आपका फ़ोन अनब्लॉक हो जाएगा।
तो दोस्तों आज आपने जाना की आप अपने चोरी हुए मोबाइल को कैसे बंद करवा सकते हैं। आअज हमने आपको Sanchar saath पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी, जिससे आपको आपके चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने में मदद मिलेगी।
हम आसा करते हैं की, या पोस्ट आपको पसंद आई होगी, और आपको इससे बहुत अच्छी चीज़ें सीखने को मिली होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो और अपने काम आई होम तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Read More
- Internet Speed कैसे चेक करें?
- मोबाइल को गर्म होने से बचाएं।